खेल

वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदा

  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुक़ाबला रविवार को अमेरिका के फ्लॉरिडा में खेला गया। इस अहम मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। इसके साथ ही पांड्या ने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं वेस्‍टइंडीज की टीम में मैकॉय की जगह अल्‍जारी जोसेफ के रूप में एक महत्‍वपूर्ण बदलाव किया गया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज के सामने 166 रन का लक्ष्‍य रखा। इसके जवाब में विंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारतीय टीम कोई पांच मैचों की टी20 सीरीज हारी है।

 

 
भारत के 166 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। विंडीज का पहला विकेट 12 के स्‍कोर पर गिरा। काइल मेयर्स 5 गेंदों में 10 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। फिर ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के शानदार खेल की बदौलत विंडीज ने पावर प्‍ले में 61 रन बनाए। इसके बाद ब्रैंडन किंग (54) और निकोलस पूरन (46) ने शानदार पारी खेलते हुए वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 12.3 ओवर में 117 रन पर पहुंचा दिया। लेकिन, इसी बीच फिर से बारिश के चलते काफी देर तक मैच रोकना पड़ा।

 

 

तिलक ने पूरन को बनाया अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का पहला शिकार

बारिश के बाद तिलक वर्मा गेंदबाजी करने आए और 14वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर विंडीज को 119 के स्‍कोर पर पूरन के रूप में दूसरा झटका दिया। निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली। भारत को इसके बाद कोई सफलता नहीं मिल सकी और वेस्‍टइंडीज ने ये मुकाबला 18 ओवर में 171 रन बनाकर जीत लिया। शाई होप 13 गेंदों में 22 रन बनाकर रहे तो ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 85 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच जिता दिया।

 

भारत की बेहद खराब शुरुआत

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतक पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने पहला विकेट महज 6 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिया। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन ने यशस्‍वी जायसवाल (5) को कैच एंड बोल्‍ड किया। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 रन के स्‍कोर पर लगा। शुभमन गिल भी 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में अकील की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

 

तिलक वर्मा 18 गेंद पर 27 बनाकर लौटे पवेलियन

भारत के दोनों ओपनर के जल्‍द ही पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 6 ओवर में भारत का स्‍कोर 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद भारत को तीसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में 66 के स्‍कोर पर लगा। तिलक 18 गेंदों पर दो छक्‍के और 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर गेंदबाज चेज के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद महज 13 बनाकर संजू सैमसन पूरन गेंद पर विकेट के पीछे पकड़े गए।

 

सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक

एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरा छोर सूर्यकुमार यादव ने संभाले रखा। सूर्य ने कप्‍तान पांड्या के साथ भारत को स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया और फिर सूर्य ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सूर्यकुमार यादव 53 तो हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे थे कि कुछ देर बारिश के चलते मैच बाधित हुआ। इसके बाद हार्दिक ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह 14 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। इस तरह 130 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

 

सूर्या ने खेली 61 रन की पारी

भारत के पांच विकेट गिरने के बाद सूर्या का साथ देने अक्षर पटेल मैदान पर आए। वहीं, दूसरे छोर से सूर्या ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी जारी रखी। लेकिन, 61 के स्‍कोर पर वह जेसन होल्‍डर की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए और 140 के स्‍कोर पर भारत का छठवां विकेट भी गिर गया। इसके बाद 149 के स्‍कोर पर शेपर्ड ने 19वें ओवर में भारत को दो झटके दिए। उन्‍होंने पहले अर्शदीप को तो फिर कुलदीप को अपना शिकार बनाया। फिर 20वें ओवर की सेकंड लास्‍ट गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 165 रन बनाए।

 

पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज हारा भारत

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2019-20) - टीम इंडिया ने 5-0 से जीती सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड (2020-21) - टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2022) - सीरीज 2-2 से ड्रॉ

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022) - टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2023) - वेस्‍टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

 

 

और भी

मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में खबरें सच नहीं : विराट कोहली

 पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि वह फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अपने हर पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय हैं।

उसी रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो प्रत्येक पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी फीस लेते हैं, जो लगभग 26.75 करोड़ रुपये है। उनके प्रतिद्वंद्वी मेस्सी, जो दूसरे स्थान पर हैं, प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट पर 2.56 मिलियन अमरीकी डालर कमाते हैं जो कि 21.49 करोड़ है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 से पहले बीसीसीआई द्वारा आराम दिए जाने के कारण कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं।

और भी

भारत ने फिर जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 भारत में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने मलेशिया को 4-3 से हार दिया। इस रोमांचक मुकाबले में एक पल ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये खिताब नहीं जीत पाएगी, लेकिन अंतिम के दो क्वार्टर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ये खिताब जीतने में मदद की। आपको बता दें कि भारत ने अब कुल मिलाकर चार बार इस खिताब को जीत लिया है। टीम इंडिया इस खिताब को सबसे ज्यादा बार हासिल करने वाली टीम बन गई है।

 

और भी

वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट फैंस को लगा ये झटका...

 आईसीसी वनडे विश्‍व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बीसीसीआई ने एकदिवसीय विश्‍व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है।


वहीं वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बीच रायपुर में मैच के मेजबानी को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है।

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्‍ड कप का एक भी मैच रायपुर में नहीं खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट फैंस को झटका
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे थे कि रायपुर को वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है। बतादें कि अक्‍टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले जाएंगे। विश्‍व कप के यह मुकाबले भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे।

हालांकि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के अलावा कई इंटरनेशनल स्‍तर के कई मैच खेले जा चुके हैं।

यहां इसी साल 2023 में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इसी वजह से क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे हैं, रायपुर स्‍टेडियम को भी भारतीय टीम के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है।

रायपुर स्‍टेडियम में विश्‍व कप के मैच के खेले जाने की संभावना कम
हालांकि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्‍व कप 2023 के मैच के खेले जाने की संभावना कम जताई जा रही है।

रायपुर स्‍टेडियम को अभी तक बीसीबीआई को नहीं सौंपने को इसके पीछे की मुख्‍य वजह मान रहे हैं।

दरअसल, जानकारों का कहना है, छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को अभी तक लीज पर नहीं सौंपा है। लिहाजा कहा जा रहा है कि जब तक रायपुर स्‍टेडियम स्‍टेट क्रिकेट संघ को लीज पर नहीं सौंपा जाता है, तब तक मैच को लेकर बीसीसीआई रुचि कम दिखाता है।

अब तक रायपुर स्‍टेडियम में हुए ये मैच
वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आइपीएल, वर्ष 2016 से लगातार रणजी ट्राफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैच व बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नवा रायपुर में किया जा चुका है। इसके अलावा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कई मुकाबले खेले गए हैं।

और भी

भारत व वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच 8 को

दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

विंडीज की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। भारत को यह सीरीज बचाने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर भारत हारता है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज पहली बार हारेगा।

भारत के ओपनर फेल
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर्स टी-20 सीरीज में फीके रहे। गिल और ईशान दोनों टी-20 में शरुआती ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 2 मैच में 33 और शुभमन गिल 2 मैच में 10 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अब करो या मारो मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी अपना जादू नहीं दिखा सके हैं। मिडिल आर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच प्रेशर से भरा होगा। सैमसन अब तक 2 मैच में 19 रन ही बना सके हैं।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव चोटिल हैं। दूसरे टी-20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला था। युजवेंद्र चहल ने 2 मैच में 4 विकेट ले कर शानदार प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर मजबूत
वेस्टइंडीज की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से पहले ही टी-20 के रंग में नजर आ रही है। टीम ने पहले टी-20 आसानी से जीते।

वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर ने पहली 2 जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी टीम को जीत दिलाई। फास्ट बॉलर रोमारियो शेफर्ड ने भी शानदार गेंदबाजी की है।

