हिंदुस्तान

सोनिया और राहुल को ईडी की नोटिस के विरोध में 12 जून को देशभर में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब करने के खिलाफ कांग्रेस रविवार को कड़ा विरोध जताएगी। इस मुद्दे पर पार्टी 12 जून को देशभर में प्रेस कान्फ्रेंस करेगी। मनी लांड्रिंग में पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल को 13 जून और सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया है। इसके लिए ईडी ने दोनों नेताओं को समन भी जारी किए हैं। ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत उनसे पूछताछ करेगी।

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी समन जारी किया गया है। उन्हें 13 जून को ईडी के सामने पेश होना होगा। इस दिन कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करने के लिए पहले ही रणनीति भी बना रखी है। उस दिन दिल्ली समेत देशभर में ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेस कार्रकर्ता धरना-प्रदर्शन और रैली करने की तैयारी में हैं। वहीं इस केस को कांग्रेस ने भाजपा की बदले की कार्रवाई बताया है।

और भी

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

पटना (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिहार के पूर्णिया भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। घटना अनगढ़ सहायक थाना क्षेत्र में शुक्रवार के देर रात की है। किशनगंज जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी किशनगंज जिले के नुनिया गांव के रहने वाले थे।

शुक्रवार की देर रात 2 बजे बेटी की शादी का तिलक कर खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

स्कॉर्पियो में सवार 10 में से 8 लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि दो लोगों को जिंदा निकाल गया। लेकिन कुछ ही देर बाद एक और की मौत हो गयी। जिसके बाद मृतकों की संख्या 9 हो गयी। मृतक में महीनगांव के पूर्व मुखिया के एक पुत्र भी शामिल है।

मृतकों के नाम,गंगा प्रसाद यादव 60 वर्ष, संदीप लाल यादव 55 वर्ष, राम किशन यादव 70 वर्ष, मानिक शर्मा 65 वर्ष, गुलाब चन्द यादव 55 वर्ष, अमर चन्द्र यादव 25 वर्ष, कालो यादव 30 वर्ष, तनवीर आलम 25 वर्ष, करण कुमार यादव 25 वर्ष है।
और भी

देश पर लंबे समय तक शासन करने वालों ने आदिवासी इलाकों के विकास पर ध्यान नहीं दिया : मोदी

अहमदाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग लंबे समय तक देश की सत्ता में रहे, उन्होंने कभी आदिवासी इलाकों के विकास में रुचि नहीं दिखाई क्योंकि इसके लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है।

मोदी ने कहा कि उन्होंने विकास कार्यों की शुरुआत वोट हासिल करने या चुनाव जीतने के लिए नहीं की है, बल्कि वह लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं। नवसारी जिले के अदिवासी बहुत इलाके खुदवेल में 3,050 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ‘गुजरात गौरव अभियान रैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, जिन्होंने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उन्होंने कभी आदिवासी इलाकों के विकास में रुचि नहीं ली क्योंकि इसके लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, पहले टीकाकरण जैसे अभियानों के वन क्षेत्रों में, जहां आदिवासी रहते हैं, पहुंचने में महीनों लग जाते थे। लेकिन अब उनके इलाकों में भी शहरी इलाकों के साथ-साथ ये लागू होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की खुराक मुफ्त में मिली है या नहीं?इस पर लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया। मोदी ने कहा कि गत दो दशक में गुजरात का तेजी से हुआ विकास राज्य के लिए गर्व की बात है।
और भी

राज्यसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ पहुंचे सीएम बघेल, आज होगी वोटिंग…

रायपुर/चंडीगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्यसभा के लिए चार राज्यों में आज मतदान होने वाला है। चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंडीगढ़ के दौरे पर रवाना हो गए। एआईसीसी ने मुख्यमंत्री बघेल को राजीव शुक्ला के साथ हरियाणा के लिए ऑब्जर्वर बनाया है, जहां कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन को जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिली है। महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक की तरह हरियाणा में भी राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो चुका है।

