खेल

लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से हराया एलएसजी के विकेटकीपर निकलोस पूरन ने 15 बॉल में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

आखिरी गेंद पर लखनऊ को 1 रन की जरूरत थी और आखिरी गेंद पर आवेश खान ने सिंगल लेकर लक्ष्य को हासिल किया।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा।

बेंगलुरु के बैटर्स ने भी विस्फोटक बैटिंग की। विराट कोहली के 61 रन बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तेज पारी खेली। तीनों अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक ले गए। जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक बैटिंग की. उन्हें फाफ डु प्लेसिस का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

दोनों ने मिलकर 42 बॉल में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। मैक्सवेल 20वें ओवर में आउट हुए. दोनों ने महज 50 बॉल पर 115 रन जोड़े।

विराट के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाए।

19वें ओवर में ओवर में आवेश की गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर 24 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। मैक्सवेल 29 बॉल में 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए।

और भी

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 11 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 16वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दोनों टीम कप्तान रोहित और वार्नर अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे। 

दोनों टीमों को आईपीएल सीजन 2023 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

अगर दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में बेहद ख़राब फॉर्म प्रदर्शन रहा है। दिल्ली और मुंबई ने इस सीजन का अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

ऐसे में टीमें इस मैचे में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद में मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीम के प्रदर्शन का आंकलन प्वाइंट टेबल से लगाया जा सकता है।

जहां मुंबई 2 हार के साथ 9वें और दिल्ली कैपिटल्स 3 हार के साथ 10वें पायदान पर काबिज है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाजा बड़े-बड़े शार्टस आसानी से खेलते नजर आते हैं।

वहीं मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका होती है। ज़्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेज करना पसंद करती हैं।


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, रिले रोसौव, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमेन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद।


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला।

 

 

और भी

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 14वें सीजन में सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।

अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से मैच जीतकर हार की हैट्रिक लगने से बचाया।

हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रन के लक्ष्य का पीछा करना था। टीम की ओर से मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को सौंपी गई।

दोनों खिलाड़ी पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी करने में सफल रहे। ब्रूक को अर्शदीप सिंह ने 13 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 34 रन बनाए। टीम को दूसरा झटका 45 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जब मयंक अग्रवाल 21 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर का शिकार बने।

यहां से राहुल त्रिपाठी ने कप्तान आदिन मार्कराम के साथ मिलकर कोई दूसरा मौका नहीं दिया। पंजाब की टीम के वापस आने के लिए।

राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर कप्तान मार्करम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

मार्कराम ने इस मैच में 37 रन की नाबाद पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने मैच में 1-1 विकेट लिया।

 

 

और भी

राजस्थान रॉयल्स-दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच 8 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण) आईपीएल 2023 में शनिवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे।

यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मुंबई अपने होम ग्राउंड ‘वानखेड़े’ स्टेडियम में चेन्नई से टक्कर लेगी। यह दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने ट्रॉफियां उठाई हैं। इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से दिलचस्प रही है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है।

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने एसआरएच को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद जिस अंदाज में राजस्थान की टीम ने खेल दिखाया था, उससे इस टीम की कई और खुबियां सामने आई थी।  

दिल्ली की टीम इस आईपीएल सीजन के अपने दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा चुकी है। पहले मुकाबले में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मात दी थी। इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में फाइटिंग स्किल बिल्कुल नजर नहीं आई थी।

आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मुंबई हावी रही है. मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मैच जीते हैं।

राजस्थान और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एसवी सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।


दिल्ली कैपिटल्: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार।


मुंबई और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), डेवान कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/सिसांदा मागाला, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर।

और भी

हम कुछ जीत की उम्मीद कर रहे : जेम्स होप्स

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) आईपीएल के इस सत्र में पहले दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की राह पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने उम्मीद जताई कि टीम कुछ मैच जीतना चाहती है और इसकी शुरूआत शनिवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच से होगी।

मैच की पूर्व संध्या पर होप्स ने कहा, हमने अभी तक एक मैच में एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण नहीं किया है। हम अपने अगले मैच से यह करने की उम्मीद कर रहे हैं और फिर उम्मीद है कि हम कुछ जीत लगातार हासिल करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैचों में तेज गेंदबाजी का सामना करने में परेशानी झेलनी पड़ी थी। होप्स ने कहा, हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार 140 या 150 की गति का सामना कर रहे हैं। वे सीख रहे हैं और उम्मीद है कि वे तेज गति से सहज हो जाएंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे।

 

 

