छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर जवानों का सबसे बड़ा आपरेशन

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित छोटेबेठिया थाना क्षेत्र की पहाड़ियों पर नक्सलियों के विरूद्ध हुए 16 अप्रैल को हुए अब तक के सबसे बड़े नक्सल आपरेशन में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के इको सिस्टम को ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है। अबूझमाड़ की पहाड़ियों के भीतर घुसकर जवानों ने नक्सलियों को घेरा और 29 को ढेर कर दिया। इस पूरी कामयाबी की वजह नक्सल आपरेशन की रणनीति में बदलाव को माना जा रहा है। अबूझमाड़ का यह इलाका नक्सलियों का हब माना जाता है। यहां सुरक्षा बल के जवानों हाट परस्यूट और ड्राइव फार हंट का एक मिला जुला आपरेशन चलाया। अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ क्विक रिस्पांस लेते हुए तरीका बदला और खड़ी पहाड़ियों से हमला किया। यह जवानों ने बड़ा रिस्क उठाया था। खूफिया तंत्र की मजबूती के चलते नक्सलियों को ट्रेस किया गया। जिस क्षेत्र में आपरेशन हुआ है वहां कई बार रेकी हुई और इसके बाद रिहर्सल भी किया गया। आखिरकार जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर उन्हें आगे ही नहीं बढ़ने दिया। नई रणनीति का असर रहा कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए। घटनास्थल से 17 आटोमैटिक वेपन्स जब्त हुए। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा नक्सली मारे गए।

नक्सलियों का इको सिस्टम

जिस क्षेत्र में यह नक्सल आपरेशन हुआ है यह पहाड़ियों वाला इलाका है। यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं। इसे अबूझमाड़ के नाम से जाना जाता है। इस इलाके में आपरेशन करना बहुत कठिन काम है। अधिकारियों के मुताबिक नियमित रूप से गृह मंत्रालय इस पर निगाह बनाए हुए है। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ लगातार बैठकें कर रहे हैं। अभी डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल छत्तीसगढ़ आए थे और उन्होंने पूरे इको सिस्टम के साथ संतुलन बैठाते हुए कैसे नक्सलियों पर आक्रमण किया जाए, इस पर रणनीति साझा की। उनका अनुभव का लाभ मिल रहा है। लगातार पुलिस और बीएसएफ के जवान मिलकर अभियान चला रहे हैं। इससे जवानों के पक्ष में एक बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। अभी तक एसआइबी व दूसरी एजेंसियों ढेर नक्सलियों में शंकर राव का नाम कंफर्म किया है जो कि डिविजन स्तर का नक्सल कमांडर था। वह प्रतापपुर एरिया कमेटी में जितने भी नक्सल घटनाएं हुईं उसमें भी सक्रिय रहा। वह 25 लाख का ईनामी नक्सली था। इसी तरह ललिता, जुमनी, विनोद कावड़े का भी नाम लिया जा रहा है। बाकी का कंफर्म किया जा रहा है। अभी तक 21 हथियार मिले हैं। 

छत्तीसगढ़ में बीएसएफ के डीआइजी के इंटेलीजेंस आलोक सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इसका श्रेय केवल पुलिस और बीएसएफ ही अकेले ही जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की कार्ययोजना को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना चलाई गई है। इसका हिंदी में अर्थ है ''आपका अच्छा गांव''। इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि 25 मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाया जाए। इस योजना से गांव वालों में भारी उत्साह है। गांव वालों को उनकी मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनका विश्वास मुख्य धारा में जुड़ने के लिए बढ़ा है। इसका असर यह हुआ है कि नक्सली गतिविधियां कांकेर में हतोत्साहित है।

 
और भी

तीन करोड़ लोगों को अगले पाँच वर्षों में मिलेगा अपना पक्का मकान : विजय शर्मा

कवर्धा: बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने पहुँचे कवर्धा विधायक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महराजपुर, खैरबना,रौचन, समनापुर पहुँचकर जनता से भेंट मुलाकात के साथ सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को विजय दिलाने के लिए लोगो से आव्हान भी किया ।

