खेल

एयरफोर्स की ताकत बनेंगे 12 फाइटर जेट

मुंबई: भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने वाला है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इंडियन एयर फोर्स को 12 Su-30MKI फाइटर जेट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक एचएएल इसके लिए रिस्पांड करेगा। भारत सरकार का यह कदम वायुसेना की ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में वायु सेना ने 12 सुखोई फाइटर जेट्स खो दिए हैं। अब केंद्र सरकार की पहल से सभी 12 फाइटर जेट्स की भरपाई की जाएगी। केंद्र सरकार की मानें तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ही इसका निर्माण करेगा। इसमें भारत से ही 60 प्रतिशत कल पुर्जे इस्तेमाल किए जाएंगे। इन 12 फाइटर जेट्स के आने से भारतीय वायु सेना के फ्लीट में 260 सुखोई फाइटर जेट्स हो जाएंगे।

यह इंडियन एयर फोर्स की ताकत बनने के साथ ही दुश्मन देशों के लिए भी खतरे की घंटी होगा। केंद्र सरकार लगातार भारतीय सेना, एयरफोर्स और नेवी को मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में यह टेंडर जारी किया गया है।

 
और भी

वनडे विश्व कप में स्टेडियम में रिकॉर्ड दर्शकों के पहुंचने के बावजूद प्रारूप के भविष्य पर सवाल

नई दिल्ली: विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस ने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें फिर से 50 ओवर के क्रिकेट से प्यार हो गया है, लेकिन मौजूदा समय में एकदिवसीय प्रारूप की भविष्य में प्रासंगिकता को लेकर बहस जारी है।   इसमें कोई शक नहीं कि भारत विश्व क्रिकेट की धड़कन है और 45 दिनों तक चले विश्व कप के अधिकांश मैचों  के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे रहे। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत ने अब तक के सबसे अधिक दर्शकों वाले वनडे विश्व कप का आयोजन किया है। भारत में हाल में संपन्न हुए वनडे विश्व कप के मैचों को 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा जो हर चार साल में होने वाली इस प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड है। दर्शकों का यह उत्साह हालांकि द्विपक्षीय श्रृंखला में शायद ही बरकरार रहे।

खिलाड़ी और इस खेल को दिल से चाहने वाले टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं लेकिन टी20 प्रारूप से दर्शक ज्यादा प्रेरित और रोमांचित होते हैं। इस प्रारूप का इस्तेमाल खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। डिजिटल युग में एकाग्र होकर क्रिकेट देखने का दायरा पहले से कहीं कम हो गया है। इसके साथ ही सभी के पास एक वनडे मैच के लिए आठ घंटे बिताने का समय और उत्साह नहीं है। भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप यह साबित करने में सफल रहा कि इस खेल की वैश्विक स्पर्धा को देखने के लिए लोग तैयार हैं लेकिन द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला को लेकर यह विश्वास नहीं जगता है। ऐसे में यह सवाल उठता है: क्या वनडे मैच केवल विश्व कप वर्ष में ही खेले जाने चाहिए? अगर नहीं, तो क्या वसीम अकरम और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की सलाह पर प्रारूप में बदलाव किया जाना चाहिए। भारतीय टीम अगले साल सिर्फ छह एकदिवसीय मैच खेलेगी जबकि पाकिस्तान का अगला एकदिवसीय मुकाबला नवंबर 2024 में है। यह हाल तब है जबकि यह देश 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी (2025) की मेजबानी करेगा। विश्व कप के दौरान अकरम ने इस प्रारूप को 50 के बजाय 40 ओवरों का करने की वकालत की तो वही तेंदुलकर काफी समय से इसमें ‘रोमांच’ बढ़ाने के लिए मैचों को 25-25 ओवरों की चार पारियों में बदलना चाहते हैं। अकरम से ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ मुझे अभी वनडे क्रिकेट से थोड़ी समस्या है। आजकल एक दिवसीय क्रिकेट में आप बहुत कम देखते हैं कि बीच के ओवरों (लगभग 30वें ओवर के आस पास) में कुछ दिलचस्प होता है। अगर 40 ओवर का प्रारूप होगा तो उस समय अधिक रोमांच होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह होने वाला है या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि 40 ओवर अधिक दिलचस्प होंगे, खासकर द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए। आजकल के दर्शक, हम जानते हैं कि उनके पास समय नब्बे के दशक की तुलना में कम है। हमें इसे टी20 प्रारूप और सोशल मीडिया के अनुकूल बनाना होगा।’’ तेज गेंदबाजी में उनके जोड़ी वकार यूनुस ने आईसीसी को सुझाव दिया कि लगभग 30 ओवर के बाद गेंदबाजी टीम से एक गेंद वापस ली जाये। उन्होंने कहा, ‘‘ एकदिवसीय क्रिकेट बहुत हद तक बल्लेबाजों के अनुकूल है। आईसीसी को मेरा सुझाव होगा कि 30 ओवर के बाद दो में से एक गेंद वापस ले ली जाये। इससे गेंद पूरे खेल के दौरान 35 ओवर पुरानी होगी और गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने का मौका मिलेगा।

