दुनिया-जगत

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की

नई दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश यूक्रेन और इजराइल में संघर्ष के समय तेजी से तनावपूर्ण संबंधों को स्थिर करने की संभावना तलाश रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने ‘‘इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। बीजिंग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे या नहीं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

 

 

और भी

इटली हमास को मानता है आतंकवादी संगठन : ताजानी

रोम: इटली के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि रोम फिलिस्तीनी आंदोलन हमास को एक आतंकवादी संगठन मानता है, और वह तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हालिया बयान के बाद उसके राजदूत को बुलाने के अनुरोध का अध्ययन करने का इरादा रखता है।

श्री एर्दोगन ने कहा कि हमास फिलिस्तीनी लोगों की आजादी के लिए लड़ रहा है। इटली के परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी ने श्री एर्दोगन के बयान को घृणित बताया। उन्होंने कहा कि वह श्री ताजानी को आधिकारिक विरोध भेजने और तुर्की के राजदूत को तलब करना चाहते हैं।

श्री ताजानी ने कहा,  मैं साल्विनी के अनुरोध को सुनूंगा, मैं यह समझने के लिए उनसे बात करूंगा कि उनके प्रस्ताव क्या हैं, लेकिन एक बात निश्चित है इटली के लिए, हमास एक आतंकवादी संगठन है।

 
और भी

चीन ने शेनझोउ-17 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया

जिउक्वान: चीन ने शेनझोउ-17 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान गुरुवार को प्रक्षेपित किया। इसमें सवार तीन अंतरिक्ष यात्रियों को एक अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पर लगभग छह महीने तक कक्षा में रहने के लिए भेजा गया।

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार, लॉन्ग मार्च-2एफ वाहक रॉकेट के ऊपर अंतरिक्ष यान, उत्तर पश्चिम चीन में जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया। सीएमएसए के उप निदेशक लिन ज़िकियांग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यान में तांग होंगबो, तांग शेंगजी और जियांग शिनलिन अंतरिक्ष यात्री हैं।

वे विभिन्न कक्षा में अंतरिक्ष विज्ञान और अनुप्रयोग पेलोड परीक्षण तथा प्रयोग करेंगे। श्री लिन ने कहा कि तीनों यात्री अतिरिक्त वाहन संबंधी गतिविधियां करेंगे, अतिरिक्त वाहन पेलोड स्थापित करेंगे और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव और अन्य कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि शेनझोउ-17 अंतरिक्ष यात्री पहली बार अतिरिक्त वाहन प्रायोगिक रखरखाव करेंगे, जो एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।

अंतरिक्ष में कचरा बढ़ने के साथ, दीर्घकालिक परिचालन अंतरिक्ष यान पर उनका प्रभाव अपरिहार्य है। श्री लिन ने कहा, प्रारंभिक निरीक्षण के माध्यम से, हमने पाया है कि अंतरिक्ष स्टेशन के सौर पंख कई बार छोटे अंतरिक्ष कणों से टकराए थे, जिससे मामूली क्षति हुई थी।

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के कामकाज और प्रदर्शन का आकलन करना भी जारी रखेंगे और अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन तथा प्रबंधन कार्यों को करने में जमीनी समर्थन केंद्रों के समन्वय एवं अनुकूलता का परीक्षण करेंगे, ताकि अंतरिक्ष स्टेशन की परिचालन दक्षता और दोष सुधार क्षमता को और बढ़ाया जा सके।

 

 

और भी

गाजा पर जल्द करेंगे जमीनी हमला: नेतन्याहू

दिल्ली: इजराइल और हमास में संघर्ष जारी है। इजराइल गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है। हालांकि इन हमलों में आम नागरिकों की भी मौत हो रही है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि गाजा पट्टी पर जल्द ही जमीनी आक्रमण किया जाएगा। दरअसल, गाजा पट्टी की सीमा पर 3 लाख सैनिकों और टैंकरों के साथ इजराइली सेना डटी हुई है और वह आक्रमण के आदेश का इंतजार कर रही है।


इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जिस तरह 7 अक्टूबर को हमास ने कायराना हमला किया था उसके बाद 'इजराइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं।' नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।’ उन्होंने बुधवार शाम को राष्ट्र को दिए संबोधन में कहा कि युद्ध के दो मुख्य लक्ष्य ‘हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट कर उसका खात्मा करना और हमारे बंधकों को घर वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाना है।’