हरियाणा में दो सीट के लिए मतदान होना है। नब्बे-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में, भाजपा के पास 40 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 हैं। भाजपा की सहयोगी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक विधायक हैं। सात निर्दलीय हैं। 40 विधायकों वाली भाजपा के पास सीधी जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता के वोटों से नौ अधिक हैं। लेकिन मीडिया क्षेत्र से जुड़े कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही दूसरी सीट के लिए चुनाव दिलचस्प हो गया है। उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, अधिकांश निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का समर्थन प्राप्त है।
 
भाजपा ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं, जो उसके उम्मीदवार को जीतने में मदद करने के लिए पर्याप्त है। लेकिन क्रॉस वोटिंग की स्थिति में इसकी संभावनाएं खतरे में पड़ सकती हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई कथित तौर पर पार्टी से नाराज हैं।अगर यह नाराजगी राज्यसभा के वोटिंग में फूट पड़ी तो कांग्रेस को जीत हासिल करना मुश्किल पड़ सकता है।
और भी

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे IN-SPACe मुख्यालय सहित इन इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां सात योजनाओं का लोकार्पण, 12 योजनाओं का शिलान्यास और 14 योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान पीएम ‘गुजरात गौरव अभियान’ नाम के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह लगभग 10:15 बजे नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:15 बजे वह नवसारी में नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पीएम दोपहर लगभग 3:45 बजे अहमदाबाद के बोपाल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।
 
‘गुजरात गौरव अभियान’ नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
दौरे के दौरान पीएम ‘गुजरात गौरव अभियान’ नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह नवसारी के आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में करीब 3050 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 7 परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की सप्लाई में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवनयापन को आसान बनाने में मदद मिलेगी।
 
नवसारी में एक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी करेंगे
इसके अलावा प्रधानमंत्री तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 961 करोड़ रुपये की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन करेंगे। वह नवसारी जिले में एक मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी करेंगे, जिसे लगभग 542 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जो क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में मदद करेगा।
 
जल सप्लाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री लगभग 586 करोड़ की लागत से निर्मित मधुबन बांध आधारित एस्टोल क्षेत्रीय जल सप्लाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री द्वारा 163 करोड़ रुपये की ‘नल से जल’ परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इन परियोजनाओं से सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।
 
जून 2020 में IN-SPACe की स्थापना को मंजूरी मिली थी
IN-SPACe के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने बताया कि “आज IN-SPACe के साथ-साथ अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री स्वयं दुनिया को IN-SPACe बनाने के पीछे का विजन और यह कैसे भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देगा इसके बारे में बताने जा रहे हैं।” प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में IN-SPACe की स्थापना को मंजूरी दी थी।
 
IN-SPACe एक नोडल एजेंसी की तरह काम करेगा
उन्होंने कहा कि IN-SPACe एक नोडल एजेंसी होगी, जो अंतरिक्ष गतिविधियों और गैर-सरकारी निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष से जुड़ी सुविधाओं के विभाग के उपयोग की अनुमति देगी। इसका मकसद अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा। यह एजेंसी जून 2020 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित प्रक्षेपण यान और उपग्रहों के निर्माण सहित अंतरिक्ष गतिविधियों की अनुमति और निगरानी करेगी।
 
निजी कंपनी और इसरो के बीच सेतु का काम करेगी
इस केंद्र का उद्देश्य स्पेस टेक्नोलॉजी में काम कर रही निजी कंपनी को बढ़ावा देना है। निजी कंपनी को अंतरिक्ष से संबंधित कार्यों में शामिल किया जाना है। सरल शब्दों में कहा जाय तो IN-SPACe एक अलग केंद्र या फिर एक अलग संस्था स्थापित की गई है, जो निजी कंपनी और इसरो के बीच सेतु का काम करेगी।
 
