खेल

एक साथ इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हुए बीमार

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में पूरा रोमांच आ रहा है। दूसरे ही मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब तक दोनों टीमें मुकाबले में थी, यानी कोई भी मैच जीत सकता था। लेकिन आखिरी दिन बाजी मारी भारतीय टीम ने और मैच 106 रन से अपने नाम कर लिया। इस बीच मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा खुलासा किया, उन्होंने बताया कि चौथे दिन सुबह से ही टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार थे, इसके बाद भी वे मैदान में उतरे। इस बीच खबर है कि तीसरे मैच से पहले पूरी टीम भारत से रवाना हो जाएगी और अगला मैच शुरू होने से पहले ही भारत वापस लौटेगी।

सीरीज के शेड्यूल के अनुसार तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे पहले पूरी टीम 12 या 13 फरवरी को भारत वापस आ जाएगी। दूसरे और तीसरे मुकाबले के बीच करीब 10 दिन का गैप है। टीम भारत में अपनी तैयारी जारी रखने की बजाय आबुधाबी जा रही है। इससे पहले जब सीरीज शुरू होने वाली थी, उससे पहले भी पूरी टीम ने पहले आबुधाबी पहुंचकर ही अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया था और उसके बाद जब भारत से पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया तो उसे जीतने में भी कामयाब रही।

 

 

और भी

शुभमन गिल के शतक पर सचिन-सहवाग ने दिया रिएक्शन

क्रिकेट पर राज करेंगे ये 2 युवा बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। उनकी वजह से ही भारतीय टीम पहली पारी में 396 रन बना पाई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिल गई। फिर भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल ने शतक लगाया। उन्होंने 104 रन बनाए।

शुभमन गिल के शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि शुभमन गिल की ये पारी कौशल से भरपूर थी। सही समय पर शतक बनाने की बधाई। वहीं भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि दो युवाओं को देखकर खुशी हुई। दोनों की उम्र 25 साल से कम है। वे इस अवसर पर आगे आए। बहुत संभावना है कि ये दोनों अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक विश्व क्रिकेट पर हावी रहेंगे।

 

 

और भी

भारत में पहली बार शतक लगाने में कामयाब हुए यशस्वी

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट

विशाखापटनम:  टीम इंडिया के लिए अभी तक यशस्वी जायसवाल ने 6 टेस्ट ही खेले हैं।१ लेकिन इतने ही मैचों में वे स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने एक और शतक लगा दिया है। मजे की बात ये है कि इस भारतीय खिलाड़ी का अपने घर यानी भारत में ये पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने 151 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के आए। मजे की बात ये भी है कि उन्होंने अपनी सेंचुरी भी सिक्स लगाकर पूरी की, जो काफी हद तक भारत के ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाती है। इसके साथ ही जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वहीं इस मैच से पहले वे 5 टेस्ट मुकाबलों में 411 रन बना चुके हैं, जो अब 511 से ज्यादा हो गए हैं। ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है।

 

 

और भी

एनपीएल: पुलिस मुख्यालय ने फाइनल मुक़ाबला में धमाकेदार किया प्रदर्शन

नवा रायपुर: नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष एन पी एल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 64 टीमों  ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया।आज पुरुष एवं महिला एनपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल मैच में जोरदार भिडंत हुआ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महादेव कावरे संचालक कोष लेखा एवं  पेंशन ने अपने उद्बोधन में आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन सभी विभाग के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि शासकीय कार्यों के दबाव से तनाव मुक्त होकर मानसिक व शारीरिक विकास के साथ ही परस्पर भाईचारा स्थापित करने के लिए भी यह आयोजन मिल का पत्थर साबित हो रहा है।

एनपीएल के संयोजक ने बताया कि एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट  के भव्य महामुकाबला नवा रायपुर स्थित राखी ग्राम के खेल  मैदान में  हुआ।फाइनल रोमांचक मैच  पुलिस मुख्यालय और रायपुर पुलिस बल  के मध्य खेला गया।रायपुर पुलिस बल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और पीएचक्यू को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।पीएचक्यू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 94 रन का लक्ष्य रखा। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम रायपुर पुलिस बल निर्धारित 10ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सकी।इस तरह एनपीएल  ट्रॉफी पीएचक्यू ने 26 रन से अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शैलेश ने 33 रन की धुंआधार पारी खेली।

