Love You ! जिंदगी

गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन लेकर आ रहे है, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2

रायपुर: डार्लिंग प्यार झुकता नहीं की अपार सफलता के बाद भारती वर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 लेकर आ रही। 

हैं। मंगलवार को राजबंधा मैदान स्थित लोकायन हॉल में इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सुपर स्टार अमलेश नागेश और अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल समेत पूरी यूनिट मौजूद रही।  

भारती वर्मा ने बताया, फिल्म की शूटिंग शिबरीनारायण में 21 दिसंबर से शुरू होगी। जिस तरह दर्शको को पहली फिल्म पसंद आई थी, वैसे ही वे इसे भी पसंद करेंगे क्योंकि फ्लेवर वही है।
 फर्क इतना है की दो हीरो और दो हीरोइनें रहेंगी। गीत संगीत को लेकर भर्ती वर्मा ने कहा कि फिल्म के गाने कमल के बने है, जोकि दर्शकों के दिल को छूने वाले रहेंगे। 

अमलेश ने कहा बड़े बैनर के तले काम करना मेरी खुशकिस्मती है, दूसरा मौका है जब मैं भारती मैडम के साथ काम कर रहा हूं। डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 1 में मुझे अच्छा प्लेसमेंट दिया गया था, इसमें तो फुल फ्लेश हीरो हूं। मुंझे ख़ुशी है कि इतने बड़े बैनर के  साथ काम करने का अवसर मिला है । 

दीक्षा जायसवाल ने बताया कि, मेरी मम्मी ने प्रार्थना की थी कि भारती मैडम की फिल्म में मैं रहूं। इस फिल्म में  पहले मैं सेकंड लीड थी, लेकिन मैडम ने मुझे फर्स्ट लीड में ले लिया।  यह मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। 

फिल्म के लेखक वी. मधु हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह, एसोसिएट निर्देशक सोहैल शेख, मुख्य सहायक निर्देशक विकास आर पण्डे, सहायक निर्देशक आशिस झा, युवराज मोहबिया, कला निर्देशक - बेनेडिक्स फ्रांसिस, प्रोडक्शन मैनेजर -दगेन्द्र साहू, लाइन प्रोड्यूसर अंशुल अवस्थी, मेकअप आर्टिस्ट कांता नायक, वेशभूषा परी, थानु साहू, कैमरा अजय त्रिपाठी, फोकस पुलर शिवा होंगे। संगीत निर्देशक सुनील सोनी, गायक- सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, श्रद्धा मंडल, कंचन जोशी होंगे 

पर्दे पर नजर आने वाले अन्य कलाकार ;
कलाकार में अमलेश- दीक्षा के अलावा शालिनी विश्वकर्मा, रेशमा जैन, सौम्य ब्यौहार, अमन सागर, अनुज बघेल, दादू साहू, रजनीश झांझी, विनायक अग्रवाल, दिव्या नागदेव, लकी रंगशाही, सुब्रत, दीप्ती महंत, पिंकू साहू, पूनम पटेल, आशीष झा, टेकराम, रोहित श्रीवास्तव, सनी, राज प्रधान, लता राही नजर आएंगे। 
 
और भी

छत्तीसगढ़ सिनेमा के इतिहास में पहली बार लगा इतने फीट का कट आउट

छत्तीसगढ़ी फिल्म ”तही बनबे मोर दुल्हनियाँ ” फिल्म  का कट आउट सिनेमा घरो में लगाया गया है यह कट आउट 30 फीट का है छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतने बड़े कट आउट को लगाया गया है।


हम आपको बता दें कि इसके पहले  गुइयाँ फिल्म के एक्टर अमलेश नागेश का 25 फीट का कट आउट लगा था इसके बाद NV एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई गई  ”तही बनबे मोर दुल्हनियाँ ” का 30 फीट का कट आउट, अब तक का सबसे बड़ा कट आउट है यूं तो कट आउट का चलन दक्षिण के फिल्मों में देखा जाता है जिसमें साउथ की जो एक्टर और एक्ट्रेस रहते हैं उनकी बड़ी-बड़ी कट आउट लगाई जाती है यह साउथ में बहुत ही ज्यादा फेमस है इसके बाद छत्तीसगढ़ के सिनेमा में भी कट आउट का प्रचलन चालू हो गया है। जिसे देखकर दर्शकों का भी उत्साह फिल्म को देखने के लिए बढ़ जाता है बहुत सारे जो दर्शक है वह कट आउट को देखकर ही फिल्म को देखने भी आते हैं हमने कई लोगों से भी बातचीत किया है और उनका कहना है कि यह कट आउट बहुत ही अलग और आकर्षक हैं।