और भी

सुयश का आत्मविश्वास सराहनीय है : पार्थिव पटेल

  कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल 19 वर्षीय स्पिनर सुयश शर्मा की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित नजर आये जिन्होंने ईडन गार्डन्स में अपने पदार्पण आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। कोलकाता ने बेंगलुरु से यह मैच 81 रन से जीता।

केकेआर ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाये। आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन कोलकाता ने जैसे ही अपने स्पिनरों को आक्रमण पर लगाया बेंगलुरु की पारी पर ब्रेक लग गया। सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा की स्पिन तिकड़ी ने कुल नौ विकेट लेकर बेंगलुरु को 123 रन पर समेट दिया।

सुयश ने अपना पदार्पण किया और तीन विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आईपीएल विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने कहा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा। हमने उन्हें दिल्ली के लिए अंडर-25 में गेंदबाजी करते देखा है।

कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि वह अलग किस्म के लेग स्पिनर हैं। वह ज्यादातर गुगली डालते हैं लेकिन उनके पास गति भी है। हम उनका आत्मविश्वास देख सकते हैं जब वह कप्तान के साथ डीआरएस मांग रहे थे। उनका 70 हजार लोगों के सामने परफॉर्म करना सराहनीय है।

 
और भी

आईपीएल 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच 7 को

 दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। शुक्रवार  को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।

इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा।

यह एलएसजी का होम ग्राउंड है। एलएसजी और एसआरएच पिछले साल लीग स्टेज में एक ही बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें एलएसजी को जीत मिली थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी।
वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम वापसी करना चाहेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, करन शर्मा, प्रेरक मांकड़।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कार्तिक त्यागी, अनमोलप्रीत सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी।

और भी

साई सुदर्शन ने अपनी पारी परफेक्ट अंदाज में खेली: अनिल कुंबले

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला। दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े। मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये। कुंबले ने कहा, वह एक संगठित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाजी और स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी। वह पहले मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आये थे और तुरंत प्रभाव छोड़ा।

कुंबले ने कहा, गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे। शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो चुके थे। ऐसे समय तमिलनाडु के दोनों बल्लेबाजों विजय शंकर और सुदर्शन ने एक साझेदारी बनायी। साई सुदर्शन ने अपनी पारी का परफेक्ट अंदाज में निर्माण किया।

इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी सुदर्शन की पारी से प्रभावित नजर आये। उन्होंने कहा, सुदर्शन 21 साल के हैं। वह पिछले दो साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। वह गेंद को मारने का प्रयास नहीं करते।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला 6 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)आईपीएल 2023 में गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पिछले साल भी केकेआर और आरसीबी लीग स्टेज में आमने-सामने हुए थे, जिसमें आरसीबी को जीत मिली थी।

आरसीबी ने जहां अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीता था, वहीं केकेआर को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था केकेआर की टीम अपने होम ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।  हालांकि अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में केकेआर के लिए यह काम आसान नहीं होगा।

आरसीबी की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी। आरसीबी की टीम भी अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान में होगी, हालांकि इस टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

आरसीबी की टीम इस मैच में जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, रजत पाटीदार और रीस टॉप्ली जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजुदगी में उतरेगी। इसके बावजूद इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। टीम के कप्तान डुप्लेसिस और किंग कोहली शानदार लय में नजर आ रहे। उधर, कोलकाता की टीम इस बार भी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी पर ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। ऐसे में आरसीबी का पलड़ा केकेआर पर हावी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, डेविड विली।

 

 

और भी

बडोसा ने पहले दौर में शेरिफ को पछाड़ा

चार्ल्सटन लंदन (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  12वीं वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा ने यहां चार्ल्सटन ओपन के पहले दौर में मेयर शेरिफ को 6-3, 6-1 से हराकर साल का सबसे साफ प्रदर्शन किया। चार्ल्सटन ओपन ऐतिहासिक रूप से बडोसा के लिए एक सुखद शिकार का मैदान रहा है। स्पैनियार्ड 2021 में एक सेमीफाइनलिस्ट थी, जिसने एश्ले बार्टी को परेशान करने और 2022 में क्वार्टर फाइनलिस्ट और दुनिया की नंबर 1 पर अपनी पहली जीत हासिल की।

बडोसा ने कहा, इसे भूलना नामुमकिन है। मैं दुनिया में 70वें नंबर पर थी और यहीं से इसकी शुरूआत हुई। इस साल, बडोसा रैंकिंग में गिरावट को रोकने के लिए चार्ल्सटन आयी हैं। एक साल से भी कम समय पहले, उसने नंबर 2 के करियर के उच्च स्तर को छू लिया था; इस हफ्ते, वह गिरकर 29वें नंबर पर आ गई है। लेकिन वह लगातार प्रदर्शन के साथ शेरिफ के शॉटमेकिंग के खतरे को दूर करने में सक्षम थी।

