Love You ! जिंदगी

फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये : सनी देओल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कहना है कि फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये। सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होने जा रही है। सनी देओल ने गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश के बारे में पूछे जाने पर कहा, गदर: एक प्रेम कथा और आमिर खान की लगान एक साथ रिलीज हुई थी। मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनके बीच तुलना नहीं हो सकती। फिल्मों की तुलना दूसरी फिल्मों से नहीं की जानी चाहिए।

सनी देओल ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं। मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है फिर भी आप उसकी दूसरी फिल्मों के साथ तुलना करते हो। जिस चीज की बाराबरी नहीं है, उसकी तुलना मत करो। जिन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए।

 

 

और भी

प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म में दिखेगा भगवान विष्णु का कलियुग वाला अवतार?

मुंबई: 'प्रोजेक्ट के' मोस्ट अवेटेड साइंस फिक्शन, फैंटेसी फिल्म अपने ऐलान के साथ ही चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी खबरें इसके वकिंग टाइटल से ही सामने आ रही थीं। वहीं अब इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने सैन डिगो कॉमिक-कॉन इवेंट में पहुंचकर फिल्म के टाइटल को लोगों के सामने पेश किया। नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म आखिरकार अपना आधिकारिक टाइटल मिल गया है।  इस फिल्म का नाम 'कल्कि 2898 AD' रखा गया है।  

साइंस और धार्मिक कथा का मिश्रण
इस फिल्म का नाम जानकर ऐसा लग रहा है कि इसे विज्ञान और धार्मिक कथा को जोड़कर एक काल्पिनिक कहानी के तौर पर बनाया जा रहा है। फिल्म की पहली झलक में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास को भविष्य की दुनिया में दिखाया गया है। देखिए ये वीडियो...

दमदार है फर्स्ट लुक
'कल्कि 2898 AD' की पहली झलक से पता चलता है कि भारतीय फिल्म दर्शकों को पहले कभी न देखा गया अनुभव मिलने वाला है। नया शीर्षक पूरी तरह से फिल्म के सार को दर्शाता है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों के बीच उत्सुकता और उत्साह पैदा करता है। एक योद्धा के रूप में दीपिका पादुकोण के पहले लुक ने प्रशंसकों को प्रभावित किया है, जबकि बुरी ताकतों के खिलाफ उभरती ताकत के रूप में प्रभास का किरदार हमें और अधिक एक्साइटेड करता है। 'कल्कि 2898 AD' 2024 में रिलीज होगी।

'कल्कि 2898 एडी' का आधार, 2898 ईस्वी के सुदूर भविष्य में स्थापित, समृद्ध कहानी कहने के साथ भविष्य में होने वाली घटनाओं की कल्पना का मिक्सचर है। जो एक अद्वितीय और गहरा सिनेमाई अनुभव प्रदान करता है। वैजयंती मूवीज़ के सी असवानी दत्त द्वारा निर्मित, इस महान रचना में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे उद्योग के कुछ दिग्गज कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

और भी

कंगना ने रणबीर-आलिया को बताया फर्जी कपल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जिस कारण वह अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाती हैं।


बता दें एक्ट्रेस हर मद्दों पर अपनी खुलकर बात रखती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में कुछ स्टोरी शेयर की है, जिस कारण वह काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं।

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत ने फर्जी खबरें फैलाने वाले 'फर्जी जोड़ी' पर एक पोस्ट शेयर किया और दावा किया कि हाल ही में एक फैमिली ट्रिप पर पत्नी और उनके बच्चे को नजरअंदाज कर दिया गया।

इस पोस्ट को लेकर फैंस का मानना है कि कंगना ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर कटाक्ष किया है, क्योंकि कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर लंदन में अपनी मां नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि आलिया भट्ट इंडिया में बेटी के साथ थी।

'धाकड़' एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, फेक हसबैंड और वाइफ की जोड़ी की एक और न्यूज, जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और ऐसे दिखाते हैं जैसे वह कपल हो।

