Love You ! जिंदगी

36 साल बाद एक साथ फिल्म में नजर आएंगे रामायण के राम और सीता

मुंबई: सुपर हिट टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम और मां सीता के किरदार के जरिए दर्शकों के दिलों में अमिट पहचान बनाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया की सुपरहिट जोड़ी 36 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल रामायण वर्ष 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था।

इस सीरियल में अरुण गोविल भगवान श्री राम और दीपिका चिखलिया ने सीता मैया का किरदार निभाया था। इस सीरियल के बाद से लेकर आज तक असल जिंदगी में लोग अरुण और दीपिका को ही राम-सीता मानकर पूजते हैं, वहीं अब 36 साल बाद यह जोड़ी एक साथ एक फिल्म में आ रही है, जिसकी शूटिंग चल रही है। दीपिका चिखलिया ने फिल्म से जुड़ा एकबीटीएस वीडियो शेयर किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों का एक समूह विरोध करने के लिए खड़ा है। साथ में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया खड़ी हैं। अरुण गुस्से में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। दीपिका के चेहरे पर भी गुस्से के भाव हैं। वहीं लोगों के हाथों में कुछ बैनर हैं, जिन पर लिखा है-ये मेरी दुकान है, इसे हम टूटने नहीं देंगे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image