IPL में कमाल करने वाले काइल मेयर्स अपनी नेशनल टीम के लिए अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए। वनडे सीरीज के बाद उन्होंने पहले दो टी20 में भी 1 और 15 रन बनाए। उन्हें अपना गेम मजबूत करना होगा।

बादल छाए रहेंगे
मौसम सुबह साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर में बादल छाए रहेंगे। बारिश की थोड़ी आशंका है।

पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे टी-20 के दौरान सतह धीमी थी और इसके ऐसे ही बने रहने की आशंका है। पिच स्पिनर्स को टर्न देगी। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय।

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

और भी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर खिताब जीता

बार्सिलोना: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर स्पेनिश हॉकी फेडरेशन की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित तीन देशों का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत लिया। वंदना कटारिया (22'), मोनिका (48') और उदिता (58') ने गोल किये जिससे टीम टूर्नामेंट में अपराजित रही। भारत ने अपने पिछले मैचों में इंग्लैंड के साथ 1-1 और स्पेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला था। टेबल टॉपर्स भारत ने मजबूत शुरुआत की क्योंकि उन्होंने छोटे, सटीक पास के साथ एक अनुशासित संरचना पर काम किया जिससे उन्हें सर्कल में जगह बनाने में मदद मिली।

लेकिन पहले क्वार्टर में एक भारतीय गोल नहीं हो सका। इस बीच, मेजबान टीम ने पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनटों में कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन भारत की कप्तान और गोलकीपर सविता ने पोस्ट की रक्षा करते हुए शानदार बचाव किया, जब 11वें मिनट में स्पेन को पीसी मिला और उन्होंने एक संभावित खतरे को भी टाल दिया। भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत दमदार अंदाज में की। उन्होंने एक मजबूत हमला किया, जिसमें सुशीला को 22वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल का मौका मिला।

उन्होंने सर्कल में तेजी से पास देकर नेहा गोयल की मदद की, लेकिन गोल पर नेहा का शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज़ के पैड से टकराकर उछल गया।इसके बाद लालरेम्सियामी ने रिबाउंड उठाया और उसे गोलकीपर के पास पहुंचा दिया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह नेट में पहुंचे, वंदना ने इसे गोल रेखा से आगे बढ़ाने के लिए हल्का सा स्पर्श किया।भारत ने 48वें मिनट में बढ़त 2-0 कर दी जब उन्होंने पीसी हासिल करने के लिए मिलकर काम किया। शॉट लेते हुए, मोनिका गेंद को मारिया रुइज़ के पास भेजने के लिए निशाने पर थी, जिन्होंने स्पेनिश गोल पोस्ट में पेरेज़ की जगह ली थी।

2-0 की आरामदायक बढ़त के साथ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा था। टीम ने बचाव किया, अनुभवी दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशीला चानू ने स्पेनिश हमले को रोके रखा, जबकि फॉरवर्ड ने तीसरे गोल के लिए जोर लगाया।मौका 58वें मिनट में आया जब आत्मविश्वास से भरी उदिता ने स्कोर करने के लिए अच्छे ड्रिब्लिंग कौशल के साथ धैर्य दिखाया और इस तरह भारत का अभियान 3-0 की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ।

और भी

ऑलराउंडर मोईन अली की फिटनेस पर इंग्लैंड चिंतित

लंदन: एशेज 2023 सीरीज में 1-2 से पिछड़ने और पांचवें और अंतिम टेस्ट में अपनी पहली पारी में 283 रन पर आउट होने के बाद, इंग्लैंड शेष भाग के लिए ऑलराउंडर मोईन अली की उपलब्धता पर चिंता में है। मैच में इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर मोइन गुरुवार शाम को द ओवल में इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटों के बीच दौड़ते समय चोटिल हो गए और पहले दिन अंतिम सत्र में मैदान पर नहीं उतरे।

ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 61/1 से आगे खेलना शुरू करेगा और बड़ी बढ़त लेने की उम्मीद करेगा जबकि इंग्लैंड मोईन अली से अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्हें परेशान करने की उम्मीद कर रहा होगा। ओवल का विकेट टर्निंग के लिए प्रसिद्ध है और ऑस्ट्रेलिया मैच में आखिरी में बल्लेबाजी करेगा, मोईन की स्पिन गेंदबाजी एक बड़ा कारक हो सकती है।

इस प्रकार, इंग्लैंड का मेडिकल स्टाफ चोट की निगरानी करना जारी रखेगा, क्योंकि मोईन को समस्या के बाद किसी भी ताकत के साथ दौड़ने में स्पष्ट रूप से संघर्ष करना पड़ रहा था। एक रन के दौरान लंगड़ाने के बाद मैदान पर उपचार लेने के बाद, मोईन, जो विशेष रूप से इस एशेज श्रृंखला के लिए रिटायरमेंट से लौटने के बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं, ने रिटायर हर्ट होने के बजाय ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉन्ग हैंडल लेने का विकल्प चुना और अगली नौ गेंदों में 23 रन बनाए।

 

 

और भी

फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया ने लगाई छलांग, फिर भी एशियन गेम्स के लिए लगी रोक

 दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यहीं कारण है कि गुरुवार को जारी हुई नई फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया ने टॉप 100 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

भारतीय टीम ने इस वक्त 99वें रैंक पर है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में टॉप 100 के अंदर स्थान पाया था। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो पिछले पांच सालों में टीम इंडिया की ये सबसे बेस्ट रैंकिंग है।

हाल ही खेले गए कई बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें यह मुकाम मिल सका है। लेकिन भारत द्वारा इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें एशियन गेम्स के लिए नहीं भेजा जा रहा है।

टीम इंडिया को नहीं मिला Asian Games का टिकट
एशियन गेम्स इस साल चीन में खेला जाना है। भारत इस मेगा इवेंट का हिस्सा है। भारत के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। एशियन गेम्स में एथलेटिक, क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई बड़े खेलों का आयोजन किया जाएगा, लेकिन अपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि भारत की तरफ से फुटबॉल टीम इस साल एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेगी। दरअसल सरकार की नीतियों के कारण भारतीय फुटबॉल टीम के लिए एशियन गेम्स के दरवाजे बंद हैं। सरकार ने इन खेलों के लिए अपनी नीति बनाई थी जिसके अनुसार टीम स्पोर्ट्स में कोई टीम तब ही हिस्सा ले सकती है जब एशिया में उस टीम का रैंक टॉप 8 में हो। लेकिन भारत की फुटबॉल टीम एशिया रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद है। जिसके कारण उनकी टीम अब एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

टीम इंडिया ने हाल ही में खेले गए सैफ चैंपियनशिप खिताब की बदौलत एक पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने इस महीने के शुरुआत में बेंगलुरु में हुई सैफ चैंपियनशिप में लेबनान और कुवैत पर क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा लेबनान को भी दो पायदान का फायदा हुआ जिससे वह भारत से बिलकुल नीचे 100वें स्थान पर मौजूद है जबकि कुवैत चार पायदान की छलांग से गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में 137वें स्थान पर पहुंच गई है।

जानें अन्य देशों की रैंकिंग
पश्चिम एशियाई देश लेबनान और कुवैत को सैफ चैम्पियनशिप के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर मजबूत रहे। फीफा रैंकिंग में भारत के अब 1208.69 अंक हो गए हैं। भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो टीम ने 1996 में हासिल की थी। टीम 1993 में भी 99वें स्थान पर पहुंची थी जबकि 2017 और 2018 में 96वां स्थान हासिल करने में सफल रही थी। पिछले महीने टीम 100वें स्थान पर थी। वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की शीर्ष पर बादशाहत कायम है जिसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम मौजूद हैं। एशिया में जापान 20वें स्थान से शीर्ष पर है जबकि ईरान (22वीं रैंकिंग), आस्ट्रेलिया (27), कोरिया (28) और सऊदी अरब (54) शीर्ष पांच में शामिल अन्य टीम हैं।

 

 