रिवर्स स्विंग की कला को बचाने के लिए यह जरूरी है।’’ कमिंस ने विश्व चैंपियन बनने के बाद कहा कि उन्हें इस प्रारूप से प्यार है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जीत गए शायद इसलिए भी मुझे इस विश्व कप में फिर से वनडे से प्यार हो गया। मेरा मतलब है, विश्व कप का इतना समृद्ध इतिहास है, मुझे यकीन है कि यह लंबे समय तक बना रहेगा। हां, पिछले कुछ महीनों में बहुत सारे अद्भुत मैच, बहुत सारी अद्भुत कहानियां हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से बरकरार रहेगा।

 

 

और भी

तीरंदाजी के फाइनल में पहुंची शीतल देवी

बैंकाक: हांगझोऊ पैरा एशियाई खेलों में स्वर्णिम प्रदर्शन के बाद जम्मू कश्मीर की शीतल देवी ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बिना भुजाओं की तीरंदाज शीतल ने सेमीफाइनल में अपनी ही साथी सरिता को 143-138 से हराया। सरिता ने तीसरे स्थान की लड़ाई में भारत की ज्योति बालियान को 139-135 से हराकर कांस्य पदक जीता। ये दोनों ही तीरंदाज माता वैष्णो श्राइन बोर्ड अकादमी, कटरा से संबंधित हैं। इसी अकादमी के एक अन्य तीरंदाज जम्मू के राकेश कुमार ने भी फाइनल में जगह बनाई।

कंपाउंड के ओपन वर्ग में शीतल का फाइनल में मुकाबला सिंगापुर की नूर स्याहिदाह आलिम से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में ज्योति को 150-138 से पराजित किया। पुरुषों के कंपाउंड ओपन वर्ग के सेमीफाइनल में राकेश कुमार ने जापान के यूआ ओए को 143-142 से पराजित किया। 38 वर्षीय राकेश सड़क दुुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद वह व्हील चेयर पर आ गए। परिवार के सदस्यों को खोने के बाद वह बमुश्किल सदमें से उबरे। उसके बाद उन्होंने तीरंदाजी को अपनाया और यहां झंडे गाड़े।

 
और भी

कुमामोटो मास्टर्स जापान बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रणय की हार

दिल्ली: कुमामोटो मास्टर्स जापान बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की दौड़ प्री-क्वार्टर फाइनल में एचएस प्रणय की हार के साथ समाप्त हो गई। प्रणय ने पहला गेम जीतने के बाद अपनी बढ़त खो दी और अंततः एक घंटे और 13 मिनट तक चले मैच में 21-19, 16-21, 19-21 के स्कोर के साथ चीनी ताइपे के 12वीं रैंकिंग वाले चोउ तिएन चेन से हार गए।


