Love You ! जिंदगी

छत्तीसगढ़ी फिल्म "तहि बनबे मोर दुल्हनियां" 19 जनवरी को होगी रीलीज।

N V इंटरटेनमेंट के बेनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार मल्टी स्टार छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहि बनबे मोर दुल्हनियां” 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 36 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है फ़िल्म का गीत पहले ही आ चुका है जिसे एन वी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर बहुत पसंद किया जा रहा है। 

 
फ़िल्म के मुख्य कलाकार एक्शन स्टार दिलेश साहू, सुपर  स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चौहान, जीत शर्मा, अनिल शर्मा, पुषेन्द्र सिंह, विक्रम राज, उपासना वैष्णव, अंकित सिंह देव, हेमा शुक्ला, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, बोचकू और पूजा देवांगन हैं।
 
इस फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन स्टार दिलेश साहू का जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा। इसके साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ी स्टार अनिकृति चौहान अलग ही रोल में नजर आएगी। वैसे तो यह पारिवारिक फिल्म है, लेकिन इस फिल्म में कॉलेज लाइफ के साथ साथ प्यार को भी दिखाया गया है। 
 
फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका नीरा वर्मा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास था कि हम छत्तीसगढ़ के दर्शक को एक बेहतर तकनीकि और सिनेमैटिक फिल्म का अनुभव दे। जिससे शहर की अर्बन ऑडियंस भी जुड़े और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मो की और उन का भी रुझान बढ़े । ” तही बनबे मोर दुल्हनियाँ फिल्म ” का पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जैमठ मुंबई मे हुआ है। फिल्म परिवारीक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के निर्माण में फिल्म के सभी चरणों का बारीकी से ध्यान रखा गया है।
 
क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा जी ने बताया कि दर्शकों में छत्तीसगढ़ के बाहर जब छत्तीसगढ़ी फिल्म के संबंध में बात होती है तो अर्बन छत्तीसगढ़ को नहीं दिखाया जाता एवं छत्तीसगढ़ की सुंदरता को दिखाने में भी कम काम हुआ है। तो हमारा सोच था कि हम ग्रामीण छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को परदे मे उतारना एक अच्छी कहानी के साथ। आप को दिखेगा कि छत्तीसगढ़ में भी विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ की सुंदरता आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
 
फिल्म का ग्रेडिंग, बी जी एम, फॉ ली, का विशेष ध्यान रखा है। इन सब की वजह से फिल्म बहुत ही सिनेमेटिक और शानदार नजर आ रही है। मेरा निजी प्रयास रहेगा छत्तीसगढ़ी सिनेमा को अंतर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा सकू जिससे मेरी उम्र के युवा साथी स्वयं छत्तीसगढ़ी फिल्म से जोड़ सके। जब आप थेटर में देखेंगे तो तो आपको अनुभव होगा। इसलिए आप सभी को मैं आमंत्रित करता हूँ कि आप इस फिल्म को सिनेमा घरों मे जरूर देखे।

Leave Your Comment

Click to reload image