दूसरा महिला  क्रिकेट रोमांचक मुक़ाबला परिवहन विभाग और  संचालनालय खाद्य एवं औषधि विभाग के बीच में खेला गया।खाद्य एवं औषधि की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आक्रामक पारी खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन का लक्ष्य रखा। 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिवहन विभाग की टीम निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कांटे का टक्कर देते हुए 83 रन बनाई इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ममता वर्मा ने 3 ओवर में 16 रन देकर बहुमूल्य 1 विकेट हासिल किया।इस मैच में निधि साजू ने भी अच्छी गेंदबाजी किया जिन्होने अंतिम ओवर में 10 रन को डिफेंस किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच का निर्णय वॉक ओवर से रहा और खाद्य एवम औषधि की टीम को  महिला फाइनल का  विजेता घोषित किया गया। इस ग्रैंड फिनाले में मैन ऑफ द मैच रहे कीर्ति जिन्होंने 55 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।

समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कमल वर्मा एनपीएल संयोजक तिलक शोरी वित्त नियंत्रक, सुजीत घिदौड़े नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष, टीका पटेल जनपद सदस्य राखी, अभिषेक मानिकपुरी, रामसागर कौशले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ, संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक,महेंद्र साहू ,जय साहू,जगदीप बजाज,अमित पाटिल, सुरेश ढीढी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे ,महेंद्र साहू, गालव चंद्राकर,राघव साहू,विष्णु पाटेकर परवेक्षक,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा, नसीब बंजारे  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

और भी

ओपनिंग में नहीं चला स्टीव स्मिथ का बल्ला

 ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी सिर्फ  188 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने पर 59 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल है। डेविड वॉर्नर के टेस्ट फार्मेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। स्मिथ के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये पहली चुनौती थी, जिसके बाद उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी देखने को मिले।

 

 

और भी

अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने किया करिश्माई प्रदर्शन

खास क्लब में हुई एंट्री

मोहाली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे रहे। शिवम दुबे ने इस मैच में बल्ले से साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया और एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई।

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ  9 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले से एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान शिवम दुबे से बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इस के साथ वह भारत के 7वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक टी20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए 1 विकेट हासिल किया है।

और भी

भारत और अफगानिस्तान : टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान सीरिज से बाहर

 

नई दिल्ली: टी20 वल्र्ड कप 2024 से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 वल्र्ड कप 2024 से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान हैं। दोनों टीमों के बीच ये पहली बाइलेटल सीरीज है और सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का चयन किया था तब ही साफ कर दिया था उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर सस्पेंस है। वनडे वल्र्ड कप 2023 के बाद राशिद के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। चोट की वजह से उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से नहीं खेला था। इसके अलावा वह यूएई के खिलाफ भी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बने थे। अब उनके बाहर होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है।

 

 

और भी

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट : पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई अफ्रीकी टीम

सिराज का कहर- 15 रन देकर झटके 6 विकेट

केपटाउन: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच बुधवार  से केपटाउन में जारी है. इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनका यह फैसला तुरंत ही गलत साबित कर दिया। सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेना शुरू किया तो अफ्रीकी टीम जरा भी नहीं संभल सकी। सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई। सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके।

और भी

पहले टेस्ट में हार, आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया निशाने पर है। पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी पहले टेस्ट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत ने उस तरह से खेलने की जरूरत ही नहीं की जैसी जरूरत थी। आकाश ने कहा कि भारत के गेंदबाज भी पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट में केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ किया था। लेकिन शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी ने इस पर पानी फेर दिया।

और भी

धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

 पंत जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ की धोखाधड़ी

 

नई दिल्ली: भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने धोखाधड़ी की है। इस खिलाड़ी ने भारत के स्टार ऋषभ पंत तक को ठग दिया है। पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह को लग्जरी होटलों और यहां तक कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को धोखा देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। 25 दिसंबर को हिरासत में लिए गए सिंह ने लग्जरी होटलों को ठगने के लिए खुद को आईपीएस अधिकारी बताया था। उसने दिल्ली के ताज पैलेस सहित कई होटलों से 5.5 लाख रुपये और ऋषभ पंत से 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