मल्टी स्टार छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहि बनबे मोर दुल्हनियां” 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 36 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है फ़िल्म का गीत पहले ही आ चुका है जिसे एन वी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर बहुत पसंद किया जा रहा है। 
 

इस फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन स्टार दिलेश साहू का जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा। इसके साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ी स्टार अनिकृति चौहान अलग ही रोल में नजर आएगी। वैसे तो यह पारिवारिक फिल्म है, लेकिन इस फिल्म में कॉलेज लाइफ के साथ साथ प्यार को भी दिखाया गया है। 

फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका नीरा वर्मा है फ़िल्म के मुख्य कलाकार के साथ ही  जीत शर्मा, अनिल शर्मा, पुषेन्द्र सिंह, विक्रम राज, उपासना वैष्णव, अंकित सिंह देव, हेमा शुक्ला, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, बोचकू और पूजा देवांगन भी फ़िल्म में दिखेंगे।
 
और भी

छत्तीसगढ़ी फिल्म "तहि बनबे मोर दुल्हनियां" 19 जनवरी को होगी रीलीज।

N V इंटरटेनमेंट के बेनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार मल्टी स्टार छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहि बनबे मोर दुल्हनियां” 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 36 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है फ़िल्म का गीत पहले ही आ चुका है जिसे एन वी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर बहुत पसंद किया जा रहा है। 

 
फ़िल्म के मुख्य कलाकार एक्शन स्टार दिलेश साहू, सुपर  स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चौहान, जीत शर्मा, अनिल शर्मा, पुषेन्द्र सिंह, विक्रम राज, उपासना वैष्णव, अंकित सिंह देव, हेमा शुक्ला, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, बोचकू और पूजा देवांगन हैं।
 
इस फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन स्टार दिलेश साहू का जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा। इसके साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ी स्टार अनिकृति चौहान अलग ही रोल में नजर आएगी। वैसे तो यह पारिवारिक फिल्म है, लेकिन इस फिल्म में कॉलेज लाइफ के साथ साथ प्यार को भी दिखाया गया है। 
 
फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका नीरा वर्मा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास था कि हम छत्तीसगढ़ के दर्शक को एक बेहतर तकनीकि और सिनेमैटिक फिल्म का अनुभव दे। जिससे शहर की अर्बन ऑडियंस भी जुड़े और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मो की और उन का भी रुझान बढ़े । ” तही बनबे मोर दुल्हनियाँ फिल्म ” का पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जैमठ मुंबई मे हुआ है। फिल्म परिवारीक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के निर्माण में फिल्म के सभी चरणों का बारीकी से ध्यान रखा गया है।
 
क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा जी ने बताया कि दर्शकों में छत्तीसगढ़ के बाहर जब छत्तीसगढ़ी फिल्म के संबंध में बात होती है तो अर्बन छत्तीसगढ़ को नहीं दिखाया जाता एवं छत्तीसगढ़ की सुंदरता को दिखाने में भी कम काम हुआ है। तो हमारा सोच था कि हम ग्रामीण छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को परदे मे उतारना एक अच्छी कहानी के साथ। आप को दिखेगा कि छत्तीसगढ़ में भी विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ की सुंदरता आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
 
फिल्म का ग्रेडिंग, बी जी एम, फॉ ली, का विशेष ध्यान रखा है। इन सब की वजह से फिल्म बहुत ही सिनेमेटिक और शानदार नजर आ रही है। मेरा निजी प्रयास रहेगा छत्तीसगढ़ी सिनेमा को अंतर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा सकू जिससे मेरी उम्र के युवा साथी स्वयं छत्तीसगढ़ी फिल्म से जोड़ सके। जब आप थेटर में देखेंगे तो तो आपको अनुभव होगा। इसलिए आप सभी को मैं आमंत्रित करता हूँ कि आप इस फिल्म को सिनेमा घरों मे जरूर देखे।
और भी

रिलीज से पहले ही 'फाइटर' बनी नंबर 1?

 ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'फाइटर' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के स्टार कास्ट के लुक्स से लेकर फिल्म के हर एक गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका-ऋतिक पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं और इसलिए लोगों के बीच इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि फिल्म के रिलीज में अभी वक्त है लेकिन, बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देखने के बाद ये तो तय की ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित होने वाली है।

दरअसल, आईएमडीबी ने साल 2024 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट निकाली है, जिसमें टोटल 11 फिल्मों के नाम शामिल हैं। लेकिन जिस फिल्म का नाम सबसे पहले यानी की नंबर वन पर है वो है ऋतिक और दीपिका की फिल्म 'फाइटर'। जी हां, आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे टॉप पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' है। अब इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' के लिए फैंस किस कदर एक्साइटेड हैं।

और भी

रिलीज को तैयार 'कांतारा: चैप्टर 1'

दिखा ऋषभ शेट्टी का दमदार अवतार

'कांतारा' 2022 में रिलीज हुई और सबसे सफल फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने अपनी कमाल की कहानी के साथ हर किसी को इसके बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया। ये फिल्म भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाती है। दर्शक अभी भी ये फिल्म देखना पसंद करते हैं। इसी बीच निर्माताओं ने 'कांतारा चैप्टर 1' की घोषणा कर दी। हाल ही में निर्माताओं ने ऋषभ शेट्टी का बिल्कुल रोमांचकारी लुक जारी किया, इसके बाद से ही फैंस की बेकरारी और बढ़ गई है। साथ ही एक टीजर भी जारी किया गया। इस टीजर में ऋषभ शेट्टी का दमदार अवतार देखने को मिला।

और भी

अगले महीने शादी के बंधन में बंधेगी रकुल प्रीत सिंह

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्होंने 2021 में जैकी भगनानी के जन्मदिन पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा कीं और घोषणा की कि वे एक साथ हैं और डेटिंग कर रहे हैं।  कई मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों इस साल फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। हालाँकि, इस जानकारी के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

और भी

सोनाली बेंद्रे ने अपने परिवार के साथ हरिद्वार में की गंगा आरती

मुंबई: नई साल की शुरुआत के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ हरिद्वार पहुंची। अभिनेत्री ने फैंस के साथ हरिद्वार से अपने अद्भुत दिन की झलक शेयर की। 'दिलजले' अभिनेत्री एक उत्साही सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने दैनिक जीवन के अपडेट शेयर करती रहती हैं।

अभिनेत्री ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें हम उन्हें अपने परिवार के साथ केबल कार और रिक्शा की सवारी का आनंद लेते हुए देख सकते हैं। स्पष्ट तस्वीरें दिखाती हैं कि सोनाली दिल खोलकर हंस रही है और वह हरिद्वार में अपने दिन का आनंद ले रही है।

 

उन्होंने हरे रंग का सलवार सूट पहना हुआ है और इसे बैंगनी रंग की जैकेट के साथ पेयर किया है। परिवार हरिद्वार में गंगा आरती में हिस्सा लेता नजर आ रहा है। पोस्ट को कैप्शन दिया, सबसे अद्भुत गंगाजी आरती के साथ हरिद्वार में ई-रिक्शा और केबल कार की सवारी अद्भुत रही, हमें इतनी आसानी से अंदर और बाहर ले जाने के लिए पीलीभीत हाउस हरिद्वार को धन्यवाद।

 

सोनाली की पहली मुलाकात फिल्म निर्माता गोल्डी से उनकी फिल्म 'नाराज' के सेट पर हुई थी। उन्होंने नवंबर 2002 में मुंबई में शादी कर ली। अभिनेत्री को पिछली बार 'द ब्रोकन न्यूज' सीरीज में देखा गया था।

 

और भी

सामंथा रुथ प्रभु ने दोबारा शादी की बात पर दिया ये जवाब

 चर्चा में बनी हुई है एक्ट्रेस

 

मुंबई:  साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। सामंथा जहां अपनी टूटी शादी और बीमारी को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं वहीं अब सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दोबारा शादी को लेकर रिएक्ट किया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में नहीं सोचती? इस पर सामंथा रुथ प्रभु ने यूजर को जबरदस्त जवाब दिया। सामंथा ने कहा, आंकड़ों के हिसाब से तलाक बुरा इन्वेस्टमेंट है साथ ही हंसने वाला इमोजी भी लगया है। उन्होंने पोस्ट में तलाक के डेटा भी बताए। सामंथा रुथ प्रभु ने दोबारा शादी की बात को टाल दिया है, लेकिन जिस तरह से एक्ट्रेस ने यूजर को जवाब दिया वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