हमास के सदस्यों की मौत करीब: नेतन्याहू
राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘इजराइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर- हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।’ उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री याओव गैलेंट, मंत्री बेनी गैंट्ज, सुरक्षा मंत्रिमंडल, चीफ ऑफ स्टाफ तथा सुरक्षा संगठनों के प्रमुखों के साथ ‘हम जीत मिलने तक युद्ध के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और राजनीतिक नफा-नुकसान के बारे में सोचे बगैर काम कर रहे हैं।’

'देश को बचाना और जीत हासिल करना हमारा अंतिम लक्ष्य'
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ‘‘देश को बचाना, जीत हासिल करना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम हमास पर कहर बरपा रहे हैं और हम हजारों आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं तथा यह तो बस शुरुआत है।’ गाजा में निकट भविष्य में जमीनी आक्रमण की अटकलों के बारे में नेतन्याहू ने कहा कि यह जल्द होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि कब, कैसे, कितने। यह इसलिए ताकि हम अपने सैनिकों की जिंदगी बचा सकें।’

गाजा में जमीनी हमले के लिए 4 लाख सैनिकों की तैनाती की योजना
इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले के बाद से गाजा में जमीनी अभियान के लिए 4 लाख सैनिकों को तैनात करने की योजना बनाई है। नेतन्याहू ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा, ‘जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों, अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे।’ उन्होंने गाजा के नागरिकों से दक्षिणी गाजा में जाने की अपील दोहराई।

करीब 7 लाख नागरिक उत्तरी गाजा से पलायन कर चुके हैं दक्षिण की ओर
 ऐसी जानकारी है कि गाजा के करीब 6 से 7 लाख नागरिक उत्तरी हिस्से से दक्षिणी हिस्से में जा चुके हैं। कुछ गाजा वासी पिछले दो-तीन दिन में उत्तरी हिस्से में अपने घरों में लौट रहे हैं जिससे जमीनी आक्रमण में देरी हो रही है। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने कहा कि सेना ने जमीनी आक्रमण के लिए अपनी स्थिति में ‘सुधार’ करने के वास्ते गाजा पट्टी में हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

 

 

और भी

अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत

लेविस्टन: अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां के लेविस्टन, मेन में गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी गई है। आरोपी का तस्वीर भी जारी की गई है। लेविस्टन अमेरिका के एंड्रोस्कोगिन काउंटी में स्थित है। यह पोर्टलैंड के उत्तर में लगभग 35 मील (56 किमी) दूर स्थित सबसे बड़ा शहर है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी लेविस्टन, मेन गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। शूटर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है। कार्ड ने सेना में हवलदार के रूप में 20+ वर्षों तक सेवा की है। वह 4 अप्रैल 1983 को पैदा हुआ था। रॉबर्ट कार्ड ने अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की है। फायरिंग के कारणों का पता नहीं है।पुलिस इसे सोची-समझी साजिश मानकर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि गोलीबारी के लिए पहले रेकी की गई। जिन लोगों की हत्या की गई है, उनका प्रोफाइल भी जांच जा रहा है।

और भी

पाकिस्तान ने आजादी की लड़ाई की आड़ में किया आतंकवाद का बचाव

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने कश्‍मीर और फिलिस्‍तीन को एक तराजू पर रखते हुये आतंकवाद का बचाव किया और कहा कि जब विदेशी कब्जे में रहने वाले लोग इसका सहारा लेते हैं तो यह वैध होता है। भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में टिप्पणियों को अवमानना बताते हुये खारिज कर दिया।

भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर. रवींद्र ने कहा: एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेशों का जिक्र करते हुए आदतन प्रकृति की टिप्पणी की गई थी जो मेरे देश के अभिन्न अंग हैं। मैं इन टिप्‍पणियों को अवमानना की मानूंगा और समय को देखते हुये प्रतिक्रिया देकर उनका महिमा मंडन नहीं करूंगा।

विषय चाहे जो भी हो, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाता है, हालांकि उस पर कोई ध्यान नहीं देता। इस्लामाबाद के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है, अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत, आत्मनिर्णय और राष्ट्रीय मुक्ति के लिए विदेशी कब्जे में रहने वाले लोगों का संघर्ष वैध है और इसकी बराबरी आतंकवाद से नहीं की जा सकती।