इस सेंटर को चलाने की जिम्मेदारी दो व्यक्तियों को सौंपी गई है, जिनमें से एक राजीव ज्योति हैं, जिन्होंने अहमदाबाद स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC) में एसोसिएट निदेशक के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय में ड्यूटी कर चुके पीके जैन भी सेंटर में तैनात रहेंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं अब इस कदम का मकसद स्पेस सेंटर के जरिए भी निजी स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।
और भी

देर रात हुई बारिश से मुंबई में राहत, जानें आपके राज्य में कब मेहरबान होंगे बदरा…

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मौसम विभाग ने साफ किया है कि मानसून अपनी तय गति से आगे बढ़ रहा है। इस बीच मुंबई में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है। वहीं अब यहां तापमान में गिरावट होगी। हालांकि मुंबई में गुरुवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी। आज भी कई जगह बारिश हो सकती है। साथ ही कर्नाटक के मंगलुरु में डेरालाकट्टे के आसमान में बारिश के बाद इंद्रधनुष बनते हुए भी देखा गया।

विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते मंगलवार तक तय सीमा के साथ देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ मानसून अपनी दस्तक दे चुका है। विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि मानसून अगले दो दिनों में पूरे महाराष्ट्र में पहुंच जाएगा, राज्य के कई हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है।
 
विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि मानसून 31 मई से अब तक दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। उन्होंने कहा मानसून के चलते पूर्वोत्तर भारत में इस दौरान अच्छी बारिश हो रही है।
 
आज करवट ले सकता है मौसम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब के ऊपर चक्रवाती स्थिति बनने के कारण मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। इसका असर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है। शुक्रवार दोपहर बाद तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अधिकतम पारा 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम में बदलाव से मिलने वाली राहत लगातार दो दिन जारी रहेगी। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ पारे में कमी आने की संभावना है।
 
मानसून में देरी नहीं तय समय पर पहुंचेगा
दक्षिण पश्चिम मानसून पर उन्होंने कहा कि मानसून में देरी नहीं है। महाराष्ट्र में मानसून की आहट के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और इसके चलते बादल बनने लगेंगे। अमूमन मानसून 10 जून को महाराष्ट्र में दस्तक देता है लेकिन आईएमडी के एलान के बाद कहा जा सकता है कि इस बार इसमें एक दिन की देरी हो सकती है। जेनामणि ने कहा कि अगले दो दिनों में मानसून के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा के क्षेत्रों में स्थितियां इसके आगे बढ़ने के लिए बिलकुल अनुकूल हैं।
 
सप्ताहंत में ऐसा रहेगा बारिश का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में सप्ताहांत में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की कमी आएगी। हालांकि 15 जून तक कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है। आईएमडी ने बताया कि नमी वाली पुरवाई हवाएं 16 जून से इन हिस्सों को काफी राहत देंगी।
 
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा, “गुरुवार को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी है, लेकिन तापमान में भारी वृद्धि की भविष्यवाणी नहीं है।” गर्म और शुष्क हवाओं के चलते उत्तर पश्चिम और मध्य भारत 2 जून से लू की चपेट में हैं। उन्होंने आगे बताया कि अभी चल रही हीटवेव की तीव्रता अप्रैल और मई में दर्ज की गई हीटवेव की तीव्रता से कम है, लेकिन प्रभाव का क्षेत्र बराबर है।
 
आईएमडी अधिकारी ने बताया कि 12 जून से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में प्री-मॉनसून गतिविधि देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेश में सामान्य से अधिक तापमान बना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को 11-12 जून को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बारिश की संभावना कम है।
 
उन्होंने कहा कि इन हिस्सों में 16 जून के बाद से नमी से लदी पुरवाई हवाओं के कारण बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है जिससे गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मानसून की सामान्य तिथि को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
और भी

सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है मानसून, दो दिनों में महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना : जेनामणि

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि मानसून 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था।


उन्होंने बताया कि मानसून पूरे पूर्वोत्तर भारत में पहुंच चुका है और इस दौरान अच्छी बारिश हुई है। जेनामणि ने पत्रकारों से कहा,  मानसून में कोई विलंब नहीं है। अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है और उसके बाद के दो दिनों में पूरे मुंबई में मानसून पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा,  तेज हवाएं हैं और अगले दो दिन में बादल बनने लगेंगे। जेनामणि ने बताया कि अगले दो दिनों में गोवा और महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
और भी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हावड़ा के बेलूर मठ में पूजा की