मेरे पास मियामी से यहां अभ्यास करने के लिए बहुत दिन थे, बडोसा ने फ्लोरिडा में एलेना रिबाकिना से हारकर तीसरे दौर में बाहर होने का जिक्र करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा, तो मैंने वास्तव में बहुत मेहनत की। मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रही हूं। मुझे उम्मीद है कि यह यहां फिर से शुरू होगा। बडोसा का अगला मुकाबला यूएस ओपन की पूर्व फाइनलिस्ट लाएला फर्नांडीज या दो बच्चों की मां एवगेनिया रोडिना से होगा।


 

 
और भी

निशानेबाजी में शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) देश में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बाकू (अजरबैजान) में आठ से 15 मई तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

यह इस वर्ष का चौथा विश्व कप चरण होगा। तीसरा विश्व कप हाल ही में भोपाल में हुआ था। चौथा 11 अप्रैल से लीमा, पेरू में होगा जिसमें भारत हिस्सा नहीं लेगा। एनआरएआई ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि शाहू तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और शिवा नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में जगह बनायी है। ये भोपाल विश्व कप टीम से दो नए चेहरे हैं।

 

शाहू ने दिव्यांश सिंह पंवार की जगह ली है जबकि शिवा नरवाल ने सुमित रमन की जगह ली है। ईशा सिंह ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर की जगह ली है। मनु बाकू में 25 मी स्पर्धा में ही हिस्सा लेंगी। एयर राइफल और पिस्टल निशानेबाज अब भोपाल में दो सप्ताह तक राष्ट्रीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

 

और भी

मुक्केबाज निखत ज़रीन का किया गया भव्य स्वागत

 हैदराबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत ज़रीन का हैदराबाद के आरजीआई हवाई अड्डे पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया। तेलंगाना के मंत्री वी. श्रीनिवास गौड, तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष अंजनेया गौड़ और उनके परिवार के सदस्य स्वागत के लिए हवाई अड्डे पहुंचे। विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए खुशी की बात है। मुक्केबाज निकहत ज़रीन कि अब मेरा फोकस एशियन गेम्स पर है। होम ग्राउंड ने मेरा हौसला बढ़ाया, जिससे मुझे बहुत ताकत मिली।   

और भी

सिनर ने अल्काराज को सेमीफाइनल में हराया

  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मियामी(वीएनएस)। इटली के जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को शुक्रवार रात मियामी ओपन के सेमीफाइनल में हराकर स्पेनिश खिलाड़ी की नंबर एक रैंकिंग पर बादशाहत खत्म कर दी। सिनर ने अल्काराज को पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 6-7(4), 6-4, 6-2 से हराया और फाइनल में जगह बना ली। इस हार के साथ अल्काराज का एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी छिन गया। अब सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच फिर से नंबर एक बन जाएंगे।

 
और भी

वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली ऑरेंज कैप जीतने वाली खिलाड़ी बनीं मेग लेनिंग

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने महिला आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। वह वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं।

 

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने जिस मेच्योरिटी के साथ टीम को आगे बढ़ाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने बेहतरीन कप्तानी कर टीम को संभालने के साथ ही बैटिंग में भी कमाल किया है। लीग में उन्होंने सभी टीमों के खिलाफ अच्छी बैटिंग की है। इसी के साथ मेग लेनिंग वीमेंस प्रिमियर लीग की पहली ऑरेंज कैप जीतने वाली बल्लेबाज बन गईं है। उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।  

 

 

और भी

स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय और श्रीकांत बाहर

बासेल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्विस ओपन 2023 में भारत के एकल अभियान को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, पुरुषों की दुनिया के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत और अन्य शीर्ष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय के अंतिम 16 से बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। मिथुन मंजूनाथ भी प्री-क्वार्टर फाइनल चरण में बाहर हो गए। पुरुषों की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी अब भी मैदान में हैं।

सिंधु, गत चैंपियन, इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वारदानी से 21-15, 12-21, 21-18 से राउंड ऑफ 16 के कड़े मुकाबले में हार गईं। सिंधु, जिन्होंने शुरुआती दौर में स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टैडेलमैन को मात दी थी, गुरुवार को सेंट जैकबशाल में 59 मिनट तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं।

 