और भी

पीवी सिंधु की खराब फॉर्म जारी, एक और टूर्नामेंट से बाहर

दिल्ली: भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु मौजूदा समय में अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही हैं।

सिंधु एक के बाद एक टूर्नामेंट में हार का सामना कर रही हैं। इसका सीधा सा असर उनकी रैंकिंग पर भी दिख रहा है। इसी बीच सिंधु को एक और टूर्नामेंट में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

सिंधु को झेलनी पड़ी हार
पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत बुधवार को यहां अपने-अपने शुरुआती दौर के मैचों में हार के बाद सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरिया ओपन से जल्दी बाहर हो गए। सिंधु महिला एकल में चीनी खिलाड़ी पाई यू पो से 18-21, 21-10, 13-21 से हार गईं। इस सीजन में 12 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में सिंधु का यह छठा शुरुआती दौर में बाहर होना था।

मालविका बंसोड़ को भी झेलनी पड़ी हार
अन्य महिला एकल मुकाबलों में मालविका बंसोड़ दुनिया की चौथे नंबर की चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से 17-21, 7-21 से हार गईं। इस बीच, अश्मिता चालिहा मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन की चेन यू फी से 13-21, 12-21 से हार गईं। आकर्षी कश्यप को चीनी शटलर झांग यी मान के हाथों 12-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तस्नीम मीर को स्थानीय खिलाड़ी किम गा युन से 11-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। तान्या हेमनाथ जापान की साएना कावाकामी से 11-21, 17-21 से हार गईं।

श्रीकांत भी हुए बाहर
पुरुष एकल में, पूर्व विश्व नंबर 1 श्रीकांत जापान के केंटो मोमोता से तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-12, 22-24, 17-21 से हार गए। वहीं एचएस प्रणय ने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को 21-13, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला हांगकांग के ली चेउक यियू से होगा। दूसरी ओर, किरण जॉर्ज चीनी ताइपे के शटलर वांग जू वेई से 17-21, 9-21 से हार गईं। मिथुन मंजूनाथ को भी मलेशिया के एनजी जू योंग से 11-21, 4-21 से हार का सामना करना पड़ा।

रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी जीते
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने फिलीपींस के एल्विन मोराडा और एलिसा यसबेल लियोनार्डो को 21-17, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। रोहन और सिक्की का अगला मुकाबला फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग की चौथी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से होगा। एक अन्य मिश्रित जोड़ी, बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, सोंग ह्यून चो और ली जंग ह्यून की कोरियाई जोड़ी से 21-23, 21-13, 12-21 से हारकर बाहर हो गई।

कई खिलाड़ियों से अभी भी उम्मीद
प्रणय और प्रियांशु राजावत (पुरुष एकल), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष युगल), ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (महिला युगल) और रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी (मिश्रित युगल) इस सुपर 500 इवेंट में भारतीय चुनौती को जीवित रखे हुए हैं। सात्विक और चिराग ने मंगलवार को अपने पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में जीत हासिल की, जबकि ट्रीसा और गायत्री को शुरुआती मैच में वॉकओवर मिला।

और भी

कोरिया ओपन के दूसरे चरण में सात्विक-चिराग

दिल्ली: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में थाईलैंड के सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने पहले चरण में जोमकोह और केड्रेन को 21-16, 21-14 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला चीन की हे जी टिंग और झोउ हाओ डोंग से होगा।

इस बीच, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी पहले चरण में रिटायर होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारतीय जोड़ी शुरुआती गेम में चीन के लियू यू चेन और ओउ जुआन यी के खिलाफ 5-6 से पिछड़ी हुई थी जब अर्जुन की पीठ की समस्या के कारण उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा।

भारत के हर्षित अग्रवाल भी अपने दूसरे क्वालीफिकेशन मैच में कोरिया के चोई प्योंग गैंग से 15-21, 21-10, 10-21 से हारकर मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने शुरुआती मैच में मलेशिया के तान जिया जी को हराया था। शाश्वत दलाल अपने पहले दौर के मैच में कोरिया के जियोंग मिन सियोन से 14-21, 17-21 से हार गये, जबकि मीराबा मैसनाम ने क्वालीफायर से हटने का फैसला किया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