पश्चिम बंगाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हावड़ा के बेलूर मठ में पूजा की। उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मुझे बेलूर मठ में आने का सौभाग्य मिला। ये स्थान दुनिया के पवित्र स्थानों में एक है। यहां से एक विशेष ऊर्जा मिलती है जिससे देश की सेवा करने का मौका मिलता है।


उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, धार्मिक एकता,विरासत और राष्ट्रीय महत्व के इस महान प्रतीक के अंदर रहते हुए मैंने अपने अस्तित्व में एक महान शांति और ऊर्जा महसूस किया।
और भी

बायोटेक के क्षेत्र में भारत को अवसरों की भूमि माना जा रहा : मोदी

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी -2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, भारत बायोटेक के ग्लोबल इकोसिस्टम में टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से भी ज्यादा दूर नहीं हैं। नए भारत के इस नई छलांग में BIRAC की बड़ी भूमिका रही है। बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है। बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है तो उसके पांच बड़े कारण हैं,पहला- विविध जनसंख्या, विविध जलवायु क्षेत्र, दूसरा- भारत का टैलेंटेड ह्यूमन कैपिटल पूल,तीसरा- भारत में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए बढ़ रहे प्रयास हैं। चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही जैव उत्पादों की मांग और पांचवा- भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का ट्रैक रिकॉर्ड है।
 
बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या कुछ सौ से बढ़कर 70 हज़ार तक पहुंच गई है। ये 70 हज़ार स्टार्ट-अप्स लगभग 60 अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में बने हैं। इसमें भी 5 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप्स बायोटेक से जुड़े हैं। बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है।

 
2014 में हमारे देश में जहां सिर्फ 6 बायो इंक्यूबेटर्स थे, वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 75 हो गई है। 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे, आज इनकी संख्या 700 से अधिक हो गई है। हाल में ही हमने पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट हासिल किया है। भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके 2025 कर लिया है। ये सारे प्रयास बायोटेक के क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर बनाएंगे।
और भी

राष्ट्रपति चुनाव की हुई घोषणा, 18 जुलाई को होगी वोटिंग; 21 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जल्द होने जा रहे हैं। चुनावों के लिए 18 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। वहीं चुनाव के मतों की गणना 21 जुलाई को होगी। गुरुवार दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।

बता दें कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है। राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनो सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के अलावा राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों पांच साल के लिए चुनते हैं।

राष्ट्रपति बनने के लिए 5,49,441 वोटों की दरकार

देश के सभी निर्वाचित सांसद और विधायक इसमें वोट देते हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 549441 वोटों की दरकार है। राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल करने से जीत का फैसला नहीं लिया जाता। इसमें वोटों का वेटेज देखा जाता है। वर्तमान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्टोरल कालेज के सदस्यों के वोटों का कुल वेटेज 1098882 है। जीत के लिए उम्मीदवार को 549441 वोट हासिल करना होगा। राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है। ऐसे ही, राज्यों के विधान परिषदों के सदस्यों को भी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है।

और भी

भारत कतर के साथ अपनी ऐतिहासिक मित्रता और मजबूत करेगा : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का गैबॉन, सेनेगल और कतर का दौरा समाप्त हो गया। श्री नायडू ने कहा कि भारत कतर के साथ अपनी ऐतिहासिक मित्रता और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क बना रहना चाहिए और कतर के अमीर, तमीम बिन हमद अल थानी को शीघ्र भारत यात्रा पर आना चाहिए।

दोनों पक्षों ने 2015 में कतर के अमीर की भारत यात्रा और 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर की ऐतिहासिक यात्रा के बाद से दोनों देशों के बीच उच्चतम स्तर पर निरंतर संपर्क बने रहने पर संतोष व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति नायडू ने कतर के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए भारत द्वारा दिए गए उच्च महत्व पर बल देते हुए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य रक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
 