उन्होंने अमेरिका और उन दूसरे देशों पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष किया, जिन्होंने ''आतंकवाद'' के खिलाफ एक मजबूत सार्वभौमिक रुख अपनाया है, और भारत पर पाकिस्‍तानी आतंकवादियों के हमले या इजरायल पर चौतरफा आतंकवादी हमलों की स्थिति में उनका साथ दिया है।

अहमद ने कहा, इस परिषद में कुछ लोगों ने अपने सहयोगियों को सुरक्षा की पेशकश की है जो फिलिस्तीन और कश्मीर में कब्जे वाले लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 26/11 के मुंबई हमले का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का नाम लिया था, जबकि परिषद और महासभा ने बार-बार पुष्टि की है कि आतंकवाद के सभी कार्य गैरकानूनी हैं और अनुचित हैं।

और भी

युद्ध में गाजा के करीब दो हजार बच्चे मारे गए

 गाजा: इजरायल-फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से गाजा पट्टी में कम से कम 2,000 बच्चे मारे गए हैं। मानवीय संगठन सेव द चिल्ड्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संगठन ने एक बयान में कहा, पिछले 17 दिनों में गाजा में कम से कम 2,000 बच्चे मारे गए हैं, लगातार हवाई हमलों के कारण गाजा पट्टी में हजारों इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं। बयान में कहा गया है कि वेस्ट बैंक में भी 27 बच्चे मारे गए।

सेव द चिल्ड्रन्स के फ़िलिस्तीन के निदेशक जेसन ली ने कहा, हम सभी पक्षों से बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इन प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान करते हैं। बच्चों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। 

और भी

कांगो नदी में नाव में लगी भीषण आग, 16 की मौत

दिल्ली: अफ्रीका की कांगो नदी में एक नाव में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा सोमवार शाम हुआ। इस भीषण हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। जानकारी के अनुसार प्रांतीय डिप्टी पपी एपियाना ने बताया कि नौका ईंधन लेकर जायरे की राजधानी किन्शासा के पूर्वी हिस्से से मबांडाका शहर की ओर जा रही थी।


हादसे से 11 लोगों को सुरक्षित बचाया
उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। एपियाना के मुताबिक, हादसे के बाद कम से कम 11 लोगों को बचाया गया और फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कुछ और लोग लापता हैं या नहीं। इससे  पहले कांगो नदी में एक नाव पलट गई थी, जिससे उसमें सवार कम से कम 40 लोग मारे गए थे।

कांगो में पलट गई थी नाव, 40 लोगों की हो गई थी मौत
कांगो में पिछले दिनों नाव पलटने के हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी। बचाव दल लापता लोगों की तलाशी में जुटा रहा था। यह नाव मबांदाका शहर के पास डूबी थी। उप प्रांतीय गवर्नर टेलर नगनजी के अनुसार, इक्वेटर प्रांत के मबांदाका शहर में शुक्रवार देर रात एक नाव पलट गई। यह नाव यात्रियों को कांगो नदी से सटे बोलोम्बा शहर ले जा रही थी। इस नाव पर 300 से अधिक लोग सवार थे।

नाव से रात में यात्रा करने पर सरकार ने लगाया है प्रतिबंध
इक्वेटर प्रांत के प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री डिडियर मबुला ने कहा कि 189 लोगों को रेस्क्यू किया गया। डिडियर मबुला ने कहा कि अक्सर नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो जाते हैं जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं घटती है। देश के उत्तर-पश्चिम में अधिकांश आबादी अच्छी सड़कों की कमी और कम खर्चीली होने की वजह से नाव से यात्रा करना पसंद करते हैं। कांगो सरकार ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए पूरे देश में रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, हालांकि कई लोग इस निर्देश की अवहेलना कर रहे हैं।

और भी

यात्री ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, 12 यात्रियों की मौत...