और भी

संगीता फोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता

बुडापेस्ट: भारत की संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराकर 59 किग्रा में कांस्य पदक जीता।

संगीता ने तीसरे-चौथे स्थान के मैच में अपने हंगेरियन प्रतिद्वंद्वी को निर्णय द्वारा जीत (वीपीओ1) में 6-2 से हराया। संगीता ने टेकडाउन मूव के साथ बढ़त बना ली और हालांकि हंगरी की पहलवान ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया, लेकिन भारतीय पहलवान ने उग्र हमला किया।

संगीता, जो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया की पत्‍नी और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगट की बहन हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से करारी हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद रेपेचेज राउंड के माध्यम से सेमीफाइनल में पहुंची थीं।उन्होंने तीसरे दौर में एक अन्य अमेरिकी पहलवान ब्रेंडा ओलिविया रेयना को तकनीकी श्रेष्ठता (वीएसयू1) से जीत के लिए 12-2 से हराकर वापसी की।

संगीता ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और तेज चाल से 4-2 की बढ़त बना ली और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला जीत लिया।तीसरे राउंड में जीत से संगीता को सेमीफाइनल में जगह तो मिल गई लेकिन वह फाइनल में आगे नहीं बढ़ सकीं।संगीता अपना सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की मैग्डेलेना उर्सज़ुला ग्लोडर के खिलाफ 4-6 अंकों से हार गईं, लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के मैच में फिर से वापसी करते हुए कांस्य पदक जीता।

 

 

और भी

प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 17 से

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से शुरू किया जाएगा। छत्तीसढ़िया ओलंपिक 6 चरणों में लगभग ढ़ाई महीने तक आयोजित होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागी

खेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा।

इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

 

और भी

कार्लोस अल्कारेज बने विम्बलडन के नए चैम्पियन

दिल्ली:टेनिस जगत को नया सितारा मिला। 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार देर रात विम्बलडन मेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब जीता।

उन्होंने 36 साल के नोवाक जोकोविच को 4 घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में कड़ी मशक्कत के बाद 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 4-6 से हराया।

सर्बिया के जोकोविच 10 साल बाद विम्बलडन फाइनल हारे, वह 4 बार से लगातार खिताब जीत रहे थे। उन्हें आखिरी बार 2013 में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे ने फाइनल में हराया था।

वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच के लगातार 34 जीत के सिलसिले को भी तोड़ा। स्पेनिश युवा अल्कारेज का यह पहला विम्बलडन खिताब है, वह चैम्पियनशिप में अपना 12वां मैच ही खेल रहे थे। टेनिस में यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल US ओपन जीता था।

20 साल की बादशाहत खत्म की
20 साल के अल्कारेज ने टेनिस में 20 साल लम्बी बिग-4 की बादशाहत खत्म की। वह 2003 के बाद बिग-4 के अलावा विम्बलडन जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। 2002 में ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट ने विम्बलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। 2003 से 2022 तक बिग-4 प्लेयर्स ही विम्बलडन जीत रहे थे। बिग-4 यानी नोवाक जोकोविच (23 ग्रैंड स्लैम), राफेल नडाल (22 ग्रैंड स्लैम), रोजर फेडरर (20 ग्रैंड स्लैम) और एंडी मरे (2 विम्बलडन) हैं।

अल्कारेज बोले- जोकोविच मेरे आदर्श हैं और रहेंगे...
विम्बलडन चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज ने कहा, 'मैं जब बच्चा था, जोकोविच का खेल देखकर ही मुझे टेनिस से प्यार हुआ। मैंने कई बार आपके स्टाइल में खेलने की प्रैक्टिस की है। आप मेरे आदर्श हैं और रहेंगे...'