 

 

और भी

मुझे विश्व कप फाइनल की हार से उबरने में मदद मिली : रोहित शर्मा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जनता के समर्थन और प्रोत्साहन के कारण वह विश्व कप फाइनल की दिल तोड़ने वाली हार से उबरने में सफल रहे।

नवंबर में विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट में विराट कोहली और जसप्रित बुमरा के साथ भारत के लिए पहली बार खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल सहित लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद, मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में असफल रहा, जिसने रिकॉर्ड छठी विश्व कप जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें लोगों से काफी प्रोत्साहन मिला जिससे उन्हें विश्व कप फाइनल की अविस्मरणीय हार से उबरने में मदद मिली। रोहित शर्मा ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मुझे विश्व कप के बाद बाहरी जनता से बहुत प्रोत्साहन मिला, इससे मुझे हार से उबरने में काफी मदद मिली।

एक दिन पहले ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि खिलाड़ी 19 नवंबर की अविस्मरणीय रात से आगे बढ़ चुके हैं और अपना ध्यान आगे की ओर केंद्रित कर चुके हैं, खासकर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने पर।’विश्व कप एक विश्व कप है, इसकी तुलना नहीं की जा सकती। 

रोहित शर्मा ने कहा कि जब विश्व कप की बात आती है तो कोई तुलना नहीं है। हालाँकि, भारतीय कप्तान इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ के साथ विश्व कप फाइनल की भरपाई कर पाएगी या नहीं।”हमने दक्षिण अफ़्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, अगर हम सीरीज़ जीतते हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या यह विश्व कप की हार की भरपाई कर पाएगा।

विश्व कप एक विश्व कप है, हम तुलना नहीं कर सकते। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 1992 के बाद से देश की अपनी पिछली सात यात्राओं में इंद्रधनुष राष्ट्र में कोई रेड-बॉल श्रृंखला नहीं जीती है। पिछले साल, भारत प्रोटियाज़ के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा था, लेकिन मेजबान टीम ने आखिरी दो टेस्ट मैचों में वापसी की।

बहरहाल, रोहित शर्मा ने अपनी टीम के दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का भरोसा जताया और कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी की कमी महसूस की जाएगी। बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़।

हमने यहां कभी भी सीरीज़ नहीं जीती है। यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हम पिछली दो बार करीब आए थे। इससे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है।” भारतीय कप्तान ने कहा.”हमारे सीमरों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है। सीमर्स ने वास्तव में अपना वजन बढ़ाया है। शमी की बहुत कमी खलेगी।” उसने जोड़ा।रोहित शर्मा ने कहा कि जब विश्व कप की बात आती है तो कोई तुलना नहीं है। हालाँकि, भारतीय कप्तान इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ के साथ विश्व कप फाइनल की भरपाई कर पाएगी या नहीं।

हमने दक्षिण अफ़्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, अगर हम सीरीज़ जीतते हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या यह विश्व कप की हार की भरपाई कर पाएगा। विश्व कप एक विश्व कप है, हम तुलना नहीं कर सकते।” दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 1992 के बाद से देश की अपनी पिछली सात यात्राओं में इंद्रधनुष राष्ट्र में कोई रेड-बॉल श्रृंखला नहीं जीती है। पिछले साल, भारत प्रोटियाज़ के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा था, लेकिन मेजबान टीम ने आखिरी दो टेस्ट मैचों में वापसी की।बहरहाल, रोहित शर्मा ने अपनी टीम के दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का भरोसा जताया और कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी की कमी महसूस की जाएगी।

बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़। हमने यहां कभी भी सीरीज़ नहीं जीती है। यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हम पिछली दो बार करीब आए थे। इससे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है।” भारतीय कप्तान ने कहा.”हमारे सीमरों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है। सीमर्स ने वास्तव में अपना वजन बढ़ाया है। शमी की बहुत कमी खलेगी।” उसने जोड़ा।

 

 

और भी

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्क, केकेआर ने 24 करोड़ में ख़रीदा...