ये कपल फिल्म घोषणाओं के बारे में फेक न्यूज फैलाते हैं, जोकि बनी भी नहीं है। मिंत्रा को खुद का ब्रांड बताते हैं।

इसके अलावा किसी ने भी ये नहीं लिखा कि कैसे पत्नी और बेटी को हालिया फैमिली ट्रिप में नजरअंदाज किया गया। जबकि पति मुझे टेक्स्ट कर रहा था और मिलने की गुजारिश कर रहा था।

इस फर्जी जोड़ी को बेनकाब करने की जरूरत है, उन्होंने पोस्ट में कहा, ऐसा ही होता है जब आप मूवी प्रमोशन, पैसे और काम के लिए शादी करते हैं। इस एक्टर ने माफिया डैडी के प्रेशर में आकर शादी की। उससे ये प्रॉमिस किया गया था कि पापा की परी से शादी करने पर उसे ट्रायोलॉजी रिटर्न में मिलेगी।

ट्रायोलॉजी फिल्म का डिब्बा बंद हो गया और वह अब इस फेक मैरिज से निकलने के लिए बेताब है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, लेकिन दुख की बात ये है कि अब उससे बाहर आने का कोई रास्ता नहीं है।

उसे अब अपनी बेटी और पत्नी पर फोकस करना चाहिए। ये इंडिया है, यहां पर एक बार शादी हो गई, तो हो गई। अब सुधर जाओ।

और भी

गदर -2 को लेकर नर्वस हैं सनी देओल

मुंबई: गदर: एक प्रेम कथा की रिलीज के 22 साल बाद एक्टर सनी देओल एक बार फिर 11 अगस्त को तारा सिंह बनकर थिएटर्स में वापसी करने जा रहे हैं।

ऐसे में इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। बीते दिनों सनी कपिल शर्मा के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।

इस दौरान एक्टर ने गदर: एक प्रेम कथा को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने ने यह भी कहा कि वो गदर 2 को लेकर काफी नर्वस और एसाइटेड फील कर रहे हैं। 22 साल पुरानी फिल्म को याद करते हुए सनी ने बताया कि जब गदर रिलीज हुई थी तो उस वक्त पूरा बॉलीवुड इस फिल्म के खिलाफ था।

गदर रिलीज हुई थी तो इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था- सनी देओल
दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा ने सनी देओल से सवाल पूछा कि वह फिल्म की रिलीज से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं? इसपर सनी ने कहा- एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। जब गदर रिलीज हुई थी तो इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।’
सनी ने आगे कहा- ‘लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया। फिल्म हिट हुई और इसके बाद सब कुछ बदल गया। सनी की यह बात सुनकर अर्चना शॉक हो गईं…वहीं शो बैठी ऑडियंस ने एक्टर को चीयरअप किया।’

लोगों के दी थी फिल्म डब करवाने की सलाह- सनी
गदर सनी के करियर की अहम फिल्मों में से एक हैं। गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने 15 जून को गदर 1 को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया। सनी देओल भी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने बताया था कि जब गदर रिलीज हुई थी, तो उस वक्त पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ थी। कई लोगों ने सनी को सलाह भी दी थी कि वो इस फिल्म के डायलॉग डब करवा लें।

फिल्म को नहीं मिल रहे थे डिस्ट्रीब्यूटर- सनी
इस बात को याद करते हुए उन्होंने कहा था- 'जब गदर रिलीज हुई थी हमें यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि फिल्म वाकई गदर मचाएगी। लोग इसे पंजाबी फिल्म कहते थे…कई लोगों ने इसे हिंदी में डब करने की सलाह दी।'
सनी ने इंटरव्यू में बताया था कि गदर को डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे थे। उन्होंने कहा- 'कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तो मुझे यह भी कह दिया कि मैं तो यह फिल्म नहीं खरीदूंगा। इस वजह से हमें फिल्म की रिलीज के दौरान कई परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। सनी आगे बोले- इस फिल्म को जनता ने इतना प्यार दिया कि सबका मुंह बंद हो गया। फिल्म के बेहतरीन रिस्पॉन्स ने ही हमें हिम्मत दी कि हम इसका दूसरा पार्ट बनाएं।