उपराष्ट्रपति की ये पहली कतर यात्रा थी। श्री नायडू शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार और तीन सांसदों- सुशील कुमार मोदी, विजय पाल सिंह तोमर और पी रवींद्रनाथ सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दोहा पहुंचे थे।
और भी

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 17 फसलों पर बढ़ाई गई MSP…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्र सरकार ने 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम लगातार किसानों के भले के लिए काम कर रहे हैं. किसानों के लिए 2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है।

केंद्र सरकार ने 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम लगातार किसानों के भले के लिए काम कर रहे हैं। किसानों के लिए 2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है।
 
धान (सामान्य), धान (ग्रेड ए), ज्वार (हायब्रिड), ज्वार (मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, तूर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन (पीला), तिल, रामतिल, कपास (मध्यम रेशा), कपास (लंबा रेशा) पर सरकार ने एमएसपी बढ़ाई है।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले साल जो तय किया गया कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है. किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है। फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी गई है।
और भी

छत्तीसगढ़ के नक्शेकदम पर केंद्र, जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना लागू की गई, जिसमें पशु पालकों से गोबर क्रय करके गोठानों में वर्मीकंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसी दिशा में अब केंद्र सरकार भी अपने कदम बढ़ा रही है। केंद्र सरकार द्वारा गोठानों के माध्यम से जैविक खाद उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा।

इससे पूर्व लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना करते हुए केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि किसानों से मवेशियों के गोबर खरीद की ऐसी ही योजना पूरे देश के लिए शुरू की जानी चाहिए। इससे रोजगार के साथ ही जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। जिसके बाद अब केंद्र सरकार यूरिया आधारित उर्वरकों से निर्भरता कम करने के लिए अब जैव उर्वरक के उत्पादन पर जोर दे रही है।

केंद्र सरकार के सब्सिडी बिल में कटौती करने से देश में खाद की कीमतें आसमान छू रही है। किसानों को इससे राहत देने के लिए जैविक खाद के उत्पादन के लिए एक लंबी अवधि की योजना बनाई जा रही है। योजना के अनुसार, केंद्र सरकार की मंशा गोशालाओं से जैविक खाद के उत्पादन और उसके बड़े पैमाने पर व्यावसायिक उपयोग पर है। इस योजना के द्वारा वर्मीकम्पोस्ट और बायोगैस उत्पादन से ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का विकास होगा, इसके साथ ही मवेशियों को आर्थिक संपत्ति में बदलने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, जैविक खाद के उत्पादन, पैकेजिंग, विपणन और वितरण के लिए एक आधारभूत ढांचा विकास किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार गौशालाओं, डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को जोड़कर पीपीपी मॉडल पर कार्य कर सकती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना का संचालन सुराजी गांव योजना के तहत गांव-गांव में निर्मित गौठानों के माध्यम से किया जा है।

इन्हीं गोठानों में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट टैंकों का निर्माण किया गया है, जिनमें स्व सहायता समूहों की महिलाएं जैविक खाद का निर्माण कर रही हैं। गोबर की खरीद गोठान समितियों के माध्यम से 2 रुपये किलो की दर से की जाती है। वहीं वर्मी कंपोस्ट बनाकर 10 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है।

अब तक गोबर विक्रेता किसानों, पशुपालकों और संग्राहकों को 250 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। स्व सहायता समूहों द्वारा अब तक 71 हजार 300 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा चुका है।

वर्तमान में 7841 स्व-सहायता समूह गोठान की गतिविधि संचालित कर रहे है। जहां वर्मी खाद उत्पादन, सामुदायिक बाड़ी, गोबर दिया निर्माण इत्यादि विभिन्न गतिविधियों से आय अर्जित की जा रही है।

और भी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 105 घंटे में बना दी 75 KM लंबी सड़क, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकार्ड

