खेल

इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट सेमीफाइनल : पहली पारी में दुर्ग ने बनाई 104 रन की बढ़त...

अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट जिला प्रतियोगिता :

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट-2023 25 अप्रैल से शुरू हुआ है। अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 11 से 13 मई- तक कल्याण कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड भिलाई, छत्तीसगढ़ में दुर्ग विरूद्ध सरगुजा की टीम के मध्य खेला जा रहा है। सरगुजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सरगुजा की टीम ने पहली पारी में 163 रन 10 विकेट 47.5 ओवर में बनाए। सरगुजा की टीम से बल्लेबाजी करते हुए हर्श दुबे ने  78 बॉल 54 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। आराध्य गुप्ता 93 बॉल में नाबाद 47 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। वहीं  सौम्य कैशरी ने 16 बॉल में 17 रन बनाए जिसमे 12 चौका और 1 छक्का शामिल है ।

वहीं दुर्ग की टीम की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए क्षितिज तिवारी ने 11.0 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। राजा साहिल ने 16.0 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए और जितेश चौहान ने 9.5 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

दुर्ग की टीम ने दूसरी पारी में 42.0 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए। दुर्ग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-राजा साहिल (नॉट ऑउट खेल रहे) 48 रन, 92 बॉल, 7 चौका, 0 छक्का, नाम-मोहित 22 रन, 36 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-निखिल शर्मा 0 रन, 9 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

सरगुजा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए आराध्य गुप्ता ने 13.0 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। अखिलेश शर्मा ने 11.0 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। अर्श अनेय में 11.0 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। दुर्ग की टीम ने पहली पारी में 104 रन की बढ़त हासिल की।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 55वां मुक़ाबला चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया और एक -एक कर पवेलियन लौट गए।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं।
जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।

दिल्ली के लिए रिले रूसो ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे 29 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चहर ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हो गए हैं और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।

और भी

रायपुर स्टेडियम में होगा वर्ल्ड कप-2023 का मैच

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इन दिनों आईपीएल 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2023 में रोजाना दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है।

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम  में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है।

बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबला 8 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच लीग स्टेज का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।

कोलकाता और पंजाब इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले सीजन के दूसरे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से जीत मिली थी।

वहीं अब तक दोनों टीमें ईडन गार्डन मैदान पर 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता को सात और पंजाब को केवल तीन बार जीत मिली है।

कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास केवल आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं।

इनके अलावा वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।

पंजाब को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा हो सकते हैं।

इनके अलावा शिखर धवन, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है। वहीं पंजाब को अब तक सफलता नहीं मिली है। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें को कोलकाता 20 और पंजाब को 11 बार जीत मिली है।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।

और भी

ललनिरुंगा ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत के जेरेमी ललनिरुंगा ने कोरिया के जिंजू में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत लिया है। जेरेमी ने स्नैच स्पर्धा में 67 किलो ग्राम भार वर्ग में 141 किलो ग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता।

जेरेमी अपने पहले दो क्लीन एंड जर्क प्रयासों में 165 किग्रा भार उठाने में विफल रहे। इसके बाद उन्होंने अपना वजन बढ़ाकर 168 किग्रा कर लिया, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2 किग्रा अधिक था।

और भी

आईपीएल 2023: चेन्‍नई और मुंबई के बीच मैच 6 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अंतिम दाैर में पहुंच गया है। इसके साथ ही प्‍लेऑफ में पहुंचने की जंग भी तेज हो गई है। आज 6 मई को चार बार की चैंपियन एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पांच बार की विजेता रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।


यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीएसके 10 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ अंकतालिका में छठे स्‍थान पर है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 37 मैच खेले गए हैं। मुंबई इंडियंस ने 21 तो सीएसके ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पिछले 5 मुकाबलों सीएसके ने तीन तो मुंबई ने दो जीते हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच दर्शकों को कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। ऐसे में अच्‍छे स्पिन गेंदबाजों वाली टीम का दबदबा रहेगा। हालांकि यहां बल्‍ले पर गेंद भी आसानी से आती है। इसलिए बल्‍लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान रहता है। इस मैदान पर पहली पार का औसत स्कोर 140 से 150 रन के बीच है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान बारिश होने की ज्‍यादा संभावना नहीं है। हालांकि मैच से पहले मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। मैच से पहले बारिश होती है तो ऐसे में तेज गेंदाबाजों को भी मदद मिल सकती है। मैच के दौरान तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भारतीय समयानुसार, चेन्‍नई बनाम मुंबई के मैच का सीधा प्रसारण आप 6 मई को दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 3 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर/महेश ठीकशाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला 5 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के सामने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर हराने की चुनौती होगी। टूर्नामेंट का यह 48वां मैच होगा जिसको सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा।