और भी

फैमिली के लिए काम करना नहीं छोडूंगी : आलिया भट्ट

मुंबई: आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने करियर और वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बात की।

इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा एक समय ऐसा भी था जब वह काम के लिए अपना फैमिली टाइम और नींद तक के लिए समझौता करने को तैयार थीं। लेकिन, अब वह ऐसा नहीं सोचती हैं। एक्ट्रेस ने इस बीच बीते एक दशक में अपनी लाइफ में आए बदलावों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि किसी शख्स ने उनसे कहा था कि वो एक अच्छी मां, या अच्छी बेटा या अच्छी एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं। उन्होंने कहा कि बेस्ट होना वाकई कठिन है... आलिया ने यह भी कहा कि वो कभी भी फैमिली के लिए काम करना नहीं छोड़ेंगी।

मैं हर तरह के सेक्रिफाइस करने के लिए तैयार थी- आलिया
फेमिना से बात करते हुए आलिया ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती समय को याद करते हुए बताया कि कैसे समय के साथ-साथ उनका काम उनकी प्रायोरिटी बनता गया। उन्होंने कहा- 'जैसे-जैसे मैंने सिनेमा में एक दशक पार किया, चीजें डेवलप होती गईं। हालांकि इस दशक में मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। मुझे लगता है कि एक समय था जब मैं हर तरह के सेक्रिफाइस करने के लिए तैयार थी। नींद का, अपने परिवार के साथ समय का। उस वक्त मेरे जीवन में बस दो चीजें काम करना और शूटिंग करना थीं।

बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लाइफ में बैलेंस लाएं

आलिया ने आगे कहा- 'लेकिन अब मेरा एक परिवार है…मेरी एक बेटी है। मेरा एक पति है। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि यह सभी 10 साल मैंने अपने माता-पिता, अपनी बहन और अपने दोस्तों के साथ नहीं बिताए। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि ऐसा कर सकूं।' वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बात करते हुए आलिया ने आगे कहा- बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लेकिन कोशिश करें और लाइफ में बैलेंस लाएं।

किसी ना किसी चीज को लेकर कॉम्प्रोमाइज जरूर करना होगा
आलिया ने आगे काम और पर्सनल लाइफ में तालमेल बिठाने पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा- 'बैलेंस हमेशा एक जैसा नहीं हो सकता है। आपको हमेशा किसी ना किसी चीज को लेकर कॉम्प्रोमाइज जरूर करना होगा। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप एक वक्त पर सभी चीजें कर सकते हैं, शायद आप सभी चीजें कर भी लें। लेकिन इससे आपकी मेंटल पीस जरूर सफर करेगा।

'मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है, क्योंकि मैं हर जगह पर मौजूद रहना चाहती हूं…और मैं प्रोफेशनल तौर पर भी हमेशा एक्टिव रहना चाहती हूं। लेकिन इन सभी चीजों के बीच मैं अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हूं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें सबसे पहले अपनी प्रायोरिटीज के बारे में सोचना चाहिए।'

लोगों ने कहा मैं अच्छी मां नहीं बन सकती
एक्ट्रेस ने आखिर में कहा- 'किसी ने मुझसे कहा था कि तुम कभी एक ग्रेट मां, एक बेहतरीन बेटी या एक एक बेहतरीन एक्ट्रेस नहीं बन पाओगी। मुझे ऐसा लगता है कि सबसे बेस्ट होना एक ओवररेटेड शब्द है। हमारे आसपास महानता को ज्यादा इम्पॉर्टेंस दिया जाता है। आपको सिर्फ अच्छा और ईमानदार होना होगा…खुलकर बात करनी होगी। इसलिए मैं यही करने की कोशिश करती हूं। मैं अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ खुलकर बात करती हूं। फिर भी कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा जिम्मेदारी ले रही हूं, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही हूं। मेरे पास कोई जवाब नहीं है।’