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक और उपलब्धि हासिल की है। एनएचएआई ने सिर्फ 100 घंटे अंदर 75 किमी लंबा हाईवे बनाकर रिकार्ड बनाया है। एनएचएआई की इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपबल्धि पर एनएचएआई की तारीफ की है।

उन्होंने कई ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। गडकरी ने बताया कि एनएचएआई ने 105 घंटे 33 मिनट में NH-53 पर अमरावती से अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर कंक्रीट रोड का निर्माण किया है। सड़क का निर्माण राज पाथ इनफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने किया है।

गडकरी ने अपने ट्वीट में कई तस्वीर और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ट का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड पूरा किया। गडकरी ने कहा कि मैं हमारे इंजीनियर्स और श्रमिकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की है।

और भी

श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू द्वारा विशेष दीक्षांत समारोह....

राँची (छत्तीसगढ़ दर्पण)। माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस को श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू द्वारा राज भवन, राँची में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। 

आशा है कि यह विश्वविद्यालय अपनी उपलब्धियों से अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और किसी की भी गरीबी उसके उच्च शिक्षा हासिल करने में बाधक नहीं होगी।– माननीय राज्यपाल

दिनांक 7 जून, 2022 को श्री जे० जे० टी० विश्वविद्यालय, झुंझुनू द्वारा राज भवन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर माननीय राज्यपाल का सम्बोधन:-

श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। आप सभी का राज भवन, झारखंड में हार्दिक स्वागत है।
खुशी की बात है कि श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनू अपने स्थापना काल से ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व लक्ष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय विश्व में तेजी से उभरती हुई औद्योगिक जरूरतों एवं शोध संबंधी आवश्यकतों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान सुलभ कराने की दिशा में प्रयासरत है। 
शिक्षा से ही किसी भी भी देश व समाज की उन्नति संभव है, शिक्षा ही एक विकसित समाज की नींव होती है। मुझे प्रसन्नता है कि यह विश्वविद्यालय ग्रामीण एवं महिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्ध है और आशा है कि यह विश्वविद्यालय अपनी उपलब्धियों से अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और किसी की भी गरीबी उसके उच्च शिक्षा हासिल करने में बाधक नहीं होगी। 
यह विश्वविद्यालय अपनी कार्यशैली से देश के अन्य निजी विश्वविद्यालयों को यह भी संदेश देता है कि शिक्षण संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा सुलभ कराने के प्रति पूर्णतः समर्पित रहना है। उन्हें विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कराने की दिशा में सचेष्ट रहने के साथ-साथ प्रोत्साहित भी करना चाहिये। 
मुझे इस विश्वविद्यालय द्वारा डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान करना विश्वविद्यालय का मेरे प्रति स्नेह को दर्शाता है। मैं तो चाहता था कि आपके विश्वविद्यालय में जाकर और वहाँ का दौरा कर डी. लिट की उपाधि ग्रहण करूँ, इससे मुझे और भी प्रसन्नता होती। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों व व्यस्तताओं के कारण मैं आपके विश्वविद्यालय में नहीं आ सका। मैं आभारी हूँ कि मेरी व्यस्तताओं को समझते हुए आपने आज यहाँ आकर सम्मान समारोह का आयोजन किया। मैं आप सबका मेरे प्रति स्नेह के लिए आभारी हूँ। 
मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियों को देश की उत्कृष्ट सेवा में योगदान देने हेतु डी. लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाता रहा है। आज विश्वविद्यालय द्वारा मुझे सम्मानित किया जा रहा है। मैं अपने-आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। 
मुझे यह जानकर अपार प्रसन्नता हो रही है कि इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा और विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। मैं झुंझुनू के ग्रामीण क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय को खोलने की उनकी अवधारणा की सराहना करता हूँ। इस विश्वविद्यालय द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए शैक्षणिक शुल्क में शत-प्रतिशत और प्रत्येक छात्रा को 75% शुल्क में छूट देना बहुत ही प्रशंसनीय है। यह महिला शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नेक पहल है। 
डॉ० विनोद टिबड़ेवाला जी के कुशल नेतृत्व में इस विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा इस विश्वविद्यालय को एक शोध उन्मुख विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुझे बताया गया कि विश्वविद्यालय में प्रभावी प्लेसमेंट सेल है और इसके माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाते हैं। 
अत्यंत ही हर्ष की बात है कि श्री विनोद टिबड़ेवाला जी हिन्दी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। झुंझुनू और उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए आप अस्पताल जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। यह एक सामाजिक दायित्व के साथ-साथ बहुत ही सराहनीय कार्य है।
किसी भी विश्वविद्यालय की स्थापना व संचालन के पीछे समाज का अहम योगदान होता है। ऐसे में, किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत समाजहित में इस प्रकार के पुनीत कार्य करना चाहिये। मैं राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट को झुंझुनू जिले में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन करने के लिए बधाई देता हूँ। 
मुझे आशा है कि आपके विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी अपनी प्रतिभा एवं संस्कार से राष्ट्र निर्माण के क्ष्रेत्र में सक्रिय योगदान देंगे। आपके विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मेरी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। 