सभा मे विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा आज़ादी के 55 साल बीत जाने के बाद भी न देश से गरीबी हटी और न ही लोगो को मूलभूत सुविधा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के आधी आबादी 50 प्रतिशत महिला आबादी के पीड़ा को समझते हुए मूलभूत सुविधा उन तक पहुचाने का काम किया । उन्होंने कहा महिलाओं के बड़ी समस्या स्वछता और सम्मान का ख्याल रखते हुए ओ डी एफ खुला शौचालय मुक्त भारत बनाकर महिलाओं के सम्मान के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया वही 10 वर्षों में देश मे  4 करोड़ पक्के मकान बनाये गए तो करोड़ो लोगो को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाते हुए उज्वला गैस घर घर तक पहुँचा दिया। अब हर घर नल से जल की सेवा मूर्त रूप लेने लगी है। 

उन्होंने कहा देश की सुरक्षा के साथ साथ नए विकसित भारत की कल्पना से भारत आगे बढ़ा इन सबके बीच देश के गरीब तबके तक मूलभूत सुविधा का सीधा लाभ उन तक पहुँचे ऐसी व्यवस्था की है । भारत को आगे बढ़ाने के लिए देश की जनता ने मन बना लिया है तीसरी बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना है । उन्होंने कहा देश को नई दशा और दिशा देने वाले   इस यज्ञ में राजनांदगांव पीछे नही रहने वाला है । कवर्धा से भाजपा के सहज सरल प्रत्याशी संतोष पांडे जी को भारी बहुमत से जिताकर कवर्धा भी मोदी जी के संकल्पना को साकार करने के लिए आहुति देगा ।  

श्री शर्मा ने रामनवमी के अवसर पर कवर्धा सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देते हुए कहा भांचा राम के आज जन्मदिन हे अऊ भांचा के कतका मान अऊ सम्मान छत्तीसगढिया मन कतका करथन एला सब झन जानथन । वही भांचा राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा भी मोदी जी के कार्यकाल में होईस हे । हमर भांचा भगवान राम अयोध्या म अपन भव्य मंदिर में विराजमान होईस हे वो 22 जनवरी के सुंदर दृश्य से मन भर जथे । भगवान राम के राम नवमी के बेरा सब झन ल बधाई । 

इस अवसर पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, ईश्वरी साहू, भाजपा भोरमदेव मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।

और भी

मुठभेड़ में मारे गए 15 महिला नक्सली समेत 29 माओवादी : आईजी सुंदरराज

बस्तर आईजी ने दी जानकारी, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

 

कांकेर: जिले में 16 अप्रैल मंगलवार को हुए मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये। मृतक नक्सलियों में 15 महिला और 14 पुरूष माओवादी शामिल थे। मुठभेड़ करीब चार घंटे चली। इस संबंध में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी, बीएसएफ, की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों की टीम ने नक्सलियों को जंगल में चारों तरफ से घेर लिया था। जवानों की मौजूदगी का पता चलते ही नक्सलियों ने भी फायरिंग शुरू की। जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मौके से एके 47, एसएलआर, इंसास सहित बड़ी संख्या में अन्य वैपन, गोला बारूद बरामद किया गया है।

और भी

नक्सलगढ़ में सर्जिकल स्ट्राइक : 29 नक्सली ढेर, गृहमंत्री ने दी बधाई

 कई हार्डकोर नक्सली मारे गये, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

रायपुर: नक्सलवाद के मोर्चे पर सरकार के आक्रामक रूख का सबसे बड़ा नतीजा सामने आया है। मंगलवार को कांकेर के छोटे बेटिया के जंगलों में आमने सामने हुई बड़ी लड़ाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से कुछ हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। नक्सल मोर्चे पर पहली बार ऐसा हुआ है कि आमने सामने की लड़ाई में फोर्स नक्सलियों पर पूरी तरह से हावी दिखे और उन्हें संभलने का अवसर ही नहीं दिया। मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी : विजय शर्मा
इस घटना पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी, जब हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जबरदस्त मुठभेड़ में करीब 29 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है। इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है, सभी को बधाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।

गृहमंत्री शर्मा मंगलवार रात घायल जवानों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों के हौसले को सलाम किया और इस सफल ऑपरेशन की बधाई देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की।


