हिंदुस्तान

कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है सैम पित्रौदा का बयान : CM योगी

लखनऊ: सैम पित्रौदा के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, वे कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं तो स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की 'बांटों और राज करो' की जो नीति है उसी को सैम पित्रौदा आज बया कर रहे हैं। देश को 1947 में बांटने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

आजादी के बाद भी जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश को बांटने का पाप कांग्रेस ने किया है। सैम पित्रौदा का ये बयान अत्यंत निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी को स्वयं के उन कृत्यों के लिए, जो आज वो सैम पित्रौदा के मुंह से बुलवा रही है, देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ये कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है। ये बयान भारत जैसे सनातन देश के 140 करोड़ भारतवासियों को अपमानित करने वाला है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। दरअसल सैम पित्रोदा के एक वीडियो में बयान सामने आया है कि भारत में पूर्व में रहने वाले लोग चीन जैसे और साउथ इंडिया में रहे वाले अफ्रीकन जैसे दिखते हैं।

और भी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दस को करेंगे रामलला के दर्शन

लखनऊ:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दस मई को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे।

आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ सुदेश धनखड़ 10 मई को अयोध्या जाएँगे। एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर उपराष्ट्रपति अयोध्या के श्रीराम लला मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, कुबेर टीला में दर्शन करेंगे और सरयू घाट पर आरती में सम्मिलित होंगे।

और भी

लिफ्ट में जा रही बच्ची पर कुत्ते ने किया अटैक

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। यहां एक नामी सोसायटी में कुत्ते ने लिफ्ट में बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची घायल हो गई। यह घटना लिफ्ट में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

घटना नोएडा के सेक्टर-107 की है. यहां लोटस-300 सोसायटी की लिफ्ट में एक बच्ची जा रही थी। उसी लिफ्ट में एक कुत्ता घुस आया। कुत्ते ने बच्ची पर अटैक कर दिया, जिससे बच्चे घायल हो गई। यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और भी

हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं : नायब सैनी

सिरसा:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने BJP से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर कहा कांग्रेस की सोच रही है ये इच्छाएं पूरी करते हैं। पहले भी लोगों ने देखा है कि जब लोकसभा में इनको लगता था कि इनकी सरकार दिक्कत में है तब ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे...हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं हैं।

सरकार पूरी मज़बूती से काम कर रही है। प्रदेश के लोग कांग्रेस की इच्छा पूरी करने वाली नहीं है...ये भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है। सरकार को कोई दिक्कत नहीं है।

दरअसल हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन ने समर्थन वापस लिया है।

रणधीर गोलन का कहना था कि- बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे, हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे, तो नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर का कहना था कि- हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं.

 

 

और भी

पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी से दाखिल करेंगे नामांकन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे। जिला अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर समाप्त होगा।

रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का पांच किमी लंबा रोड शो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ है। उन्होंने 2014 और 2019 में दो बार सीट जीती।

और भी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 उड़ानें रद्द, एक साथ छुट्टी पर गए कर्मचारी

नई दिल्ली:  एयर इंडिया एक्सप्रेस के बड़ी संख्या में कर्मचारी एक साथ में बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं। इसके कारण एयरलाइन को पिछले 12 घंटे में 78 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों की ओर से एक साथ बीमारी की छुट्टी लेने की वजह एयरलाइन में किया जा रहा बदलाव है, जिसका विरोध दर्ज करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से 2023 में टाटा ग्रुप की बजट एयरलाइन एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व एयर एशिया इंडिया) और एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय करने की मंजूरी दे दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से किए जा रहे बदलावों से केबिन क्रू समेत वरिष्ठ कर्मचारी खुश नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक, जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। केवल केरल के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर से करीब एक दर्जन उड़ानें रद्द हुई हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं, जो कि मध्य पूर्व के देशों में जा रही थीं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, हमारे केबिन क्रू का एक वर्ग मंगलवार शाम से बीमारी की छुट्टी पर चला गया है। इसके कारण कई उड़ानों को देरी का सामना कर पड़ रहा है और कई उड़ानों को रद्द किया गया है। हम क्रू के साथ इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, हम यात्रियों को हुई इस असुविधा के कारण माफी मांगते हैं। मौजूदा परिस्थिति हमारे मानकों को प्रदर्शित नहीं करती है। उड़ान रद्द होने के कारण जिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है, हम उन्हें पूरा रिफंड या अगली तारीख के लिए नई उड़ान की पेशकश करते हैं।