'विम्बलडन जीतना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिर्फ 20 साल की उम्र में विम्बलडन चैम्पियन बनूंगा। मुझे खुद पर गर्व है। मुझे ग्रास कोर्ट से अब प्यार हो गया। मैं बेशक वर्ल्ड नंबर-1 हूं, पर अभी बहुत छोटा हूं। मेरे खेल को लेकर सभी फैसले माता-पिता और कोच लेते हैं।'

जोकोविच बोले- यकीन नहीं हो रहा मैं हार गया
जोकोविक ने मैच के बाद कहा, 'मैंने इस कोर्ट पर कई मुकाबले जीते। यहां हारना मेरे लिए इमोशंस से भरा रहा, यकीन नहीं हो रहा मैं आज जीत नहीं पाया। अल्कारेज ने शानदार खेल दिखाया, वह जीत डिजर्व कर रहे थे। उन्होंने घास कोर्ट पर बहुत कम मैच खेले थे, मुझे लगा कि क्ले और हार्ड कोर्ट पर ही अल्कारेज अच्छा कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने घास पर खेल दिखाया, बेहद शानदार था।'

और भी

पहले ही दिन रोहित ने की शानदार कप्तानी, लिए बड़े फैसले

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। बुधवार से पहले टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले ही दिन कमाल का खेल दिखाया। वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रन के स्कोर पर रोक दिया।  उम्मीद है कि टीम इंडिया 3 दिन के अंदर ही ये मुकाबला अपने नाम करने में सफल हो जाएगी।

शानदार गेंदबाजी के अलावा टीम के लिए फील्डरों ने कमाल की फील्डिंग की। पहले ईशान किशन ने और फिर गिल ने कमाल का कैच शॉर्ट लेग पर पकड़ा। इसके साथ ही रोहित ने कमाल की कप्तानी की। ऐसे-ऐसे फैसले लिए कि वेस्टइंडीज की टीम बाहर ही नहीं निकल सकी। मुकाबले में कप्तान रोहित ने पिच को अच्छे से पढ़ा। जडेजा और अश्विन दोनों को प्लेइंग में जगह दी। इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ने मिलकर 8 विकेट वेस्टइंडीज के चटका दिए।

अमूमन वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। पर कल स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज को फ्री होकर नहीं खेलने दिया। पिच के अलावा रोहित ने अपने बेस्ट फील्डर बेस्ट जगह पर लगाए। नतीजा ये हुआ कि कई अच्छे कैच देखने को मिले। कई कैच तो ऐसे थे कि जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। लो कैच को ईशान किशन, गिल ने शानदार तरीके से पकड़ा।

मुश्किल को आसान दोनों खिलाड़ियों ने बना दिया था। रोहित की कप्तानी ऐसी रही कि उसका असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। रोहित का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था। हर एक शॉट्स रोहित के बल्ले के बीचो बीच में से निकल रहे थे। उम्मीद करते हैं कि रोहित अपनी पारी को बड़ी जरूर बनाएंगे। 

 

और भी

भारतीय टीम ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता

 दिल्ली-भारत की जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज ने इंडोनेशियाई ओपन जीता। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने मलेशियाई दूसरी वरीयता प्राप्त हारून चिया और वूई यिक सोह को सीधे सेटों में 21-17, 21-18 से हराया।

चिराग-सात्विक की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर सुपर 1000 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। इतना ही नहीं, बल्कि वे चारों BWF वर्ल्ड टूर खिताब - सुपर 100, सुपर 300, सुपर 500, सुपर 750 और सुपर 1000 जीतने वाली एकमात्र भारतीय जोड़ी हैं।

दोनों पक्षों ने बहुत कड़ा संघर्ष किया, और जीत हासिल की

फाइनल में भारतीय टीम और मलेशियाई टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों पक्षों के बीच कांटे की टक्कर हो गई। इंडियन स्टार्स ने 2-0 के स्कोर के साथ सीधे मैच जीत लिया। पहले गेम में भारतीय टीम ने मलेशियाई खिलाड़ियों को 21-17 से हराया। इसके बाद दूसरे गेम का स्कोर 21-18 रहा। दूसरे शब्दों में, दो खेलों के परिणाम के बीच का अंतर 5 अंकों से कम है।