और भी

स्ट्र्रगल के दिनों में देव साहब ने किया था स्पोर्ट: कंगना रनौत

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि स्ट्र्रगल के दिनो में उन्हें देवानंद ने स्पोर्ट किया था। कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर देव आनंद की एक तस्वीर शेयर की है। कंगना ने बताया कि देव आनंद उस वक्त उनके साथ काम करना चाहते थे, जब वह सिर्फ एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं। कंगना रनौत ने कैप्शन में कहा, जब मैं फिल्मों में नई थी, एक शख्स थे, जो मुझे अक्सर बुलाते थे और मुझे अपनी डायरेक्ट की हुई फिल्मों में रोल ऑफर करते थे, वो देव साहब थे... वो मेरे टैलेंट की कद्र करते थे, जबकि मैं उस वक्त सिर्फ स्ट्रगल कर रही थी।

और भी

बॉलीवुड के जुबली कुमार थे राजेन्द्र कुमार

मुंबई: बॉलीवुड में राजेन्द्र कुमार का नाम एसे अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था, हालांकि उन्हें अपने करियर के शुरूआती दौर में कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

20 जुलाई 1929 को पंजाब के सिलाकोट शहर में एक मध्यम वर्गीय परिवार मे जन्में राजेन्द्र कुमार अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे। जब वह अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई पहुंचे थे तो उनके पास मात्र पचास रुपए थे, जो उन्होंने अपने पिता से मिली घड़ी बेचकर हासिल किए थे। घड़ी बेचने से उन्हें 63 रपए मिले थे, जिसमें से 13 रूपए से उन्होंने फ्रंटियर मेल का टिकट खरीदा।

मुंबई पहुंचने पर गीतकार राजेन्द्र कृष्ण की मदद से राजेन्द्र कुमार को 150 रूपए मासिक वेतन पर वह निर्माता निर्देशक एच.एस. रवैल के सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का अवसर मिला।वर्ष 1950 मे प्रदर्शित फिल्म जोगन में राजेन्द्र कुमार को काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनके साथ दिलीप कुमार ने मुय भूमिका निभाई थी।

वर्ष 1950 से वर्ष 1957 तक राजेन्द्र कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। फिल्म जोगन के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली वह उसे स्वीकार करते चले गए। इस बीच उन्होंने तूफान और दीया तथा आवाज, एक झलक जैसी कई फिल्मों मे अभिनय किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बाक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई।वर्ष 1957 मे प्रदर्शित महबूब खान की फिल्म उन्हें बतौर पारिश्रमिक 1000 रूपए महीना मिला। यह फिल्म पूरी तरह अभिनेत्री नरगिस पर आधारित थी बावजूद इसके राजेन्द्र कुमार ने अपनी छोटी सी भूमिका के जरिये दर्शकों का मन मोह लिया।इसके बाद गूंज उठी शहनाई, कानून, ससुराल, घराना, आस का पंछी और दिल एक मंदिर जैसी फिल्मों मे मिली कामयाबी के जरिये राजेन्द्र कुमार दर्शकों के बीच अपने अभिनय की धाक जमाते हए ऐसी स्थिति में पहुंच गए जहां वह फिल्म में अपनी भूमिका स्वयं चुन सकते थे।

वर्ष 1959 मे प्रदर्शित विजय भट्ट की संगीतमय फिल्म गूंज उठी शहनाई बतौर अभिनेता राजेन्द्र कुमार के सिने कैरियर की सबसे पहली हिट साबित हुई। वही वर्ष 1963 मे प्रदर्शित फिल्म मेरे महबूब की जबर्दस्त कामयाबी के बाद राजेन्द्र कुमार राजेन्द्र कुमार शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचे।