और भी

कर्मा कॉलिंग में नए अवतार में दिखेंगी अभिनेत्री रवीना टंडन

मुंबई: केजीएफ: चैप्टर 2 में अभिनय करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन जल्द ही स्ट्रीमिंग सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आएंगी। वह इसमें धोखे और विश्वासघात से भरी चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया में इंद्राणी कोठारी की भूमिका निभाएंगी। यह सीरीज अमेरिकी मूल सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है, जो 2011-2015 तक प्रसारित हुई थी।

सीरीज के बारे में बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, इंद्राणी कोठारी का मानना है कि दुनिया उनका मंच है। मैंने बहुत लंबे समय से ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। 'कर्मा कॉलिंग' निश्चित रूप से जो दिखता है, उससे कहीं अधिक है और यह अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करता है। इंद्राणी की भूमिका निभाने से मुझे एक अभिनेत्री के रूप में खुद को और अधिक तलाशने में मदद मिली। यह पहले कभी नहीं देखी गई और पहले कभी नहीं की गई भूमिका है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रही हूं। रुचि नारायण के साथ सहयोग करना असाधारण रहा है।

निर्देशक रुचि नारायण ने कहा, 'कर्मा कॉलिंग' बेहद अमीर और संपन्न कोठारी परिवार और उनकी दुनिया में उनके इर्द-गिर्द रची गई साजिशों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में भव्यता और ग्लैमरस दृष्टिकोण है, जिसकी कहानी बदला, धोखे, विश्वासघात को बुनती है और कोठारी परिवार के अनुभवों को भी दर्शाती है।

सीरीज निश्चित रूप से आपके लिए आनंददायक होगी और आपको और अधिक देखने के लिए लालायित कर देगी। रवीना टंडन और डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार के साथ सहयोग करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। आर.ए.टी फिल्म्स द्वारा निर्मित 'कर्मा कॉलिंग' 26 जनवरी, 2024 को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

 

 

और भी

'एनिमल' बनीं अब तक की 5वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की 'एनिमल' विश्व स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 660.89 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे शुक्रवार को 37.37 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 60.22 करोड़ रुपये और दूसरे रविवार को 56.57 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक इसने कुल 737.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

और भी

एक्टर दिनेश फडनीस का मुंबई में निधन

मुंबई: भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला फेमस क्राइम शो ‘सीआईडी’ में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का मुंबई में निधन हो गया। 57 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली। वह लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 57 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले एक्टर के दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी, जिसे अभिनेता दयानंद शेट्टी ने खारिज किया था।

‘सीआईडी’ के सभी कलाकार, जो एक-दूसरे के बेहद करीब माने जाते हैं, फडनीस के आवास पर हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दौलत नगर श्मशान घाट पर किया जाएगा। ‘सीआईडी’ 1998 में टेलीविजन पर प्रसारित होना शुरू हुआ और 2018 तक शानदार प्रदर्शन किया। यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। दिनेश ने शो में फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाई और उनके किरदार को दर्शकों ने उनकी कॉमिक टाइमिंग और शो के अन्य किरदारों, खासकर शिवाजी साटम के एसीपी प्रद्युम्न के साथ मजेदार नोक-झोंक के लिए पसंद किया। 

 

और भी

फाइटर से स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रूप में दीपिका पादुकोण के शानदार लुक की झलक आई सामने

नई दिल्ली: फाइटर 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल में इस फिल्म से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म से दीपिका पादुकोण के एक्सक्लूसिव लुक की झलक भी दे दी हैं। जी हां, फिल्म से स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रूप में दीपिका का लुक सामने आ गया है, जिन्हें  उनके कॉल साइन 'मिन्नी' के नाम से भी जाना जाता है। एयर ड्रैगन्स यूनिट में एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में उनकी भूमिका लचीलेपन और वीरता को दर्शाती है। यह एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में उनका पहला 'मिशन' है।

स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ का किरदार फाइटर में साहस, दृढ़ संकल्प और एक मजबूत भावना का प्रतिनिधित्व करता है। उसकी कहानी फिल्म में एक ऐसी नारीत्व की तस्वीर है, जो नई चुनौतियों का सामना करती है, मानदंडों को फिर से परिभाषित कर रही है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है।

 

'फाइटर' एक आम फिल्म से अलग है। ये कहानी कुछ अलग ढंग से बनाई गयी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियो के साथ, मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ, ये फिल्म बनाई गयी है। बहुत सारे एक्शन और देशभक्ति की भावना के साथ यह 'फाइटर'  25 जनवरी, 2024, भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज हो रही है।

 

 