ढाका/नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी के पास दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई है। इस दौरान एक दर्जन लोगों की मौत होने की खबर है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को किशोरगंज के भैरब उपजिला में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के पीछे से टक्कर हो जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद एगरोसिंधुर गोधुली ट्रेन के दो पिछले डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं। कई घायल लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे से आवाज लगा रहे हैं। भैरब स्टेशन मास्टर यूसुफ ने कहा कि घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। घटना में जान गंवाने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। ढाका से चटगांव, सिलहट और किशोरगंज तक रेल संपर्क बाधित हुआ है।

 

 

और भी

इजराइल-हमास युद्ध के दौरान संघर्ष बढ़ने या अमेरिकी सेना को निशाना बनाने की स्थिति से निपटने को तैयार : ब्लिंकन

हमास: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि उनके देश को आशंका है कि ईरान की परोक्ष भागीदारी की वजह से इजराइल-हमास युद्ध तेज होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अमेरिकी सैन्य कर्मियों या सशस्त्र बल को निशाना बनाकर कोई कार्रवाई की जाती है तो बाइडन प्रशासन उसका जवाब देने के लिए तैयार है। ब्लिंकन ने कहा, हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। हम नहीं चाहते कि हमारी सेनाएं या हमारे कर्मी गोलीबारी की चपेट में आएं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम इसके लिए तैयार हैं।

ब्लिंकन की यह चेतावनी, सात अक्टूबर को हमास द्वारा दक्षिणी इज़राइल पर आम लोगों को निशाना बनाए जाने के बाद इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद आई है।

अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे आशंका है कि ‘‘ईरान की ओर से लड़ाके हमारी सेनाओं, हमारे कर्मियों को निशाना बनाकर तनाव बढ़ाएंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि हम अपने लोगों की प्रभावी ढंग से रक्षा कर सकें और जरूरत पड़ने पर निर्णायक जवाब दे सकें।

 

 

और भी

अमेरिका में मुक्का मारे जाने से बुजुर्ग सिख की मौत

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर में एक कार दुर्घटना के बाद 30 वर्षीय एक शख्‍स द्वारा बार-बार मुक्का मारे जाने से एक बुजुर्ग सिख की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है। 66 वर्षीय जसमेर सिंह को गंभीर हालत में क्वींस के जमैका हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां 19 अक्टूबर को उन पर हमले के एक दिन बाद मस्तिष्क की चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गई। न्यूयॉर्क स्थित डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन को 20 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि सिंह और ऑगस्टिन की कारें 19 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे केव गार्डन में हिलसाइड एवेन्यू के पास वैन विक एक्सप्रेसवे पर टकरा गईं थीं। अभियोजकों ने गवाहों के हवाले से कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को “कोई पुलिस नहीं, कोई पुलिस नहीं” कहते हुए सुना, जब सिंह 911 पर कॉल करने गए और उन्होंने उसे सिंह के हाथों से फोन छीनते हुए देखा। डेली न्यूज ने कहा कि सिंह कार से बाहर निकले और अपना फोन वापस पाने की कोशिश में ऑगस्टिन का पीछा किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब सिंह अपना फोन वापस लेने के बाद अपनी कार की ओर वापस जा रहे थे, तो ऑगस्टिन ने उनके सिर और चेहरे पर तीन बार मुक्का मारा। सिंह जमीन पर गिर गए और उनके सिर पर चोट लगी, जबकि ऑगस्टिन वापस अपनी फोर्ड मस्टैंग में बैठा और चला गया। पुलिस ने ऑगस्टिन को दुर्घटनास्थल से लगभग दो मील दूर गिरफ्तार किया और पाया कि उसका लाइसेंस निलंबित था और उसकी अलबामा लाइसेंस प्लेट उसके न्यूयॉर्क पंजीकरण से मेल नहीं खाती थी।

21 अक्टूबर को क्वींस में एक अभियोग के बाद, ऑगस्टिन को बिना जमानत के हिरासत में रखा गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) हेट क्राइम टास्क फोर्स अभी तक इस घटना की जांच नहीं कर रही है, जिसके बारे में उनका मानना है कि यह एक कार दुर्घटना के कारण हुई थी। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने रविवार को कहा कि वह घटना के बाद समुदाय की जरूरतों पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह सिख नेताओं से मुलाकात करेंगे।

एडम्स ने एक्स पर लिखा,”जसमेर सिंह अपने शहर से प्यार करते थे। सभी न्यूयॉर्कवासियों की ओर से, मैं चाहता हूं कि हमारा सिख समुदाय यह जाने कि आपके पास हमारी संवेदनाओं से कहीं अधिक है। आपने पवित्र प्रतिज्ञा की है कि हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं, जिसने इसे जन्म दिया है।”

उन्होंने कहा, “हमारी टीम इस चुनौतीपूर्ण क्षण में समुदाय की जरूरतों पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह सिख नेताओं से मुलाकात करेगी।” यह घटना न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) की बस में 19 वर्षीय मणि संधू को मुक्का मारने और उसकी पगड़ी उतारने की कोशिश के कुछ दिनों बाद हुई है।