वल्र्ड नंबर 9 और पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय फ्रांस के गैरवरीय क्रिस्टो पोपोव से 21-8, 21-8 से हार गए। प्रणॉय ने गुरुवार को हारने से पहले पुरुषों के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चीन के ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनलिस्ट शि यू क्यूई को हराया था। नवीनतम रैंकिंग में दुनिया के 20 वें नंबर के श्रीकांत हांगकांग के चेउक यिउ ली से 22-20, 21-17 से हार गए। इससे पहले मिथुन मंजूनाथ चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से 21-19, 21-19 से हारकर बाहर हो गए।

 

 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी ताइपे की जोड़ी फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के खिलाफ 21-12, 17-21, 28-26 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह जोड़ी इस साल के स्विस ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में आखिरी भारतीय चुनौती है।

 

और भी

रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

लिस्बन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 क्वालीफायर में लिचटेंस्टीन के खिलाफ अपनी टीम की जीत में एक नया इतिहास रच दिया है। रोनाल्डो का यह 197वां मैच था और वह दुनिया के सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

रोनाल्डो ने दो गोल दागते हुए पुर्तगाल को लिचटेंस्टीन के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई। वेटरन रोनाल्डो का पहला गोल पेनल्टी पर था और दूसरा जबरदस्त फ्री किक पर मारा गया।

अपने 197 मैच के साथ रोनाल्डो कुवैत के लीजेंड बदर अल-मुतावा(196 कैप्स) से आगे निकल गए हैं। मलेशिया के सोह चीन एन 195 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मिस्त्र के अहमद हसन (184) चौथे और ओमान के अहमद मुबारक (183) पांचवें नंबर पर हैं।

पांच बार के बैलन डी ओर विजेता 38 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने वाले पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। केवल पेपे, दमास, सिल्विनो और फोंटे उनसे ज्यादा उम्र में पुर्तगाल के लिए खेले हैं।

 

रोनाल्डो ने 2003 में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था और पिछले वर्ष पांच विश्व कप में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से हार गया था।

 

 
 
 

 
और भी

बाबर आजम को मिला पाकिस्तान का पद्मभूषण सम्मान

इस्लामाबाद  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को देश का तीसरा शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज प्रदान किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया में जानकारी के अनुसार सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान आजम को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गवर्नर मोहम्मद बालिग ने यह सम्मान दिया। मात्र 28 साल की उम्र में बाबर आजम सितारा-ए-इम्तियाज पाने वाले सबसे युवा बन गए हैं।

अगर भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से तुलना की जाए तो सितारा-ए-इम्तियाद को पद्मभूषण कहा जा सकता है। भारत में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया है, इसके बाद पद्म पुरस्कारों की बारी आती है, जिसमें पद्मविभूषण, पद्मभूषण के बाद पद्मश्री होता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मि

और भी

वर्ल्ड नंबर 1 स्वीयाटेक ने चोट के कारण लिया ब्रेक

 

वारसॉ  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वीयाटेक ने कहा है कि खांसी के कारण पसली में लगी चोट से वह मियामी ओपन और बिली जीन किंग कप में नहीं भाग लेंगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सत्र में 21 वर्षीय ने मियामी में फाइनल में नाओमी ओसाका को हराकर ट्रॉफी जीती थी, लेकिन पोलैंड की खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगी।

स्वीयाटेक ने बुधवार रात जारी एक बयान में लिखा, दोहा के बाद मैं एक गंभीर संक्रमण से जूझ रही थी। मुझे खेलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन खांसी के एक मजबूत प्रकोप के कारण पसली में चोट लग गई। हम इसे संभालने की कोशिश कर रहे थे और तब तक खेलना जारी रखा, जब तक यह मेरे लिए सुरक्षित था।

 

उन्होंने आगे कहा, हम हाल के दिनों में डेटा का विश्लेषण कर रहे थे और मेरे डॉक्टर ने मेरा निदान तैयार किया। दुर्भाग्य से, मुझे अभी भी बहुत असुविधा और दर्द महसूस हो रहा है और मैं प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती। मुझे ठीक होने के लिए ब्रेक लेने की जरूरत है। मुझे बाहर निकलना होगा।

 

यह ज्ञात नहीं है कि स्वीयाटेक कब टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी। डब्ल्यूटीए रैंकिंग लीडर ने स्वीकार किया कि वह मुश्किल पलों का सामना कर रही हैं। उन्होंने निष्कर्ष निकाला, मियामी और बिली जीन किंग कप में नहीं खेलना एक कठिन कॉल है, लेकिन स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। इसे स्वीकार करने और जल्द से जल्द ठीक होने का समय आ गया है।

और भी