उल्लेखनीय है कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सल मोर्चे पर सरकार बिल्कुल एग्रेसिव हो गई है। विजय शर्मा के हाथों गृह मंत्रालय की कमान मिलने के बाद इस संबंध में रणनीतिक बैठकें हुईं। गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली से पहुंचे और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से यह है। यह इलाका जहां आपरेशन हुआ, वो माड़ का इलाका है जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

इनपुट के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ, सीएफ की संयुक्त टीम निकली और एक बजे के आसपास नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अनेक हार्डकोर नक्सलियों के मरने की खबर आ रही है। इनमें से एक डिविजनल कमेटी का सदस्य भी बताया जा रहा है। इस आपरेशन के बाद जवानों का हौसला बहुत बढ़ गया है। बीते कई हफ्तों से जिस तरह से आक्रामक स्ट्राइक हो रही है नक्सलियों का हौसला गिर गया है। चार महीनों में पुलिस जवानों ने 50 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया था और आज के आपरेशन के बाद इसकी संख्या 80 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद से नक्सल मोर्चे पर काफी सकारात्मक चीजें दिख रही हैं। विशेषकर मुख्यमंत्री साय और गृह मंत्री शर्मा को इस बात का श्रेय दिया जा सकता है कि उन्होंने यह समझा कि नक्सलवाद एक ऐसा कैंसर है जिसे जब तक जड़ से न मिटाया जाए, यह उभरता ही है। इसलिए मांद में जाकर कैंप खोले गये और जवानों का हौसला बढ़ाया गया। आज इसके नतीजे जो आये हैं वो बस्तर की शांति और अमन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

गृह मंत्री शर्मा ने पुनः इस बात को दोहराया कि हम लोग बस्तर में अमन के लिए प्रतिबद्ध हैं। बस्तर के लोगों को साफ पानी मिले, बिजली मिले, विकास का लाभ पहुंचे। हम संवाद करना चाहते हैं। वे चाहे समूह में करें, प्रतिनिधियों के माध्यम से करें। बस्तर को अमन चाहिए। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

 

और भी

हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

मां महामाया मंदिर रतनपुर में श्रद्धालुओं ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बिलासपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के उद्देश्य को पूरा करने हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। शहर के रेलवे स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया, वहीं महामाया देवी मंदिर परिसर में लोगों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।    

जिले में हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली और अन्य गतिविधियों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे क्षेत्र के स्कूल क्रमांक 01 के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने रेलवे स्टेशन के पास प्रभात फेरी के जरिए लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। प्रभात फेरी में स्कूल के स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। हाथो में बैनर, पोस्टर और जागरूकता से संबंधित नारों के साथ छात्रों ने मतदान के लिए अपने क्षेत्र के लागों को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी का संदेश दिया। स्वीप के तहत महामाया मंदिर परिसर में भी सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ लोकतंत्र में योगदान की शपथ ली। परिसर में भक्तों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी का संकल्प लिया। 

उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला समूह, हाई स्कूल के छात्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठन और विभागीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभियान के तहत लोगों को 7 मई को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। 

और भी

जंगलों को आग से बचाने सबकी सहभागिता जरूरी : कलेक्टर

कोरिया: कलेक्टर लंगेह ने कहा कि गर्मी के मौसम में जंगलों या सूखे कचरे, कबाड़ में आग लगने की आशंका बनी होती है, इसके लिए नगरीय निकाय, फायर ब्रिगेड व वन विभाग को समुचित व्यवस्था कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लंगेह ने कहा कि जंगलों में आग न लगे इसके लिए संबंधित विभाग के अलावा सबकी सहभागिता भी जरूरी है।

लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगजनी की घटना रोकने व आग न लगे इसके लिए स्वयं जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जंगलों में जली हुई बीड़ी, सिगरेट या माचिस न छोड़े। लंगेह ने कहा कि सूखे कचरे, कबाड़ में आग लगने की आशंका बनी होती है। इसलिए इसके आसपास माचिस या किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग बिल्कुल न करें।