और भी

हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को छोड़ा

काहिरा: फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने दो बंधकों को रिहा किया है। ये दोनों अमेरिकी मां-बेटी हैं। अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के इवांस्टन की रहने वाली मां-बेटी के पास इस्राइल की भी नागरिकता है। हमास की सैन्य इकाई अल-कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक बयान में कहा कि कतर की मध्यस्थता के बाद मानवीय आधार पर दोनों को रिहा किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि बंधकों को रिहा कर अमेरिकी लोगों और दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके फासीवादी प्रशासन द्वारा किए गए दावे झूठे और निराधार हैं।

इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मां-बेटी जूडिथ ताई रानन और नताली शोशना रानन को हमास की तरफ से छोड़े जाने की पुष्टि की है। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि इन्हें इस्राइल में एक सैन्य ठिकाने पर ले जाया गया है जहां उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं। वहीं, अन्य बंधकों के परिजनों ने खुशी जताते हुए शेष बंधकों को भी रिहा करने की अपील की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास द्वारा रिहा की गईं मां-बेटी से फोन पर बात की और मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रपति बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने अभी-अभी हमास द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद रिहा की गईं दो अमेरिकी नागरिकों से बात की। मैंने उन्हें बताया कि अमेरिकी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

 

 

और भी

हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत : ऋषि सुनक

तेल अवीव: बीते सात अक्तूबर को गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। तब से इस्राइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ जारी संघर्ष 'संपूर्ण सभ्य दुनिया की लड़ाई; है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह दुनिया का सबसे बुरा समय है। येरुशलम में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ बैठक के बाद एक साझा बयान में इस्राइली पीएम ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है। यह हमारा सबसे काला दौर  है, यह दुनिया का सबसे बुरा समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है। 

इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटिश पीएम गुरुवार को इजराइल पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को सुनक ने येरुशलम स्थित अपने कार्यालय में नेतन्याहू के साथ एक निजी बैठक की। वहीं ऋषि सुनक ने गुरुवार को इस्राइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की। हर्जोग ने कहा कि ऐसे कठिन दौर में हमने स्पष्ट देखा कि इस्राइल के सच्चे दोस्त कौन हैं।

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा कि ऐसी भयानक परिस्थितियों में इस्राइल का दौरा करने का मुझे दुख हैं। मैं ब्रिटिश लोगों की गहरी संवेदना साझा करना चाहता हूं। हम इस्राइल के अधिकारों का खुलकर समर्थन करते हैं। हम यह भी जानते हैं कि फलस्तीन लोग भी हमास के पीड़ित हैं। सुनक ने कहा कि उन्हें ऐसी भयानक परिस्थितियो  में इज़राइल का दौरा करने का दुख है।

और भी

वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविर में झड़प, 12 फिलिस्तीनियों, एक इजरायली अधिकारी की मौत

रामल्लाह: वेस्ट बैंक के शहर तुल्कार्म के पूर्व में एक शरणार्थी शिविर में गुरुवार को हुई झड़प में कम से कम 12 फिलिस्तीनी और एक इजरायली अधिकारी की मौत हो गई।

फिलिस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उधर, फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नूर शम्स शरणार्थी शिविर में हुए हमले में 12 फ़िलिस्तीनी मारे गए। इनमें से सात लोगों की मौत शहर के तुल्कर्म सरकारी अस्पताल इलाज के दौरान हुयी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झड़पें तब हुईं, जब इजरायली सेना वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी संदिग्धों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी अभियान चला रही थी। अस्पताल के निदेशक अमीन खादर ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि 12 फिलिस्तीनियों में से पांच पीड़ितों को अभी भी एक मस्जिद में रखा जा रहा है।

उधर, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि इजरायली सेना ने एम्बुलेंस कर्मचारियों को शिविर में घायल लोगों तक पहुंचने से रोक दिया।वहीं, स्थानीय फिलिस्तीनी सूत्रों ने कहा, इजरायली सेना ने एक ड्रोन लॉन्च किया और उसे उड़ा दिया, जिससे कई मौतें और कई लोग घोयल हो गए।

इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शिविर में झड़प के दौरान एक घर में बने विस्फोटक उपकरण के फटने से एक इजरायली पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि तलाशी अभियान में 150 से अधिक फिलिस्तीनियों को निशाना बनाया गया।