इस मैच में हार्दिक पंड्या को अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गुजरात को कम स्कोर वाले पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम नौ मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में 10 अंक लेकर चौथे पायदान पर बनी हुई है। संजू सैमसन की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात को पटखनी देकर फिर से शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

राजस्थान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है। पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है जबकि इतने ही में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है। टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे। राजस्थान को इस बात से थोड़ी राहत मिल सकती है कि सत्र की शुरुआत में उन्होंने गुजरात के खिलाफ जीत हासिल की थी।

राजस्थान की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल के अलावा जोस बटलर, कप्तान सैमसन और शिमरोन हेटमेयर की तिकड़ी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकती है।

इस बल्लेबाजी इकाई को हालांकि मोहम्मद शमी और राशिद खान के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सतर्क रहना होगा। राजस्थान की टीम अगर इस मैच को जीतती है तो टीम बेहतर नेट रनरेट (+0.800) के कारण तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

गुजरात के बल्लेबाजों को शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल और डेविड मिलर के विफल होने पर अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। टीम पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।

कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा लेकिन उनकी और राहुल तेवतिया की तेजतर्रार पारी टीम के लिए काफी साबित नहीं हुई थी। टीम की गेंदबाजी हालांकि काफी मजबूत है जहां तेज गेंदबाज शमी, स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैकॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा।

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

 मुंबई  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन सुपर किंग्स (आईपीएल) 2023 का 46वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया।

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच हाईस्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाए। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

वहीं जीतेश शर्मा अर्धशतक से एक रन से चूक गए। लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर नाबाद 82 और जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। मुंबई के लिए एक बार फिर पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट झटके।

जवाब में मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

मुंबई के लिए ईशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन और सूर्यकुमार यादव ने31 गेंद पर ताबड़तोड़ अंदाज में 66 रन बनाए। इन दोनों के अलावा तिलक वर्मा ने 10 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब के लिए नाथन एलिस ने दो, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन ने एक -एक विकेट लिए।

इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने 9 मैच में 10 अंक हो गए है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब के 10 मैच में 10 अंक हैं। वह अंक तालिका के 7वे स्थान पर है।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: एसआरएच और केकेआर के बीच मुकाबला 4 को

मुंबई  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम हैदराबाद में आज गुरुवार 4 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम अपने होम ग्राउंड में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी। एडेन मार्करम की कप्‍तानी में जहां सनराइजर्स 8 में से महज 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ अंक तालिका में 9वे स्‍थान पर है, वहीं नितीश राणा की अगुवाई में केकेआर 9 में से तीन जीत के साथ 8वें नंबर पर है।

अब दोनों ही टीमों प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज हैदराबाद में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।  

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 केकेआर ने तो 09 मैचों में सनराइजर्स ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमोंं के बीच आईपीएल 2023 में 14 अप्रैल को आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने केकेआर को 23 रनों से हराया था।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए मदद होगी। लेकिन, जैसे-जैसे ही पारी आगे बढ़ेगी तो स्पिनर्स को भी फायदा होगा।

दूसरी पारी में औस फैक्टर हो एक सकती है, जिसके चलते गेंदबाजों और फिल्‍डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस यहां बॉस की भूमिका में हो सकता है।

एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, आज चार मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने हल्‍की बारिश की संभावना भी जताई है। इसके साथ ही करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

वहीं, न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

भारतीय समयानुसार, हैदराबाद और कोलकाता के मैच का सीधा प्रसारण आप 4 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्‍लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, डेविड वीजे, सुनील नाराण, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

और भी

आईपीएल 2023: आरसीबी ने एलएसजी को 18 रनों से हराया

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ सुपरजायंट्स से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने बेंगलुरु को उसी के घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था।

यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। टेबल में आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं।  

लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।

बेंगलुरु ने इस सीजन सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है। इससे पहले सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड गुजरात के नाम था। गुजरात टाइटंस ने 22 अप्रैल को लखनऊ के ही खिलाफ 135 रन का स्कोर डिफेंड किया था।

आईपीएल में ओवरऑल सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। टीम ने 2009 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 116 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए उन्हें 92 रन ही बनाने दिए थे।

चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 और पंजाब किंग्स ने 119 रन डिफेंड किए हैं।

कृष्णप्पा गौतम का रनआउट 65 रन पर लखनऊ ने 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन कृष्णप्पा गौतम शानदार बैटिंग कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि गौतम मैच को नजदीक लेकर जाएंगे।

गौतम 12 बॉल में 22 रन बना चुके थे। इसके बाद 12वें ओवर की पहली बॉल पर गौतम ने एक रन लिया और दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।
नवीन ने छोड़ा डु प्लेसिस का कैच मैच की पहली इनिंग के दूसरे ओवर में स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। डु प्लेसिस स्ट्राइक पर थे। मार्कस की तीसरी बॉल पर डु प्लेसिस ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला, बॉल हवा में थी।

नवीन बॉल कैच करने के लिए आए, लेकिन कैट छूट गया। तब फाफ 2 रन पर खेल रहे थे, बाद में प्लेसिस ने 44 रन की अहम पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच भी बने।

और भी

आईपीएल 2023: जीटी और डीसी के बीच 2 को मुकाबला

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मैच खेला जाएगा।

मुकाबला अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप और दिल्ली 6 हार के बाद आखिरी स्थान पर है।

दिल्ली को इस स्टेज से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे, वहीं गुजरात को फिर से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 2 जीत चाहिए।

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ ही अब तक 2 मैच गंवाए हैं।

दिल्ली के खिलाफ होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर टीम पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।

दिल्ली के खिलाफ उनके 4 विदेशी खिलाड़ी राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और डेविड मिलर हो सकते हैं। साई सुदर्शन ने सीजन के पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, लेकिन उन्हें सिलेक्ट करने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या को विजय शंकर या अभिनव मनोहर में से किसी एक को बैठाना होगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइंटस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी।
​​​​​इम्पैक्ट प्लेयर्स: नूर अहमद, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी और अल्जारी जोसेफ।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ललित यादव/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।​​​​​​
इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया, अमन

और भी

यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार : रॉबिन उथप्पा

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)  (पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को लगता है कि आईपीएल 2023 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार में से एक हैं।

मुंबई इंडियंस ने रविवार रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी ने 124 रन (62 गेंद, 16 चौके, 8 छक्के) बनाकर इस सीजन में एक मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा और ऑरेंज कैप हासिल की।

रॉयल्स ने 213 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की 55 (29 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) रनों की पारी और टिम डेविड के शानदार प्रदर्शन से हासिल कर लिया। डेविड ने केवल 14 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।

यशस्वी जायसवाल की 124 रन की पारी इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज का सबसे शानदार स्कोरिंग प्रदर्शन था, साथ ही यह उनका पहला आईपीएल शतक भी था।

 

और भी

पोलार्ड की कमी पूरी कर सकते हैं डेविड : मांजरेकर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड टिम इस फ्रेंचाइजी में रिटायर हो चुके कीरोन पोलार्ड की कमी पूरी कर सकते हैं।

पोलार्ड 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और इस टीम को पांच बार चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 171 पारियों में 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाने वाले पोलार्ड ने मुंबई के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं, लेकिन 2022 में उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई।

आईपीएल 2022 मुंबई में बतौर खिलाड़ी पोलार्ड का आखिरी सीजन साबित हुआ, हालांकि टीम को डेविड के रूप में एक नया फिनिशर मिल गया है।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: केकेआर और जीटी के बीच मुकाबला 29 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना गुजरात टाइटन्स (जीटी) से होगा।मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा।  

इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि वह अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पिछले दोनों मैच जीतकर यहां पहुंची है।

उसके गेंदबाज एक बार फिर से वापसी कर रही केकेआर की टीम की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

बता दें कि, गत चैंपियन गुजरात का यह 8वां मैच होगा और इसे जीतकर वह अंक तालिका में शीर्ष-4 में अपने स्थान को और मजबूत करना चाहेगी।

फिलहाल वह पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर है। केकेआर ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी।

ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नहीं चल रहे हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है।
वहीं इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीसे ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था।

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में 7वें स्थान पर है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी।

गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कुशल बल्लेबाज है। उसके पास मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जबकि स्वयं हार्दिक पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। केकेआर के बल्लेबाजों को हालांकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह दोनों स्पिनर बीच के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बल्लेबाजी में गुजरात के पास शीर्ष क्रम में शुभमन गिल हैं। उसके पास निचले मध्यक्रम में डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा स्पिन विभाग में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर अभी तक उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाया है जो उसके लिए चिंता का विषय है।

दोनों टीमें की संभावित-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, डेविड विसे।
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: डीसी और एसआरएच के बीच मैच 29 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के इस सीजन में शनिवार को फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन के 34वें मैच में दोनों का सामना हुआ था तब दिल्ली ने हैदराबाद को सात रन से हराया था।

वहीं अगर आज दिल्ली को जीत मिलती है तो यह उसकी हैदराबाद पर लगातार छठी जीत होगी। हैदराबाद ने दिल्ली को साल 2020 में आखिरी बार हराया था, उसके बाद लगातार पांच मुकाबलों में उससे हार मिली है। वहीं दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच होगा जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अब तक सात मैच खेली है। जिनमें उसे सिर्फ दो में जीत और पांच मैचों में हार मिली। DC के अभी केवल चार अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।

हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर, फिल सॉल्ट, एनरिक नॉर्त्या और मिचेल मार्श हो सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद को भी इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास चार पॉइंट्स हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इनके अलावा मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

दिल्ली अब तक टूर्नामेंट का एक भी ख़िताब नहीं जीत सकी है। वहीं हैदराबाद एक बार चैंपियन बना है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 11 बार दिल्ली और इतने ही बार हैदराबाद को जीत मिली है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : नीतीश रेड्‌डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: पीबीकेएस और एलएसजी के बीच मैच 28 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन के 21वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को दो विकेट से जीत मिली थी।

तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनसे जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और तीन मैचों में हार मिली। टीम के आठ अंक हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक दो बार भीड़ चुकी हैं। जिसमें एक-एक मैच में दोनों को जीत मिली है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह/नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिंकदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।

और भी

दिल्ली कैपिटल्स को अपनी रणनीति पर काम करने की जरूरत : मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखने के बाद, डेविड वार्नर अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे। वार्नर - जो पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स का हिस्सा रहे हैं - को उप्पल में समर्थन की कोई कमी नहीं होगी। उन्हें उम्मीद होगी कि उनकी टीम पिछले गेम से गति बनाए रखेगी और एडन मर्कराम के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कैफ ने कहा, दिल्ली को अपने टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना होगा। इस टीम को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। टीम में काफी समस्याएं हैं और खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है। अब दिल्ली कैपिटल्स को सब कुछ भूलकर लगातार जीत पर ध्यान देना होगा, जो असंभव काम नहीं है।

सनराइजर्स को अपने पिछले कुछ मैचों में बैक-टू-बैक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस टीम के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो खेल को कभी भी पलट सकते हैं। हैरी ब्रूक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने शॉट्स की विस्तृत श्रृंखला के लिए ब्रूक की सराहना की। पठान ने कहा, हैरी ब्रूक के पास शॉट्स की कोई कमी नहीं है, उन्होंने टाटा आईपीएल में अब तक काफी परिपक्वता दिखाई है। जितना अधिक वह टाटा आईपीएल में खेलेंगे, स्पिन के खिलाफ उनके खेल में भी सुधार होगा।

 

 

और भी

स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर लगा जुर्माना

हैदराबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से जीत दर्ज की जो इसकी लगातार दूसरी जीत है।

इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार ने एसआरएच के अंतिम ओवर में 13 रनों का बहुत शानदार बचाव किया। वाशिंगटन सुंदर (4-0-28-3) और भुवनेश्वर कुमार (4-0-11-2) ने शानदार स्पैल से डीसी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी और 20 ओवरों मेंदिल्ली कैपिटल्स को 144/9 पर रोक दिया था। आईपीएल ने एक बयान में कहा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।

इसमें कहा गया, चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत ये इस सीजन की उनकी पहली गलती थी, इसलिए वार्नर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के अपने अगले मैच में 29 अप्रैल यानि शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

 

 

और भी