दुनिया के सातवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी पिछले महीने हांगझोऊ में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार खेल रहे थे। वह पीठ की चोट के कारण डेनमार्क और फ्रेंच ओपन से हटने के बाद कोर्ट पर लौटे। लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत और पुरुष युगल के शीर्ष वरीय सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने-अपने शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए।

 

कुमामोटो मास्टर्स जापान एक बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के परिणाम पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में योगदान देंगे। योग्यता विंडो मई 2023 में शुरू हुई और अप्रैल 2024 में समाप्त होगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 21 नवंबर से शेनझेन में शुरू होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स में भाग लेंगे।

 

 

 
और भी

Sa Vs Aus : बारिश ने रोका मैच, 4 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका ने बनाये 44 रन

कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज यह तय हो जाएगा कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी। जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज में भिड़े थे तो तेम्बा बावुमा की टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


कोलकाता में बारिश की वजह से खेल रुक गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में चार विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए हैं। अगर बारिश की वजह से आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो कल रिजर्व डे है और कल यह मैच पूरा होगा। अगर कल भी बारिश होती है और मैच पूरा नहीं होता है तो अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

 

 

और भी

Ind Vs Nz : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य...

मुंबई: विश्वकप के पहले सेमीफइनल की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। 4 विकेट खोकर भारत ने 397 रन बनाये। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए आज टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का शतक हो या राहुल शर्म की तूफानी ओपनिंग। मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। टिम साउदी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में उन्होंने केन विलियम्सन को कैच थमा दिया। यह काफी मुश्किल कैच था, लेकिन विलियम्सन ने शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी संभाली। इस दौरान शुभमन गिल ने 41 गेंद में अपना वनडे क्रिकेट का 13वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन शुभमन गिल 65 गेंद में 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वे आउट नहीं हुए। मुंबई की गर्मी की वजह से उन्हें समस्या हुई और वापस जाना पड़ा। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की। विराट कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक पूरा किया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

 

327 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। विराट कोहली 113 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ लोकेश राहुल ने मोर्चा संभाला। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक ले गए हैं। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 366 रन था। इसके बाद 381 रन पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 70 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए।

 


टिम साउथी पारी का 50वां ओवर करने आए। उन्‍होंने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को ग्‍लेन फिलिप्‍स के हाथों कैच आउट कराया। सूर्या ने 2 गेंदों में एक रन बनाया। इसके बाद शुभमन गिल आए और सिंगल लिया। केएल राहुल ने तीसरी गेंद पर वाइड लांग ऑन की दिशा में छक्‍का जमाया। चौथी गेंद पर राहुल बीट हुए। पांचवीं गेंद पर राहुल ने लेग साइड में चौका जमाया। आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका जमाया। इस तरह भारत की पारी का समापन हुआ। इस ओवर में 15 रन बने और एक विकेट आया।

 

 

 
और भी

Aus vs Afg : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का लक्ष्य

मुंबई: विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है। मंगलवार को यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती कुछ मैच गंवाने के बाद अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार पांच मैच जीते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए हैं।

292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। ट्रेविस हेड खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। नवीन उल हक ने उन्हें विकेटकीपर इकरम अलीखिल के हाथों कैच कराया। अब वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/1 है।


पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रहमनुल्लाह गुरबाज 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। रहमत 30 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। शाहिदी 26 रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नबी 12 रन बना सके। इस बीच इब्राहिम ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया। वह विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।


इब्राहिम 143 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राशिद ने 18 गेंद में 35 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला।

और भी

NZ vs Pak : पाकिस्तान के सामने 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य

बेंगलुरु: विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम अंतिम-चार के लिए दावा ठोकेगी। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछले तीन मैच गंवा चुकी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

 

बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती की गई है। अब पाकिस्तान को 50 ओवर में 402 रन की जगह 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। यानी उन्हें अब 19.3 ओवर में 182 रन की जरूरत है। शाम छह बजकर 20 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा। बारिश के कारण खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं।  बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है और बाबर आजम ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। फखर शतक लगाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 170 रन की साझेदारी हो चुकी है। 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 179/1 है।

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने रचिन रवींद्र के साथ 180 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच रचिन ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। वह न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, विलियम्सन 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए। शतक लगाने के बाद मिचेल भी अपना विकेट दे बैठे। वह 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल 18 गेंद में 29 रन, मार्क चैपमैन 27 गेंद में 39 रन, ग्लैन फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 24 वनडे पारियों में यह पहली बार है जब शाहीन अफरीदी बिना विकेट लिए रहे हैं।

और भी

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार सातवीं जीत, श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई है। इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अजेय बढ़त के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ भारतीय टीम टॉप पर काबिज हो गई है। जबकि रनों  के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन का पहाड़ खड़ा किया था। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 19.4 ओवर में 55 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान मोहम्मद शमी ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 5 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

वहीं श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका टीम को पहला झटका दिया। इस दौरान पाथुम निसांका पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार अंदाज में गेदंबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सदीरा समरविक्रमा कैच आउट हुए। सिराज ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को डक आउट किया। चौथे ओवर में सिराज ने पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। कप्तान मेंडिस एक रन ही बना सके। इसके साथ ही सिराज ने कहर बरपाया और लगातार चार विकेट चटका दिए। 

जबकि टॉस गंवा कर भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। इस दौरान शुबमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) अपने शतक से चूक गए। वहीं श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट चटकाए। 

हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर मदुशंका ने भारत को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका दिया। कप्तान रोहित महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शुबमन गिल और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। लेकिन 30वें ओवर में गिल के आउट होने के बाद ये पार्टनरशिप खत्म हो गई। उसके बाद भारत ने तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गंवाया। कोहली को मदुशंका ने 32वें ओवर में पवेलियन भेजा। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. राहुल ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए। राहुल को दुष्मंथा चमीरा ने 40वें ओवर में हेमंथा को लपकवाया।

सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 9 गेंदों में 12 रन बाए। सूर्या को मदुशंका ने 42वें ओवर में आउट किया। फिर अय्यर और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े लेकिन अय्यर 56 गेंदों में 82 रन की अहम पारी खेलकर मदुशंका के शिकार बन गए। फिर अय्यर के बाद शमी जडेजा का साथ देने आए लेकिन वो भी महज 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। फिर भारत का आखिरी विकेट रविंद्र जडेजा के रूप में आउट हुए। जडेजा ने 24 गेंदों में 35 रन की अहम पारी खेली।

 

 

और भी

IND vs SL : भारत का स्कोर 240 रन के पार, शतक से चूके विराट-गिल...

मुंबई: विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना श्रीलंका से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया छह में से छह मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में है, जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आज जीत से भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा। वहीं, श्रीलंका के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। हार से उसका रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।


श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। धनंजय डिसिल्वा की जगह स्पिनर दुशान हेमंता को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार और शमी खेलते दिखेंगे। हमेशा की तरह रोहित इस बार भी टॉस में कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने कहा कि हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। इस वजह से टॉस का ज्यादा असर नहीं है।

 

भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। दिलशान मदुशंका पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर रोहित ने फाइन लेग बाउंड्री पर चौका लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मदुशंका ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया। वह दो गेंद में चार रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच के बाद यह पहली बार है जब रोहित सस्ते में निपट गए हैं।

 



पांचवें ओवर में दिलशान मदुशंका की गेंद पर शुभमन गिल का कैच छूटा था। चरिथ असलंका कैच नहीं ले सके। तब शुभमन आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच छोड़ दिया। उस वक्त कोहली 10 रन बना सके थे। इसी ओवर में कैच छूटने के बाद कोहली ने दो चौके जड़े। फिर सातवें ओवर में भी कोहली ने दो चौके लगाए। विराट कोहली ने 50 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 70वां अर्धशतक रहा। विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी 55 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक रहा। शुभमन गिल 92 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। मदुशंका ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें निसांका के हाथों कैच कराया। कोहली अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए। अब श्रेयस के साथ लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 38 ओवर में 247 रन का स्कोर हो गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