और भी

गाज़ा के हॉस्पिटल पर एयरस्ट्राइक, 500 लोगों की मौत का दावा

दिल्ली: हमास के कब्जे वाले गाजा सिटी के एक हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से कम से कम 500 लोगों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है। इस हमले में कई की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। हमास ने दावा किया किया कि इजरायल ने एयर स्ट्राइक में हॉस्पिटल को निशाना बनाया है।  इजरायली सेना का कहना है कि उसने किसी हॉस्पिटल को निशाना बनाकर बमबारी नहीं की है। बता दें कि यह हमला मध्य गाज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुआ है।

एयरस्ट्राइक में 500 लोगों की मौत-हमास
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में गाजा सिटी अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए और घायल हुए।

इस्लामिक जिहाद के रॉकेट हॉस्पिटल पर गिरे-इजरायली सेना
इजरायल ने इस हमले के लिए इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी उसी वक्त गाजा की ओर से फायर किए गए रॉकेट ही अल-अहली हॉस्पिटल के पास से गुजर रहे थे। इजरायल की ओर से हॉस्पिटल पर कोई अटैक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि खुफिया स्रोतों से पता चला है कि  इस्लामिक जिहाद की ओर से यह रॉकेट दागे गए जो कि अस्पताल पर जा गिरे और इसमें निर्दोष लोगों की मौत हो गई।

इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा स्थित आतंकी संगठन नियमित तौर पर इजरायल की ओर रॉकेट दाग रहे हैं, इनमें से करीब 450 रॉकेट तो उन्हीं के इलाके में गिरे। इनमें से कई रॉकेट गाज़ा के रिहायशी इलाके में जाकर गिरे जिससे जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है।

इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार-नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस गाज़ा हॉस्पिटल पर हुए हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी।

उधर,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं। वे दोपहर में इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचेंगे। तेल अवीव में बाइडेन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करेंगे।

फिलस्तीन राष्ट्रपति अब्बास ने बाइडेन के साथ निर्धारित बैठक रद्द की
फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि गाजा के हॉस्पिटल पर हमले के विरोध में अब्बास ने यह फैसला किया है। अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में आज प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था। इस बैठक में उन्हें बाइडेन के साथ इजराइल-हमास युद्ध के ताजा हालात पर चर्चा करनी थी। हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

और भी

नए पोल में भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली, बाइडेन से चार अंकों से आगे

न्यूयॉर्क: एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, यदि 2024 का चुनाव अभी होता है तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों निक्की हेली और रॉन डेसेंटिस से हार जाएंगे और अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप से मामूली अंतर से आगे रहेंगे।

सर्वे के मुताबिक इडेन ने ट्रम्प (49 प्रतिशत से 48 प्रतिशत) पर एक अंक की बढ़त ले ली, जबकि हेली से चार अंक (49 प्रतिशत से 45 प्रतिशत) और डेसेंटिस से दो अंकों से पीछे रह गए।

इस सप्ताह जारी, 6-9 अक्टूबर के बीच किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि भारतीय-अमेरिकी पूर्व दक्षिण कैरोलिना गवर्नर ने सितंबर के बाद से सबसे बड़ा लाभ हासिल किया। 10 प्रतिशत समर्थन के साथ उनकी संख्या दोगुनी हो गई है।

हेली ने डेमोक्रेट्स के बीच सबसे अधिक संख्या में दलबदल कराया (9 प्रतिशत ने उनका समर्थन किया), जबकि ट्रम्प को सबसे कम (5 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने उनका समर्थन किया)।

2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो चुके पूर्व कांग्रेसी विल हर्ड ने फोर्ब्स को बताया, उनके पास गति है, उनके पास अनुभव है, और वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जो सर्वे में बाइडेन को लगातार हरा रही हैं।

पिछले महीने सीएनएन पोल से पता चला था कि हेली एकमात्र रिपब्लिकन हैं, जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को हरा सकती हैं।रिपोर्ट में कहा गया है, दोनों के बीच एक काल्पनिक मैच में बाइडेन के 43 प्रतिशत के मुकाबले 49 प्रतिशत के साथ हेली बाइडेन पर बढ़त बनाने वाली एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं।

फॉक्स न्यूज सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि कई कानूनी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपनी बढ़त बनाए रखी।