43 मिनट तक चले इस खेल में शुरुआत में मलेशियाई खिलाड़ी को फायदा हुआ। भारतीय, जो 7 अंक से पीछे थे, ने जोरदार वापसी की और स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया। उसके बाद, दोनों पक्षों ने 9-9 की बराबरी पर संघर्ष किया। अंत में भारतीय जोड़ी ने 1-0 की बढ़त बना ली और पहला गेम 21-17 से जीत लिया।

दूसरे गेम में दोनों पक्षों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। स्कोर का पीछा करते हुए 6 अंक हो गए हैं। भारतीय गोल्फरों ने इसके बाद बढ़त बना ली और अंत तक इसे बरकरार रखा।

और भी

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया, जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला गया। इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 209 रन से विशाल अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC चैम्पियन बन गई है। वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाली पहली टीम है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत का यह फैला बेहद खराब साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेवीस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से पहली पारी में 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 रन और स्टीव स्मिथ 268 गेंद में 121 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 296 रन ढेर हो गई थी। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली थी। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लांच के बाद पारी घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट के इतिहास्स में सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक था। लेकिन फिर भी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत कोई न कोई चमत्कार करेगा और इस लक्ष्य को पाने कि कोशिश करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम एक बार फिर ताश के पत्तों कि तरह बिखर गई।

दूसरी पारी में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित और गिल ने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर गिल विवादित तरीके से आउट हो गए। इसके बाद रोहित भी 43 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार बने। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम मैच में बनी हुई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन था। विराट कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

लेकिन आखिरी दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। 179 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। विराट कोहली 78 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की और बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। इसके तुरंत बाद रवींद्र जडेजा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। बोलैंड ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

212 रन के स्कोर पर भारत को बहुत बड़ा झटका लगा। पहली पारी में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर को नाथन लियोन ने डक पर आउट किया।

220 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा। उमेश यादव 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत हार गया और ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बन गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार, स्कॉट बोलैंड ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो और पेट कमिंस ने एक विकेट झटके।

और भी

बर्लिन में ओलिम्पिक ग्रीष्‍मकालीन खेल के लिए भारतीय दल रवाना

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) सरकार ने वर्तमान ओलंपिक के लिए अब तक चार सौ पचास करोड़ रूपये व्‍यय किए हैं। यह राशि प्रशिक्षण, उपकरणों और अन्‍य सुविधाओं पर व्‍यय की गई है। आवश्यकता होने पर सरकार और अधिक सहयोग देगी ताकि पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत नये रिकॉर्ड बना सके। 

केन्‍द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में कहा कि भारत ने पिछले ओलंपिक, पैरालम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। समारोह का आयोजन इसी महीने बर्लिन में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक 2023 के लिए एक सौ अठानवे भारतीय खिलाड़ियों की टीम भेजने के अवसर पर किया गया था।

श्री ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लक्षित ओलंपिक पोडियम योजना शुरू करने के साथ खेल के लिए बजट बढ़ाया गया है। केन्‍द्र ने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक दो सौ बीस करोड़ रूपये से अधिक मंजूर किये हैं। खेल मंत्री ने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि इस वर्ष चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भारत अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।

और भी

स्वितोलिना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं सबालेंका

पेरिस (छत्तीसगढ़ दर्पण) बेलारूस की एरिना सबालेंका ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन के एकतरफा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

कोर्ट फिलिप-चैट्रियर पर खेले गये मुकाबले में सबालेंका ने स्वितोलिना को 6-4, 6-4 के सीधे सेटों में मात दी। पिछले साल रूस और बेलारूस के यूक्रेन पर संयुक्त आक्रमण के बाद रूसी या बेलारूसी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार करने वाली स्वितोलिना और सबालेंका के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था।

 

और भी