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं. इन 332 खिलाड़ियों को 19 सेट में विभाजित किया गया है। लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।


सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क
इस नीलामी में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। कोलकता नैट राइडर्स की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा है। मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में वह केकेआर से नहीं जीत पाई।

 

 

और भी

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरिज 26 से

 टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका के कैप्टन टेम्बा बावुमा हैं। लेकिन अब टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के एक स्टार तेज गेंदबाज का टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेना मुश्किल है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों से बाहर कर दिया जाता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और वह बाकी प्लेयर्स के साथ साउथ अफ्रीका का सफर नहीं करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। वहीं कप्तान के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर. अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा दुबई के रास्ते साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे।

बीसीसीआई ने टीम चयन के मौके पर ही क्लियर कर दिया था कि शमी का इस समय इलाज चल रहा है और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। वह इस समय टखने की चोट से पीडि़त हैं और उन्हें गेंदबाजी करते समय दर्द हो रहा था। मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे वल्र्ड कप 2023 में भारत के लिए 24 विकेट अपने नाम किए थे और वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

और भी

वर्ल्ड कप 2023 हार के बाद रोहित शर्मा का आया रिएक्शन, कहा- 'आगे बढ़ना पड़ता है'

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को अभी भी भारतीय फैंस भूल नहीं पाए हैं। इस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे। वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया से खिताब हारने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार खुलकर बात की और एक वीडियो में बताया कि उन्होंने इस हार से बाहर आने के लिए क्या किया?

इस दौरान रोहित ने कहा कि फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था। यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा। लेकिन फिर, मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे सभी हमारे प्रयास की सराहना कर रहे थे। हमने कितना अच्छा खेला है। मैं उन सभी के लिए महसूस कर सकता हूं। वे सभी, हमारे साथ उस वर्ल्ड कप को उठाने का सपना देख रहे थे।

 


भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, इस पूरे अभियान के दौरान हम जहां भी गए, वहां सबसे पहले स्टेडियम में आने वाले सभी लोगों और घर से देखने वाले लोगों से भी बहुत समर्थन मिला। उस डेढ़ महीने की अवधि में लोगों ने हमारे लिए जो किया है मैं उसकी सराहना करना चाहता हूं। लेकिन फिर, अगर मैं इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचता हूं तो मुझे काफी निरासा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सफल नहीं हो पाए।

 


रोहित ने खुलासा किया कि फैंस ने उन पर प्यार बरसाना जारी रखा और जब भी वह उनसे मिले तो उन्होंने टीम और उनकी सराहना की है। 

 

 
और भी

जूनियर महिला टेनिस खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए लांच हुआ ‘प्रोजेक्ट ग्रैंडस्लैम’

नई दिल्ली: पिछले पांच वर्षों में कोई भी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी जूनियर ग्रैंडस्लैम में जगह नहीं बना सकी है जिससे चिंतित होकर ‘लक्ष्य स्पोर्ट्स एंड अमलगम स्टील’ ने ‘प्रोजेक्ट ग्रैंडस्लैम’ लांच किया है। इस महत्वकांक्षी परियोजना का मकसद कड़ी प्रक्रिया के जरिये चुनी गयी पांच खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन देना होगा। इसके अंतर्गत युवा खिलाड़ियों का जमीनी स्तर पर मार्गदर्शन देने के अलावा विश्व स्तरीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए पूर्ण सहायता दी जायेगी। पहले चरण में माया राजेश्वरन, प्रिशा शिंदे, काशवी सुनील, ऐश्वर्या जाधव, ऋषिता रेड्डी, नैनिका रेड्डी, याशिका शौकीन, सेजल भुटाडा और आकृति सोनकुसारे को इस परियोजना के लिए छांटा गया है।

कोल्हापुर में हाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिये करीब 100 खिलाड़ियों को पहचाना जायेगा और फिर उनके प्रदर्शन को देखकर इस सूची में नौ खिलाड़ियों को रखा जायेगा। इसके बाद परियोजना के जरिये मदद के लिए चार या पांच खिलाड़ियों को चुना जायेगा।

 

 