और भी

बंगलादेश में लू से पन्द्रह लोगों की मौत

ढाका: बंगलादेश के कुछ हिस्सों में पिछले दो हफ्तों में लू एव गर्मी से संबंधित घटनाओं में पंद्रह लोगों की मौत हो गयी है। सरकार ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के तहत स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 11 बजे तक पिछले 24 घंटों में उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मौतें देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के मगुरा जिले से हुईं, जहां पिछले सप्ताह पारा रिकॉर्ड 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्से इस समय हाल के वर्षों की सबसे भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि असहनीय गर्मी से निपटने के लिए सरकार ने पिछले सप्ताह पूरे दक्षिण एशियाई देश में स्कूल, कॉलेज, मदरसे और तकनीकी शिक्षा संस्थान बंद रखे।

विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले वर्षों में अनियमित वर्षा और उच्च तापमान के कारण लू बढ़ने की संभावना है, जिससे देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

 

 

और भी

राधिका ने कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद थामा भाजपा का दामन...

नई दिल्ली:  एआईसीसी की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। खेड़ा ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। राधिका खेड़ा ने अपने साथ छत्तीसगढ़ में दुर्व्यवहार करने और साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसी कार्यक्रम में अभिनेता शेखर सुमन भी भाजपा में शामिल हुए हैं।  

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने पर कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। खेड़ा ने कहा कि मुझे भाजपा सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला था। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है।

इससे पहले राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसके बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी, तब आरोपी नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश तक सबको इस आपत्तिजनक घटना के बारे में बताया गया, लेकिन आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हताश होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।

राधिका खेड़ा ने कहा था कि घटना 30 अप्रैल की है। शाम को लगभग छह बज रहे थे। मैं पार्टी ऑफिस में कुछ काम कर रही थी। उसी समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला अपने दो साथियों - नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा - के साथ कमरे में आया। ये दोनों लोग भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। इसके एक साथी ने कमरा पीछे से बंद कर लिया। कमरा किसने बंद किया, यह मैं नहीं देख पाई, लेकिन कमरा बंद होने की आवाज सुनते ही मैंने अपना फोन निकाल लिया और कैमरा चालू कर दिया। मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद बाहर निकलकर मैंने इस घटना की जानकारी सबको दी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब इस घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी ऐसे अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया।   

और भी

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में की वोटिंग

नई  दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2004 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई 2024 को वोटिंग हो रही है। आपको बता दें कि इस फेज में देश के विभिन्न राज्यों की कुल 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं। खास बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में जाकर वोटिंग की है। पीएम मोदी ने तीसरे फेज के चुनाव को लेकर लोगों से एक खास अपील भी की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

दरअसल, पीएम मोदी का मतदान केंद्र गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित निशान हायर सेकंडरी स्कूल में है। वह गांधीनगर में राजभवन से सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए निकले और करीब 7.30 बजे मतदान केंद्र पहुंच गए। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां काफी संख्या में लोग भी पीएम मोदी को देखने पहुंचे थे। पीएम ने उन सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

जनता से खास अपील

पीएम मोदी ने तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जनता से खाल अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।


वोटिंग के बाद क्या बोले पीएम?

अहमदाबाद में वोट डालने और मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में तीसरे चरण का मतदान है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में दान का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश में 4 चरण के मतदान और हैं। पीएम ने बताया कि एक मतदाता के रूप में यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं।

 

 

और भी

पड़ोसी राज्य में मिल रहा नोटों का पहाड़ : नरेंद्र मोदी

 झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर ओडिशा में बोले पीएम मोदी

 

भुवनेश्वर: प्रवर्तन निदेशालय की ओर से झारखंड में भारी मात्रा में नकद जब्त किए जाने का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एक चुनावी रैली में की। ओडिशा के नबरंगपुर में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग इस भ्रष्टाचार और लूट को रोकने की आलोचना कर रहे हैं।

पीएम ने कहा, "आज, पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों का पहाड़ मिला है। लोग कह रहे हैं कि चोरी हो गया और माल पकड़ रहा मोदी वहां। अब आप ही बताइए, यदि मैं उनकी चोरी रोकूंगा, उनकी आमदनी बंद कर दूंगा, उनकी लूट बंद कर दूंगा तो वे मोदी को गाली देंगे नहीं देंगे तो और क्या करेंगे।" पीएम ने चुनावी सभा में कहा, "क्या गालियों के बावजूद मुझे यह काम नहीं करना चाहिए? क्या मुझे आपके पैसों की रक्षा नहीं करनी चाहिए।"    