77 वर्षीय ट्रम्‍प को रिपब्लिकन प्राथमिक मतदाताओं के बीच 59 प्रतिशत समर्थन मिला, और मार्च के बाद से वह 50 प्रतिशत से ऊपर रहे हैं और सितंबर में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत तक पहुंच गए।

अगस्त के अंत में अपनी पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस के ठीक बाद, हेली ने कहा था कि ट्रम्प 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे।

 

 

और भी

इजराइल के करीब पहुंच रहे अमेरिकी युद्धपोत

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि पेंटागन एक विमानवाहक पोत, युद्धपोत और जेट को पूर्वी भूमध्य सागर में ले जा रहा है और यहूदी राज्य पर हमास के हमले के मद्देनजर इजरायल को अतिरिक्त उपकरण और गोला-बारूद भी देगा।

रविवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में, ऑस्टिन ने कहा: "मैंने अभी इजरायल के रक्षा मंत्री (योव) गैलेंट से बात की और इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार के लिए अमेरिका के अटूट समर्थन की उन्‍होंने बात कही।

एक बयान में, पेंटागन ने कहा कि ऑस्टिन के निर्देश के तहत, रक्षा विभाग अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन-78), टिकोनडेरोगा-क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (सीजी60) और आर्ले-बर्क श्रेणी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) को इजरायल के निकट पूर्वी भूमध्य सागर में ले जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सचिव ने अलग से यह भी कहा कि पेंटागन ने  क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना के एफ-35, एफ-15, एफ-16 और ए-10 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन को बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार आईडीएफ को युद्ध सामग्री सहित अतिरिक्त उपकरण और संसाधन तेजी से उपलब्ध कराएगी।

ऑस्टिन ने कहा, इजराइल को अमेरिकी सुरक्षा सहायता का पहला दौर रविवार को शुरू होगा और आने वाले दिनों में पहुंचेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इज़राइल पर अपना हमला शुरू करने के बाद से, यहूदी राज्य में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 400 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।

इस बीच सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बचाव दल के अनुसार, पीड़ितों में कम से कम 260 लोग शामिल हैं जिनके शव इजरायली संगीत समारोह स्थल पर पाए गए थे। हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल-गाजा सीमा के पास कार्यक्रम के दौरान भाग रहे लोगों पर गोली चलाई और अन्य को बंधक बना लिया।

अमेरिका ने दावा किया है कि इजरायली नागरिकों के अलावा कम से कम 7 अमेरिकी मारे गए हैं, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमले में दो यूक्रेनियन की भी जान चली गई है।

माना जाता है कि मृतकों में मैक्सिकन और ब्राज़ीलियाई नागरिक भी शामिल हैं। अपने नवीनतम अपडेट में, आतंकवादी समूह ने दावा किया कि उसने वर्तमान में गाजा में 100 से अधिक इजरायली बंधकों को बंधक बना रखा है, जिनमें उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

हमास के एक प्रवक्ता ने रविवार देर रात कहा कि उनकी सेनाएं अभी भी मौजूद हैं और गाजा के ठीक उत्तर में दक्षिणी इज़राइल के मावकीम में अभियान चला रही हैं। समूह ने यह भी कहा कि उसने गाजा सीमा के करीब दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन पर 100 रॉकेटों के साथ एक बड़ा मिसाइल हमला किया था।

विवरण दिए बिना, इज़राइली सेना के एक अधिकारी ने कहा: हम अभी भी दक्षिण में लड़ रहे हैं। ताजा संघर्ष छिड़ते ही कई एयरलाइनों ने इजराइल से आने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं।

और भी

बस पलटने से 17 लोगों की मौत, 23 घायल

मेक्सिको: दक्षिणी मेक्सिको में एक राजमार्ग पर प्रवासियों, जिनमें ज्यादातर वेनेजुएला के लोग थे, को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओक्साका राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वय ने शुक्रवार को कहा कि दुर्घटना ओक्साका और पड़ोसी राज्य प्यूब्ला को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई।

प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि कम से कम 17 लोग मारे गए और लगभग 25 अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा समन्वय ने कहा कि अधिकारियों ने दोनों दिशाओं में सड़क को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यात्री बस 55 प्रवासियों को ले जा रही थी। ओक्साका के गवर्नर सॉलोमन जारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हमें दुर्घटना पर गहरा अफसोस है। हमारे सरकारी कर्मी प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

और भी