राजेन्द्र कुमार कभी भी किसी खास इमेज में नहीं बंधे। इसलिए अपनी इन फिल्मो की कामयाबी के बाद भी उन्होंने वर्ष 1964 में प्रदर्शित फिल्म संगम में राजकपूर के सहनायक की भूमिका स्वीकार कर ली जो उनके फिल्मी चरित्र से मेल नहीं खाती थी। इसके बावजूद राजेन्द्र कुमार यहां भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।

वर्ष 1963 से 1966 के बीच कामयाबी के सुनहरे दौर में राजेन्द्र कुमार की लगातार छह फिल्में हिट रहीं और कोई भी फिल्म फ्लाप नहीं हुई। मेरे महबूब (1963) जिन्दगी, संगम और आई मिलन की बेला, (1964), आरजू.(1965) और सूरज (1966) सभी ने सिनेमाघरों पर सिल्वर जुबली या गोल्डन जुबली मनाई।

इन फिल्मों के बाद राजेन्द्र कुमार के कैरियर में ऐसा सुनहरा दौर भी आया जब मुबई के सभी दस सिनेमाघरों में उनकी ही फिल्में लगी और सभी फिल्मों ने सिल्वर जुबली मनाई। यह सिलसिला काफी लंबे समय तक चलता रहा। उनकी फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए उनके प्रशंसकों ने उनका नाम ही जुबली कुमार रख दिया था।

राजेश खन्ना के आगमन के बाद परदे पर रोमांस का जादू जगाने वाले इस अभिनेता के प्रति दर्शकों का प्यार कम होने लगा। इसे देखते हुए राजेन्द्र कुमार ने कुछ समय के विश्राम के बाद 1978 में साजन बिना सुहागन फिल्म से चरित्र अभिनय की शुरुआत कर दी। राजेन्द्र कुमार के सिने करियर में उनकी जोड़ी सायरा बानो, साधना और वैजयंती माला के साथ काफी पसंद की गई।वर्ष 1981 राजेन्द्र कुमार के सिने कैरियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। अपने पुत्र कुमार गौरव को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए उन्होंने लव स्टोरी का निर्माण और निर्देशन किया, जिसने बाक्स आफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की।

इसके बाद राजेन्द्र कुमार ने कुमार गौरव के कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए नाम और फूल फिल्मों का निर्माण किया लेकिन पहली फिल्म की सफलता का श्रेय संजय दत्त ले गए जबकि दूसरी फिल्म बुरी तरह पिट गई और इसके साथ ही कुमार गौरव के फिल्मी कैरियर पर भी विराम लग गया।

राजेन्द्र कुमार के फिल्मी योगदान को देखते हुए 1969 में उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया गया। नब्बे के दशक मे राजेन्द्र कुमार ने फिल्मों मे काम करना काफी कम कर दिया। अपने संजीदा अभिनय से लगभग चार दशक तक दर्शकों के दिल पर राज करने वाले महान अभिनेता राजेन्द्र कुमार 12 जुलाई 1999 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।राजेन्द्र कुमार ने अपने कैरियर में लगभग 85 फिल्मों में काम किया। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है तलाख, संतान, धूल का फूल, पतंग, धर्मपुत्र, घराना, हमराही, आई मिलन की बेला, सूरज, पालकी, साथी, गोरा और काला, अमन, गीत, गंवार, धरती, दो जासूस, साजन बिना सुहागन, साजन की सहेली, बिन फेरे हम तेरे, फूल आदि।

 

 

और भी

अदा शर्मा इंटरनेशनल फिल्म में बनेंगी सुपरहीरो

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 'द केरला स्टोरी' की सफलता से उत्साहित अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन में काम शुरू करने वाली हैं। एक्ट्रेस फिल्म में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी। अदा ने इसकी पुष्टि की, लेकिन डिटेल्स को छिपाए रखने का फैसला किया।