जय हिन्द!
और भी

पाकिस्तान की साजिश बेनकाब, कराया ट्रेंड, देशों को भी भड़काया

 नई दिल्ली (वीएनएस)। विशेष सम्प्रदाय के धर्म गुरु पर टिप्पणी के चलते विवादों से घिरीं भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा इन दिनों चर्चा में है। नूपुर के खिलाफ कार्रवाई का दौर चल रहा है, लेकिन दिलचस्प है कि इस पूरे विवाद पर पाकिस्तान की साजिश बेनकाब हुई है। पकिस्तान ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ कैंपेन चलाया और हैशटैग ट्रेंड कराया। पाकिस्तान ने फॉलोअर्स से ट्वीट कराए और लोगों को भारत के खिलाफ भड़काया। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने खाड़ी देशों को भी भड़काया।

और भी

कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय के विकास पर समुचित ध्यान नहीं दिया : अमित शाह

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर बड़ा आरोप लगाया है। अमित शाह ने कहा,  कांग्रेस ने कभी आदिवासी समुदाय के विकास पर समुचित ध्यान नहीं दिया।

शाह ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए इसकी तुलना योजना आयोग से की और कहा कि आदिवासी समाज के विकास में इसकी भूमिका वही होगी जैसी योजना आयोग की देश के विकास में रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान देश के दो दर्जन से भी अधिक जनजातीय अनुसंधान संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ते हुए एक सूत्र में बांधने का काम करेगा तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की नीतियों में आदिवासी समुदायों की उपेक्षा की गयी और उन्हें विकास की धारा से दूर रखा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय तथा क्षेत्रों के लिए बजट में कई गुना बढोतरी करते हुए 150 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने इस समुदाय पर समुचित ध्यान दिया होता तो आज इस तरह का संस्थान बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

श्री शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भी आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेक काम किये थे और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की आठ फीसदी आबादी वाले जनजातीय समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए उन्होंने इस संस्थान की कल्पना की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर भी इस दिशा में कदम उठाते हुए आठ फीसदी आबादी वाले जनजातीय समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए इस संस्थान की कल्पना की थी और आज इसका उद्घाटन किया गया है।

और भी

राहुल गांधी ने कहा : पंजाब में शांति लाना बस में नहीं…

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है और वहां अमन चैन की बहाली आम आदमी पार्टी की सरकार के बस में नहीं है। ये बातें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही।

राहुल ने मंगलवार को पंजाबी के दिवंगत मशहूर गायक और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की शोकसभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव पंजाब में मानसा जिले के मूसा गांव गये और उनकी मां, पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

मूसा गांवा में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद श्री गांधी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिला कर रहेंगे। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना आम आदमी पार्टी की सरकार के बस की बात नहीं है।”

गौरतलब है कि पंजाबी के मशहूर गायक तथा कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था।

और भी