और भी

भारत ने T20 सीरीज पर किया कब्जा

रायपुर: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज़ अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 175 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत तो बहुत ज्यादा रनों के साथ की लेकिन भातरीय स्पिनरों ने अपनी गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई।

 

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं।

 

 

और भी

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने बंगाल को पांच विकेट से हराया

मुंबई: विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों में सोमवार तमिलनाडु, कर्नाटक,राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मुंबई, पुड्डुचेरी,   गुजरात ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ई मुकाबले में बंगाल को पांच विकेट से हराया।

आज यहां गीली आउटफील्ड के कारण देरी से बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल को तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ा और उसने चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन उसके बाद

अभिषेक पोरेल (14), अनुष्टुप मजूमदार (11), शाकिर हबीब गांधी (19) और शाहबाज़ अहमद (20) सभी ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन बंगाल को बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे और पूरी टीम 23.4 ओवर में 84 रन पर सिमट गई।

तमिलनाडु के लिए संदीप वारियर ने 23 रन देकर चार विकेट, टी नटराजन ने 20 रन देकर दो विकेट, बाबा अपराजित ने 18रन देकर दो विकेट, आर साई किशोर और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के बल्लेबाजों को भी शुरुआत के बाद बंगाल के गेंदबाजों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम ने 65 रन पर पांच विकेट खो दिए, लेकिन बाबा इंद्रजीत (नाबाद 17) और शाहरुख खान (नाबाद 9) ने धैर्य से खेलते हुए तमिलनाडु को जीत दिलाई।

बंगाल के लिए मोहम्मद कैफ ने 12 गेंद पर दो विकेट लिये, ईशान पोरेल 40 गेंद पर दो विकेट और आकाश दीप 27 रन पर एक विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

तीन मैचों में दो जीत के बाद बंगाल बुधवार को अपने चौथे ग्रुप मैच में मध्य प्रदेश से भिड़ेगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया। कर्नाटक बनाम दिल्ली मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 143 रन ही सकी।

आयुष बदोनी ने मैच में 100 रन की शानदार पारी खेली। कर्नाटक के लिए विधाथ कावेरप्पा और वासुकि कौशिक ने 3-3 विकेट लिए। कर्नाटक की टीम ने 27.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 70 रन बनाये।

एक दूसरे मैच में राजस्थान क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 211 रन बनाए थे। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 151 रन पर ही ऑलआउट हो गई। राहुल चाहर ने राजस्थान के लिए पांच विकेट लिए।

अन्य मुकाबलों में आंध्र प्रदेश की टीम ने असम को पांच विकेट से हराया। मुंबई ने रेलवे पर 26 रन से जीत दर्ज की। पुडुचेरी ने सिक्किम को आठ विकेट हराया। गुजरात ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया। विदर्भ ने महाराष्ट्र को पांच विकेट से और मध्य प्रदेश ने पंजाब को 88 रन से हराया। केरल, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और वडोदरा ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। बिहार और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला रद्द रहा।

 
और भी

7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी का नेतृत्व करेंगे शिव थापा, अमित पंघाल

नई दिल्ली: छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) 7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले शीर्ष मुक्केबाजों में से होंगे। यह चैंपियनशिप 25 नवंबर से एक दिसंबर तक शिलांग, मेघालय में आयोजित की जाएगी।

असम के शिव, जिन्होंने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था, उसी उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे, जबकि सर्विसेज का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित पंघाल भी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे। अन्य बड़े नाम जो एलीट मेन्स नेशनल्स के 7वें संस्करण में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे, उनमें टोक्यो ओलंपियन आशीष कुमार (80 किग्रा), 2021 एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा), 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियन सचिन (57 किग्रा), टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनलिस्ट सतीश ( 92+किग्रा) और 2022 सीडब्ल्यूजी रजत पदक विजेता सागर (92किग्रा) आरएसपीबी के लिए खेलेंगे।

आशीष हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि संजीत, सतीश और सचिन सर्विसेज के लिए रिंग में उतरेंगे। प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए 13 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करने वाली 35 इकाइयों के 350 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। टीम एसएससीबी को टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में चैंपियन का ताज पहनाया गया था, जो हरियाणा के हिसार में आयोजित किया गया था, जिसमें 6 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 10 पदक शामिल थे।

और भी