और भी

महिला संबंधीरूढ़िवादिता को दूर करने की जरूरत : विद्या बालन

गोवा: अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, अतीत में भारतीय फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों द्वारा निभाए गए सभी असाधारण किरदार और उनकी और अधिक करने की इच्छा ने हमें उस स्तर पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया जहां अब हम फिल्मों में महिलाओं पर केंद्रित कहानियां सुना रहे हैं।

वह गोवा में चल रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफटी) से इतर वुमेन एंड ग्लास सीलिंग (महिलाएं और बाधाएं) विषय पर आयोजित सत्र में बोल रही थीं। अलग-अलग किरदार निभाने की इच्छा व्यक्त करते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा कि लगातार नई कहानियों और पात्रों की तलाश करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो दर्शकों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा, अपरंपरागत भूमिकाएं और उन किरदारों को निभाते समय खुद में बने रहना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

हर फिल्म में बहुमुखी किरदार निभाने की प्रेरणा से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि अकल्पनीय भूमिकाएं करने की इच्छा और भारतीय सिनेमा में महिला किरदारों के प्रति रूढ़िवादिता को तोड़ने की इच्छा उनके लिए प्रेरणा रही है। उन्होंने कहा, मैं अपनी प्रत्येक फिल्म में सहज स्थिति से बाहर निकलने का विचार पसंद करती हूं और इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जिससे मुझे खासी स्वतंत्रता मिलती है।

भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्या ने कहा कि हम सभी को महिलाओं के संबंध में हमारे समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता को दूर करने की जरूरत है। अभिनेत्री ने कहा, आज की दुनिया में महिलाएं समय से बहुत आगे हैं। तीन दशकों के करियर में, अभिनेत्री ने परिणीता, भूल भुलैया, पा, कहानी, द डर्टी पिक्चर, शकुंतला देवी, शेरनी और जलसा जैसी फिल्मों में बड़ी खूबसूरती के साथ अपरंपरागत भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में महिला पात्रों के चित्रण को बदल कर रख दिया है।

और भी

अपने एक्टिंग करियर में कुछ हटकर किरदार निभाना चाहती हूं : नेहा पेंडसे

मुंबई: एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, जो मे आई कम इन मैडम, देवदास, तुम से अच्छा कौन है सहित अन्य प्रोजेक्ट्स में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, अपने एक्टिंग करियर में कॉमेडी से हटकर कुछ अलग करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मैं लोगों को हंसाने में भाग्यशाली रही हूं, मुझे लगता है कि मेरी एक चीज जिसे अभी तक खोजी नहीं जा सकी है, वह है एक अभिनेता के रूप में कॉमेडी के अलावा भावनाएं व्यक्त करने की मेरी क्षमता।

मैं गहरी और सूक्ष्म भावनाओं को चित्रित करने के क्षेत्र में उतरने के लिए उत्सुक हूं। एक अभिनेत्री के रूप में मेरे पास बहुत कुछ है और मेरा मानना है कि प्रदर्शन की कई परतें हैं जिन्हें मैं दर्शकों के सामने ला सकती हूं।

सिटकॉम मे आई कम इन मैडम में मैडम संजना के रूप में उनकी भूमिका के लिए पसंद किया जाता है, और संदीप आनंद और सपना सिकरवार के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को शो से बांधे रखा है। मे आई कम इन मैडम स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

 

 

और भी

फिल्म फेस्टिवल में सराही गयी राधिका मदान की फिल्म सना

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म सना को 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सराहना मिली। सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'सना' का हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 54वें एडिशन में 'इंडियन पैनोरमा' सेक्शन में प्रीमियर हुआ और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

और भी

अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी ने की सनी देओल की सराहना

नई दिल्ली: 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर आयोजित एक मनमोहक सत्र में, प्रतिष्ठित निर्देशकों अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी के साथ प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल ने अपनी सिनेमाई यात्रा के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विचार साझा किए।

अपने लोकप्रिय हिंदुस्तान जिंदाबाद संवाद के साथ ‘इन कन्वर्सेशन’ की शुरुआत करते हुए सनी देओल ने ‘गदर 2’ की वापसी के लिए आभार व्यक्त किया। विभिन्न चुनौतियों का सामना करने और एक अवधि तक पटकथा के मामले में शून्यता झेलने के बावजूद, सिनेमा में सनी की अटूट आस्था का उन्हें प्रतिबद्ध बनाए रखने के तथ्य ने उनकी रचनात्मक प्रक्रिया में प्रवृत्ति की भूमिका पर जोर दिया।