पीएम ने यह प्रतिक्रिया सोमवार को ईडी की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद दी है। सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के आवास से 20 करोड़ रुपये जब्त किए। सोमवार की सुबह रांची में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की।

और भी

कांग्रेस ने भूपेश बघेल को रायबरेली और गहलोत को अमेठी का पर्यवेक्षक बनाया

नई दिल्ली:  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी लोकसभा क्षेत्र व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं जो बीजेपी की फायरब्रांड लीडर स्मृति ईरानी को टक्कर दे रहे हैं। यहां से स्मृति ईरानी पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हरा चुकी हैं। वहीं रायबरेली से कांग्रेस ने राहुल गांधी को मैदान में उतारा है। वहां बीजेपी के दिनेश सिंह प्रत्याशी है जो 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी को टक्कर दे चुके

और भी

बीआरएस नेता कविता की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनके खिलाफ दिल्ली शराब नीति से संबंधित दर्ज किए गए धन शोधन के मामले में उनकी जमानत याचिका को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने धन शोधन मामले में सुश्री कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी।

और भी

मंत्री के निजी सचिव के घरेलू सहायक के घर से मिले 20 करोड़

रांची:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। नोट गिनने की मशीन को संजीव लाल के घर पर लाई जा रही है। बता दें कि अबतक 20 करोड़ से ज्याद रुपये की गिनती हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि गिनती अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, नकद राशि 500 के नोटों में बरामद की गई।

क्या है वीरेेंद्र राम मामला
बता दें कि ईडी ने पिछले साल फरवरी में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लंबे समय तक पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़े व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया। जानकारी के अनुसार राम के यहां 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी। इसके अलावा दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए गए थे। ईडी को वीरेंद्र राम के पास से एक लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव भी मिली थीं। ईडी ने पिछले साल 21 फरवरी को उनके 24 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी जो 22 फरवरी को समाप्त हुई थी। इस छापेमारी के दौरान उनके पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर वीरेंद्र राम से एजेंसी ने दो दिनों तक पूछताछ की थी।

ईडी ने अदालत को बताया था कि राम और उसके परिवार के बैंक खातों की जांच में उनकी आय के कानूनी स्रोतों से अधिक धन की जानकारी प्राप्त हुई। आरोप है कि राम ने अपने पिता, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर चल और अचल संपत्ति अर्जित की। ये संपत्ति परिवार की आय के अनुपात में नहीं है। वीरेंद्र राम के खिलाफ सितंबर 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की शिकायत दर्ज की गई थी।

और भी

भारत और इंडोनेशिया रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढायेंगे

नई दिल्ली: भारत और इंडोनेशिया ने रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्रों में तथा बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और इंडोनेशिया के रक्षा मंत्रालय में महासचिव एयर मार्शल (सेवानिवृत) डॉनी एर्मावान तौफांटो ने शुक्रवार को यहां भारत-इंडोनेशिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के बढ़ते दायरे पर संतोष व्यक्त किया गया।

उन्होंने रक्षा क्षेत्र में सहयोग और रक्षा उद्योग सहयोग पर कार्य समूहों की बैठकों में विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति की भी समीक्षा की। दोनों पक्षों ने विशेष रूप से रक्षा उद्योग संबंधों, समुद्री सुरक्षा और बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग का दायरा बढाने पर सहमति व्यक्त की तथा इसकी संभावनाओं का पता लगाने पर जोर दिया। महासचिव तौफांटो ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के मुख्यालय के साथ-साथ पुणे में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एल एंड टी रक्षा सुविधाओं का दौरा किया।

उन्होंने भारत फोर्ज, महिंद्रा डिफेंस और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड जैसे अन्य भारतीय रक्षा उद्योग भागीदारों के साथ भी विचार-विमर्श किया और अनुसंधान तथा संयुक्त उत्पादन में सहयोग के माध्यम से रक्षा औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात की। वह यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी गये और शहीदाें को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है और वे भारत-प्रशांत पर साझा दृष्टिकोण रखते हैं। इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