एक्ट्रेस ने कहा, मैंने हमेशा महिला सुपरहीरो को बहुत अच्छा पाया है और मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हां, मैं इसकी भूमिका निभा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और चीजें साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती। एक्शन एक ऐसी शैली है जिसका हिस्सा बनकर मुझे वास्तव में मजा आता है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है और मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं। 'द केरला स्टोरी' के बाद मैंने सोचा कि यह बहुत अलग होगा। मैं किसी प्रोजेक्ट के बारे में तभी बात करना पसंद करती हूं, जब उसका ट्रेलर आता है। मैं जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी साझा करूंगी। इस बीच, 'द केरला स्टोरी' ने भारतीय घरेलू बाजार में 238 करोड़ रुपये की कमाई की है।

और भी

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं सांसद राघव चड्ढ़ा उदयपुर में करेंगे शादी

उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढ़ा उदयपुर की सितारा होटल उदयपुर विलास में शादी करेंगे। हालांकि दोनों की शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन प्रबंधन उनकी शादी की जरूरत को लेकर होटल में बदलाव को लेकर काम शुरू करने जा रहा है।

पिछले महीने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई के बाद उदयपुर आ चुके परिणीति चोपड़ा तथा सांसद राघव ने यहां कई ऐसे डेस्टीनेशन देखे, जहां उनकी शाही शादी हो सके। इनमें ओबेराय समूह की सितारा होटल उदयविलास सहित अन्य सितारा होटल शमिल थी। रॉयल वेडिंग को लेकर उन्होंने कई सितारा होटल एवं रिसोर्ट मालिकों के अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और उसके बाद उदयपुर को रॉयल वेडिंग के लिए चुने जाने की चर्चा है।

चर्चा है कि दोनों होटल उदयविलास से एक—दूसरे के बंधन में बंधेंगे। हाल ही प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सितंबर और नवंबर के बीच शादी की तारीख तय कर सकते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अफवाहों की पुष्टि नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड़ अभिनेत्री हैं, ने निक जोन्स के साथ जोधपुर की उम्मेद पैलेस होटल में शादी की, जो राजस्थान में है। दोनों ने अपनी शादी के लिए राजस्थान का ही चुनाव किया और परिणीति भी राजस्थान में शादी करेंगी।

और भी

फिल्म निर्माता मधु मंटेना और योगा टीचर इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंधे

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उड़ता पंजाब’ के निर्माता मधु मंटेना और लेखिका व योगा टीचर इरा त्रिवेदी बीते दिन यानी रविवार को एक-दूजे के हो गए। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस भी कपल को खूब बधाई दे रहे हैं। शादी के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

दरअसल, इरा ने शादी की फोटोज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘अब मैं पूरी हो गई।’ इसके साथ ही अगर इस कैप्शन को गौर से देखा जाए तो कैप्शन में I और M उनके नाम के पहले लेटर की ओर इशारा कर रहा है और कैपीटल में लिखा है। बता दें कि ये मधु मेंटाना की दूसरी शादी है।

इससे पहले मधु ने फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और फिर इन्होंने तलाक ले लिया था। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने पूरी रीति-रिवाज से शादी कर ली है और दोनों एक दूसरे के हो गए हैं। अपनी शादी में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। साथ ही इनकी शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

और भी

विक्की-सारा ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' हाल ही में प्रदर्शित हुयी हे, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म की सफलता के बाद सारा-विक्की मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीरों में सारा व्हाइट कुर्ते के साथ प्रिंटेड पैंट और मैचिंग दुपट्टा कैरी किए ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल भी व्हाइट कुर्ता और पायजामा में परफेक्ट लग रहे हैं। दोनों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मंदिर के बाहर लोगों के बीच प्रसाद बांटे।मंदिर में विक्की और सारा ने दोनों हाथ जोड़ गणपति बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

विक्की और सारा की फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके'का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