जब सनी से अलग-अलग निर्देशकों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने निर्देशकों को परिवार के समान मानते हुए उनके साथ अपने भावनात्मक संबंध का खुलासा किया। निर्देशक अनिल शर्मा और राजकुमार संतोषी ने ग्लिसरीन की जरुरत के बिना ही भावनात्मक दृश्यों में खुद को डुबोने की सनी की क्षमता की प्रशंसा की और प्रशंसा एवं पुरस्कार पाने को लेकर उनकी विनम्रता पर प्रकाश डाला।

राजकुमार संतोषी ने सनी देओल की सराहना करते हुए उन्हें “खूबियों एवं कमजोरियों से लैस एक प्रतिभाशाली पौरुषवान व्यक्ति” बताया। उन्होंने उन्हें निर्देशक के एक ऐसे अभिनेता के रूप में निरुपित किया, जिन्होंने अपने स्थापित कद के बावजूद कई शॉट्स के साथ कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक अच्छे अभिनेता को सिर्फ फुटेज की नहीं, बल्कि एक पल की जरूरत होती है। उन्होंने सनी को इस सिद्धांत का सच्चा प्रतिनिधि बताया।

अनिल शर्मा ने ‘गदर’ के प्रति सनी की अद्वितीय प्रतिबद्धता को याद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सनी की वास्तविक क्षमता का अभी तक पूरी तरह से सदुपयोग नहीं हुआ है। श्री शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि ‘गदर 2’ महाभारत की अर्जुन और अभिमन्यु कहानी से प्रेरित है, जो नए सिरे से गढ़े गए पात्रों के साथ एक अनूठी सिनेमाई यात्रा का वादा करता है।

 
और भी

2024 में ग्रैंड वर्ल्ड टूर करेंगी नोरा फतेही

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही 2024 की शुरुआत में एक ग्रैंड वर्ल्ड टूर पर निकलेंगी। इस दौरान वह न केवल अपने बॉलीवुड सोलो पर परफॉर्म करेंगी, बल्कि एक नए इंटरनेशनल ट्रैक का भी अनावरण करेंगी।

इस टूर में उनके वोकल टैलेंट का भी परफॉर्मेंस होगा, साथ ही कुछ और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे। जैसे-जैसे उनके वर्ल्ड टूर के चलते उनके प्रोफेशनल लाइफ में एक नया मोड़ आ रहा है, नोरा फतेही भी अपकमिंग फिल्मों की सूची में अभिनय करने के लिए तैयार हो रही हैं। वह वरुण तेज की फिल्म 'मटका' से तेलुगु में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में, नोरा अपनी एक्टिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हाई-ऑक्टेन थ्रिलर 'क्रैक' में विद्युत जामवाल के साथ स्क्रीन पर नजर आने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा, वह अभिषेक बच्चन के साथ रेमो डिसूजा की 'बी हैप्पी' में दर्शकों को खुश करने के लिए भी तैयार हैं, और कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' के कलाकारों के साथ जुड़कर अपनी फिल्मोग्राफी में विविधता लाएंगी, जहां वह एक हास्य भूमिका निभाएंगी।

और भी

बाॅक्स ऑफिस पर ‘टाइगर-3' का जलवा बरकरार

मुंबई: सलमान खान की स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर-3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पहले दिन की सॉलिड ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। वहीं अब ये मूवी चौथे दिन भी बंपर कमाई करने में कामयाब रही है। तो आइए आपको बताते है कि सलमान खान की इस मूवी ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है।


चौथे दिन टाइगर-3’ ने किए इतने कलेक्शन
सैकनिल्क के हालिया रिपोर्ट के अनुसार ‘टाइगर 3’ ने चौथे दिन 22 करोड़ की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार ये कलेक्शन हिंदी,तेलुगु और तमिल सभी भाषाओं को मिलाकर है। जबकि फिल्म ने तीसरे दिन 40.05 करोड़ की कमाई की थी।वहीं ‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन 55.77 करोड़ की कमाई की थी। जबकि फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। जिसमें तेलुगु में इस फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए थे और तमिल में फिल्म की कलेक्शन 15 लाख रुपये रहा। इसी के साथ सलमान की फिल्म ने चार दिन में कुल 168 करोड़ तक की कमाई कर ली है। ऐसे में ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा सबसे जल्दी पार करने वाली लिस्ट में शामिल हो गई है। बता दें कि सलमान की फिल्म ने महज 2 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इसे देखकर ये भी कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर सलमान खान की ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।

टाइगर-3की स्टार कास्ट
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है।  इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई ह।  वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

 

 

और भी