और भी

भारतीय वायुसेना को मिला दूसरा C-295 सैन्य विमान

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना को दूसरा C-295 सैन्य विमान मिला है। यह एक और कदम है जो भारत की सुरक्षा और तैयारी को मजबूत करने की दिशा में है। पहला विमान पिछले साल सितंबर माह में मिला था। एयरबस डिफेंस ने शुक्रवार, 3 मई 2024 को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी सार्वजनिक की।

एयरबस डिफेंस ने बताया कि भारतीय वायुसेना को दूसरे C-295 विमान को सौंपा गया है। भारत ने कुल 56 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से 16 का उत्पादन एयरबस द्वारा स्पेन के सेविले में किया जाएगा। शेष 40 विमान पश्चिम भारत के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा उत्पादित किए जा रहे हैं। इसका उत्पादन का काम 2026 में वडोदरा में शुरू होने जा रहा है।

C-295 विमान को एक उत्कृष्ट विमान माना जाता है, जिसका उपयोग 71 सैनिकों या 50 पैराट्रूपर्स के सामरिक परिवहन के लिए किया जाता है। इसका उपयोग सैन्य सामग्री और रसद को पहुंचाने के लिए भी किया जाता है, जहां मौजूदा भारी विमानों के जरिए पहुंच नहीं हो सकती। यह विमान पैराशूट ड्रॉपिंग और राहत अभियानों के लिए भी उपयोगी है। इसका उपयोग विशेष अभियानों, आपातकालीन स्थितियों और समुद्री क्षेत्रों में कार्यों के लिए किया जा सकता है।

 

और भी

कांग्रेस को पुरी में झटका, प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से इनकार

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अभी तक दो ही चरणों का मतदान हुआ है, लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से भी कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था. सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है.

 

सूरत और इंदौर के बाद ओडिशा की हॉट सीट पुरी में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पैसों की कमी का हवाला देते हुए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. उन्‍होंने कांग्रेस को टिकट लौटा दिया है. इससे पहले गुजरात की सूरत और मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोष‍ित कर दिया गया.

और भी

राहुल को रायबरेली से लॉन्च करने की कोशिश असफल होगी : अमित शाह

बेंगलुरु:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक रैली के दौरान राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से भागने के बाद अब रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने भविष्यवाणी की कि राहुल गांधी वहां भी भाजपा के खिलाफ चुनाव हार जाएंगे। अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी को रायबरेली से लॉन्च करने की सोनिया गांधी की कोशिश असफल होगी।

मेरी बात लिख लेना : अमित शाह
कर्नाटक के बेलगावी में चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अन्नासाहेब जोले के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा 'मोदी जी ने कोशिश की और चंद्रयान लॉन्च हो गया। सोनिया गांधी ने राहुल बाबा (राहुल गांधी) नाम के यान को 20 बार लॉन्च किया, लेकिन इनकी लॉन्चिंग सफल नहीं हो रही। आज 21वीं बार अमेठी से भागकर रायबरेली से नामांकन किया है।' अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा, मैं यहीं से ही रायबरेली का नतीजा बता रहा हूं, भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ आप भारी अंतर से चुनाव हारेंगे। मेरी बात लिख लेना।'

गांधी परिवार के दबदबे वाली सीट है रायबरेली
राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पिछले दो दशकों से इस सीट से सोनिया गांधी सांसद रहीं। रायबरेली सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। रायबरेली सीट से ही इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी भी सांसद निर्वाचित हुए थे। राहुल गांधी के पहले अमेठी लोकसभा सीट से और प्रियंका गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन शुक्रवार को जारी लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी के नाम का एलान किया। वहीं अमेठी में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां बीती 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। 

और भी

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली याचिका को खारिज कर दिया। आचार संहिता लागू होने पर किसी नेता की गिरफ्तारी के बारे में चुनाव आयोग को तुरंत जानकारी देने की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि याचिका मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को चुनौती देती है। जो फिलहाल, न्यायिक हिरासत में हैं।


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायाधीस मनमीत पीएस अरोड़ा ने कहा कि कोर्ट ने यह देखा है कि वर्तमान में दाखिल की गई याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। कहा कि व्यक्ति अभी न्यायिक हिरासत में है। जो कि वर्तमान याचिका से जुड़ा मामला नहीं है। इसलिए यह याचिका रद्द की जाती है। चुनाव आयोग के पास न्यायिक हिरासत में बंद विचाराधीन कैदियों के अधिकारों के संबंध में कोई अधिकार नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जहां गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव के बीच हम जमानत पर विचार कर सकते हैं।

 

 

और भी