और भी

तमन्ना भाटिया की फिल्म जी करदा का ट्रेलर रिलीज

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म जी करदा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है और हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है। आठ एपिसोड के इस शो में तमन्ना भाटिया के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर की भी अहम भूमिका है।जी करदा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

तमन्ना भाटिया ने कहा जी करदा एक ऐसा अनुभव है जिसे लफ़्ज़ों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं मुंबई की लड़की हूँ और इस किरदार से मैं कई लेयर्स पर खुद को जोड़ सकती हूं। किरदार को करते हुए मैं कई दफा कैमरा के बारे में भूल जाती थी कि हम सच में शूटिंग कर रहे हैं। इस हद तक मैंने इस रोल को प्ले करते हुए आनंद उठाया है। जी करदा आखिरकार अब दर्शकों की हो चुकी है।

फिल्म जी करदा, बचपन के सात दोस्तों की एक दिलचस्प कहानी है, जिन्होंने सोचा था कि जब वे 30 साल के होंगे, तब उनकी जिंदगी बेहद आसान और सपनों-सी सुंदर होगी। हालांकि, 30 साल के होने पर उन्हें एहसास होता है कि उनकी जिंदगी तो परेशानियों से भरी है। वे साथ रहते हैं, प्यार करते हैं, हंसते हैं, गलतियां करते हैं, उनका दिल टूटता है, और वे थोड़े बड़े हो जाते हैं, लेकिन इस सब के बीच उन्हें लगता है कि गहरी दोस्ती और गहरे नाते भी अधूरे होते हैं और जिंदगी अबूझ पहेली की तरह है।

और भी

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया लंदन वेकेशन की वीडियो

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी लंदन वेकेशन की वीडियो शेयर की है। शिल्पा शेट्टी इन दिनों लंदन में अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों वियान और समिषा के साथ वेकेशन पर गई हैं। इस बीच शिल्पा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लंदन ट्रिप की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शिल्पा लंदन के एल्टन टावर्स में अपने बच्चों के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में शिल्पा अपनी बेटी समिषा और बेटे वियान और राज कुंद्रा के साथ एडवेंचर पार्क में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं एक वीडियो में वियान और समिषा पिता राज के साथ राइड का लुफ्ट उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं शिल्पा समिषा के साथ राइड पर बैठी दिख रही हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘बेबीज डे आउट, जिसने हमें नॉकआउट कर दिया।’वीडियो के अंत में शिल्पा और उनके प्यारे पति राज कुंद्रा के बेहद क्यूट और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

 
और भी

मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी की सड़क दुर्घटना में मौत

कोच्चि (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मलयालम एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कोल्लम सुधी की सोमवार को केरल के त्रिशूर के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। सुधी और उनकी चार सदस्यीय टीम वातकरा से एक स्टेज शो के बाद लौट रही थी, तभी कैपमंगलम में उनकी कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई।

उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि एयरबैग काटकर उन्हें कार से बाहर निकालना पड़ा। 39 वर्षीया सुधी ने स्टेज शो से मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर सफलता पाई और फिर मलयालम फिल्म्स में काम किया। अपने छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने कॉमेडी रोल्स किए।

फिल्मों में उनकी सफलता के बाद, टीवी शो में उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। सुधी ने फिल्मों में डेब्यू 2015 में किया था। उन्होंने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली थी।

और भी

महाभारत के शकुनि मामा का देहांत

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)महाभारत के शकुनि का अहम किरदार निभाकर ख्याति प्राप्त करने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। वे बीते कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने उनके निधन की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

फरीदाबाद में बिगड़ी थी तबीयत
गौरतलब है कि बीते दिनों गूफी पेंटल जब फरीदाबाद में थे, उस समय उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुंबई लाया गया था। बीते दिनों टीवी अभिनेत्री टीना घई ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।