 

 

 
और भी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा सेमी-फाइनल की रेस से किया बाहर

दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को लगातार चार हार के बाद जीत मिली है।

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

 



इस हार के साथ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। फखर ने 74 गेंद में तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 81 रनों की पारी खेली।

 



फखर के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंद पर 2 सिक्स और 9 चौके की मदद से 68 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 21 गेंद पर 26 और इफ्तिखार अहमद 15 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीनों विकेट लिए।

 



इससे पहले बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसके सात मैचों में दो अंक ही हैं। बाकी बचे दो मैचों में जीत के बावजूद उसके छह अंक ही होंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान के अब सात मैचों में छह अंक हो गए हैं। अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

और भी

करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा पाकिस्तान

दिल्ली: सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को यहां जब विश्व कप में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा तो करो या मरो के इस मुकाबले में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा।

पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं। दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं जबकि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं जिससे उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

 

सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने की उम्मीद काफी कम है। साथ ही धीमी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है। भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं।

पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे जो अभी माइनस 0.205 है। बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे।

 

पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया है जबकि गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज छह में से चार मैच में पूरे ओवर खेलने में नाकाम रहे। ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम बांग्लादेश के खिलाफ उसे शुरुआती सफलताएं दिलाएंगे।

 

पाकिस्तान के लिए सबसे सकारात्मक चीज मोहम्मद वसीम जूनियर का प्रदर्शन रहा है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीमार हसन अली की जगह उतरे और विश्व कप में पदार्पण किया। वसीम ने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन डेथ ओवरों में उन्हें केशव महाराज पर काफी दबाव बनाया था।

वसीम के टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट में जूझ रहे बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी निराशा उसके बल्लेबाज रहे हैं जो चार मैच में पूरे 50 ओवर खेलने में भी नाकाम रहे।

कप्तान बाबर आजम भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। बाबर ने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी नजरें बड़े शतक पर होंगी। दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है।

 

टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है।

टीम के छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक हैं और 10 टीम की तालिका में वे नौवें स्थान पर चल रहे हैं। टीम इस प्रकार हैं: पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मेहदी हसन, तास्किन अहमद , मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब। समय: मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

 

 

और भी

90 वर्षीय बैगा महिला ने घर बैठे किया मतदान

मतदान दलों ने घर पहुंचकर कराया चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग व अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्गों का मतदान

कवर्धा:  जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 450 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय के निर्देश पर 33 रूट के लिए 33 मतदान दल बनाए गए है। 30 और 31 अक्टूबर को मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराने के लिए तिथी निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथी अनुसार सोमवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य ग्राम कोमो की 90 वर्षीय बुजुर्ग बैगा महिला ने अपने घर पर ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब उनके गांव में निर्वाचन कराने मतदान दल पहुंचा तो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा। उन्होने चर्चा करते हुए बताया कि घर बैठे मतदान करने का यह उनका जीवन का सुखद पल था। इससे पहले वह हमेशा अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर ही मतदान करती थी। इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई सुविधा मिलने से 80 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग जनों को बहुत राहत और सुविधा मिल रही है। मतदान करने के बाद उस बुजुर्ग बैगा महिला ने पूरे गांव वालों से आगामी 7 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की है। मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। समान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता एवं व्यय प्रेक्षक वेंकन्ना तेजावथ द्वारा ग्राम खैरबना कला में कराए जा रहे 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।  

 


कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए 30 और 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जनमेजय महोबे की उपस्थिति में आज सुबह इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 17 रूट के लिए 17 मतदान दल रवाना किया गया है। 30 अक्टूबर को इन दोनो विधानसभा क्षेत्र से 185 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए सहमति दी थी। देर शाम तक आज के पूरे मतदान दल वापस पहुंच गए।
 


डाकमत पत्र द्वारा किए गए मतदान की जानकारी इस प्रकार है...
 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि 30 अक्टूबर को कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा के बुजुर्ग व दिव्यांग कुल 185 मतदाताओं ने घर बैठकर मतदान करने की सहमति दी थी। इन 185 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए 17 रूट के लिए 17 मतदान दल बनाएं गए थे। इन 185 मतदाताओं में 167 मतदाताओं ने घर बैठे मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 18 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 18 मतदातओं में 10 मतदाता की मृत्यु और 08 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को इन दोनों विधानसभा  क्षेत्र के कुल 265 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए 16 मतदान दल एवं रूट बनाए गए है।

विधानसभा पंडरिया
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 58 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता थे। जिसमें 51 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 07 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन सात लोगों में 05 की मृत्यु और 02 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए।

विधानसभा कवर्धा
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 127 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता थे। जिसमें 116 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन 11 लोगों में 05 की मृत्यु और 06 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के पंडरिया एव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए  बीएलओ के माध्यम से सहमति दी है।   सभी रूट में एक मतदान दल 30 एवं 31 अक्टूबर को भ्रमण कर मतदान कराया जाएगा। इन मतदाताओं में विधानसभा-71 पंडरिया से 29 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 130 मतदाता कुल 159 मतदाताओं ने सहमति प्रदान की है जो घर से मतदान करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से 51 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 240 कुल 291 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए सहमति प्रदान की।

 

और भी

भारत अंग्रेजों को हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइल के करीब पहुंची टीम इंडिया

नई  दिल्ली: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और शमी, बुमराह और कुलदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को 100 रन से मात दी। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का 'सिक्स' लगाया है। जबकि इंग्लैंड की ये पाचंवीं हार है। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।   भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट डक आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका।   वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, शुरुआत कुछ खास नहीं। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद पहले पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर महज 35 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम और शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। रोहित ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। उसके बाद रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद शमी आए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर सूर्यकुमार यादव 47 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। तो कुलदीप और जसप्रीत बुमराह के बीच 20 रनों की अहम साझेदारी हुई और दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रहे। साथ ही इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

 

 

और भी

इंग्लैंड व श्रीलंका के लिए करो या मरो स्थिति

दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप में गुरूवार को किसी एक टीम का सपना टूट जाएगा। टूर्नामेंट का 25 मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है।

जहां हारने वाली टीम का सफर वनडे वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा और चाह कर भी वह टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकेगी। एक ओर जहां गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को फॉर्म की तलाश है। उन्हें अपने पिछले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका ने उन्हें हराया था। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के बारे में बात करें तो उन्हें अपने पहले तीन मैचों में हार मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने चौथे मैच में नीदरलैंड को हराया।

ये टीमें वर्ल्ड कप से हो चुकी हैं बाहर
वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी टीमों के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में नीदरलैंड और बांग्लादेश का नाम शामिल है। इन दोनों टीम पांच मैच खेले चुकी है और इन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज वर्ल्ड कप से कोई तीसरी टीम भी बाहर हो जाएगी। वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपने आखिरी स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। जहां सेमीफाइनल में भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं। इसके अलावा चौथे स्पोट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे चल रही है। हालांकि उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आज का मैच जीतने वाली टीम से कांट की टक्कर मिलने की उम्मीद है।

आज के मैच में किसका पलड़ा भारी
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़े पर नजर डालें तो दोनों ही टीम एक दूसरे को काफी टक्कर दे रही हैं। जहां दोनों के बीच 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 38 और श्रीलंका ने 36 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों के बीच एक मैच टाई भी हो चुका है। बात करें ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में तो इंग्लैंड और श्रीलंका 11 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इन 11 मैचों में से इंग्लैंड ने 6 जीते हैं जबकि श्रीलंका 5 मौकों पर विजयी रहा है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, कासुन रजिता, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता और चमिका करुणारत्ने।

और भी

Aus vs Ned : वॉर्नर-मैक्सवेल की सेंचुरी ने नीदरलैंड्स को दिया 400 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 400 रन का लक्ष्य दिया। उसने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर का बल्ला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर गरजा। नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले वॉर्नर ने पाक के खिलाफ 163 रनों बनाए थे।


वॉर्नर ने छठा शतक लगाते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। वहीं, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया। वह सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 और मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 106 रन बनाए।

वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नश लाबुशेन ने 62 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 14 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए। मिचेल मार्श नौ और कैमरन ग्रीन आठ रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने एक रन बनाए। नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। बास डी लीडे को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त ने एक विकेट अपने नाम किया।

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।

 

 

और भी

SA vs BAN : क्लिंटन डिकॉक की तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 प्लस

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मैच बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा अनफिट होने के चलते मैच के लिए उपलब्ध नहीं। उनकी जगह आज भी एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं।


अब तक के मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर 47 ओवर में 337 रन बना लिए है। क्विंटन डिकॉक ने शानदार 174 रन बनाकर वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। पिच पर अभी हेनरिक क्लासेन (79 रन ), डेविड मिलर (2 रन ) डटे हुए हैं।

वहीं, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। उनकी वापसी से तौहिद को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ।लुंगी की जगह लिजार्ड विलियम्स को मौका मिला है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

टीम ने चार मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है।

ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम बड़ा उलटफेर करना चाहेगी, हालांकि साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ बांग्लादेश के लिए जीत आसान नहीं होगी। वहीं, विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान और बांग्लादेश सातवें पायदान पर मौजूद हैं।

अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि अब तक कुल 24 वनडे मैचों में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हुआ हैं। साउथ अफ्रीका ने 18 मैच और बांग्लादेश ने 6 मैच जीते है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते है।

दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान) , हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, रीजा हेंड्रिक्स, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी और लिजार्ड विलियम्स

बांग्लादेश- तनजिद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान।

 

 

और भी

स्पोर्ट्स मीट का समापन, खिलाड़ियों ने जीती ट्रॉफी

जयपुर: प्रतिष्ठा स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरदार पटेल स्मृति स्पोर्ट्स मीट 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ । इसे यूनियन फुटबाल क्लब के बैनर तले मुख्य संरक्षक राजकुमारी दिया कुमारी के नेतृत्व में किया गया । इस प्रतियोगिता में राज्य से पुरुष और महिला फुटबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग / पावरलिफ्टिंग की 90 से अधिक टीमों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को 6 बजे तक संपन्न हुई ।


क्लब के कॉर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी क्राइम राजस्थान श्री प्रफुल कुमार, क्लब के सचिव श्री महिपाल स्वामी ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइ.ए.एस श्री नरेश कुमार ठकराल, डॉ. अजय सिंह चितौरा, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडिटर- यूनाइटेड बुलेटिन श्री नवेश कुमार पाठक, श्रीमती समृद्धि शर्मा आदि मौजूद रहे । आयोजक श्रीमती अर्पिता माथुर, श्री राज नारायण कबाबड़ी कोच, क्लब कॉर्डिनेटर एवं आयोजक अभिनव स्वामी, आशीष जोहरी आदि ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता को संचालित किया ।

अभिनव ने जानकारी दी की क्लब के सचिव महिपाल स्वामी के प्रयासों ने 2017 से फिर से यह प्रतियोगिता शुरू किया गया और इसमें फुटबॉल के साथ कबड्डी एवम वेटलिफ्टिंग /पावरलिफ्टिंग को भी शामिल किया गया । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के बालक बालिकाओं ने मेडल और ट्रॉफी जीते ।
और भी