‘महाभारत’ से घर-घर पहचान मिली
बीआर चोपड़ा के चर्चित टीवी सीरियल महाभारत में शकुनि का अहम किरदार निभाकर गूफी पेंटर को ख्याति मिली थी। इससे पहले उन्होंने 1975 में 'रफू चक्कर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और कई चर्तित फिल्मों व टीवी शो में अहम भूमिका निभाई थी। गूफी पेंटल आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में नजर आए थे।

और भी

अमिताभ और जया बच्चन की शादी के 50 साल पूरे

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के आज 50 साल पूरे हो गये हैं। अमिताभ और जया आज अपने विवाह की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं।अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत हिट रही है। अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 03 जून 1973 को मुंबई में हुई थी। इस खास दिन पर अमिताभ-जया की बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुए एक अनदेखी तसवीर शेयर की है। श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की थोब्रैक तसवीर पोस्ट की है। मोनोक्रोमैटिक तसवीर में अमिताभ और जया को एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं।

जया ने साड़ी पहना हुआ है और सिर को पल्लू से ढका हुआ है. उन्होंने एक बिंदी भी लगाया है। जबकि अमिताभ बी प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। श्वेता ने लिखा, 50वें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। अब आप गोल्डन हैं। श्वेता बच्चन ने पोस्ट में अपने माता-पिता की लंबी शादी का राज बताया। श्वेता ने लिखा, एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया, प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था। पत्नी हमेशा सही होती है।

 

 

और भी

भारतीय सिनेमा के पहला शो मैन थे राज कपूर

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय सिनेमा में राजकपूर को पहले शो मैन के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनायी। 14 दिसंबर 1924 को पेशावर ..अब पाकिस्तान.. में जन्मे राजकपूर जब मैट्रिक की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गये तब अपने पिता पृथ्वीराज कपूर से उन्होंने कहा ..मैं पढ़ना नही चाहता.. मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं ..मैं एक्टर बनना चाहता हूं।

फिल्मे बनाना चाहता हूं ..राजकपूर की बात सुनकर पृथ्वीराज कपूर की आंख खुशी से चमक उठी। राजकपूर ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार वर्ष 1935 में प्रदर्शित फिल्म ..इंकलाब .. से की। बतौर अभिनेता वर्ष 1947 में प्रदर्शित फिल्म ..नीलकमल.. उनकी पहली फिल्म थी।

राज कपूर का फिल्म नीलकमल में काम करने का किस्सा काफी दिलचस्प है। पृथ्वीराज कपूर ने अपने पुत्र राज को केदार शर्मा की यूनिट में क्लैपर ब्वॉय के रूप में काम करने की सलाह दी।फिल्म की शूटिंग के समय वह अक्सर आइने के पास चले जाते थे और अपने बालो में कंघी करने लगते थे। क्लैप देते समय इस कोशिश में रहते कि किसी तरह उनका भी चेहरा कैमरे के सामने आ जाये।

एक बार फिल्म विषकन्या की शूटिंग के दौरान राजकपूर का चेहरा कैमरे के सामने आ गया और हड़बडाहट में चरित्र अभिनेता की दाढी क्लैप बोर्ड में उलझकर निकल गयी।बताया जाता है केदार शर्मा ने राजकपूर को अपने पास बुलाकर जोर का थप्पड लगाया।हालांकि केदार शर्मा को इसका अफसोस रात भर रहा।अगले दिन उन्होने अपनी नयी फिल्म नीलकमल के लिये राजकपूर को साइन कर लिया।

और भी

करीना ने एयरपोर्ट पर सेल्फी मांगने वाले फैन को नजरअंदाज किया

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एयरपोर्ट पर अपने एक फैन को नजरअंदाज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर करीना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में करीना सफेद स्वेट पहने और धूप के चश्मे के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकलते दिख रही हैं।

वीडियो क्लिप में एक महिला फैंन को उनके पीछे सेल्फी के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, करीना फैन की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ती दिख रही हैं। जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि फैंन के साथ अच्छा नहीं हुआ और उनके बारे में टिप्पणी की।

और भी