वन मंडलाधिकारी प्रभाकर खलको ने बताया कि जंगलों में आग न लगे इसके लिए गांवों व कस्बों में लगातार मुनादी कराई जा रही और आग लग जाने पर तत्काल इसकी सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में फायर वार्चर भी रखा गया ताकि जंगलों में आग लगने पर इनके माध्यम से सूचना मिले और आग पर काबू को किया जा सके। जिले के रेंजर, एसडीओ द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जंगलों को आग से बचाने के उपाय बताए जा रहे हैं। खलको ने बताया कि वन प्रबंधन सूचना प्रणाली (एफएमआईएस) के तहत जंगलों में आग लगने पर तत्काल मोबाइल पर सूचना मिल जाती है, जिसके तहत आग को रोकने में मदद मिलती है। उन्होंने मोबाइल नम्बर 9981884978 पर भी आग लगने पर सूचना देने की अपील की है।

बता दें गर्मियों के मौसम में ट्रेन के पहिए से निकली चिंगारी भी आग लगा सकती है। इसके अलावा आग प्राकृतिक रूप से भी लग जाती है। यह आग ज्यादा गर्मी या बिजली कड़कने से भी लगती है। कई बार जंगलों में आग लगने की वजह आगजनी, कैम्प फायर, बिना बुझी बीड़ी-सिगरेट फेंकना, जलता हुआ कचरा छोड़ना भी आग लगने का मुख्य कारण बनता है।

और भी

रायपुर में बारिश के बाद चढ़ने लगा पारा, बढ़ी गर्मी, आने वाले दिनों में तीन डिग्री बढ़ेगा तापमान

रायपुर: राजधानी रायपुर के मौसम एक बार बदलाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों बारिश और सुहावने मौसम के बाद तापमान बढ़ने के साथ अब गर्मी भी बढ़ेगी। मंगलवार को सुबह से कड़ी धूप निकली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की इससे पहले सोमवार को राजधानी समेत एक-दो अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई। शहर में कुछ इलाकों में अलग-अलग करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी ही हुई। हालांकि 16 अप्रैल से लेकर आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है। राजधानी में भी आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने की संभावना है। इधर 15 अप्रैल को प्रदेश में डोंगरगढ़ सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां अधिक तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 19 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा आगामी तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना भी जताई गई है।

 

 

और भी

4 लोगों ने किया नामांकन जमा

दुर्ग: लोकसभा चुनाव 2024 तृतीय चरण निर्वाचन के नामांकन जमा करने के दूसरे दिन 15 अप्रैल को चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को जमा किये। जिसमें क्रमशः विजय बघेल भा.ज.पा., राजेन्द्र साहू  इण्डियन नेशनल कांग्रेस, हरिश्चंद्र साहू निर्दलीय और सविता बंजारे शक्ति सेना (भारत देश) शामिल है। इसके अलावा पाँच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें भानुप्रसाद चतुर्वेदी निर्दलीय, अंजुबेन केमे एकम सनातन भारत दल, राकेश कुमार साहू न्याय धर्म सभा, भागबली सिवारे निर्दलीय और  ए.एच. सिद्दकी (अली हुसैन सिद्दकी) निर्दलीय शामिल है। अब तक 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। 5 लोग नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।

और भी

भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि

बसना:  ग्राम सांई सरायपाली में निषाद समाज द्वारा आयोजित गुहा निषाद  जयंती कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि  रामचन्द्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते भक्त गुहा निषाद  जयंती की बधाई दी।

मुख्य अतिथि रामचन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित समाज के लोग व ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के पुर्वज भक्त गुहा निषाद  ने भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराया था जो भगवान राम मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाले हैं हम एैसे भक्त गुहा निषाद  के समाज से जुड़े हैं आप को इस पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, महामंत्री इंदल बरिहा, जिला कार्यसमिति सदस्य जगदीश प्रधान, मण्डल उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, मंत्री धनुष लहरें, मंत्री मालावती पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, विधायक कार्यालय पिरदा प्रभारी विमला बेहरा, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक भगवान अग्रवाल, स्वच्छता प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश नायक  सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।

 
और भी

डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस : राजनाथ सिंह

दंतेवाड़ा में गरजे रक्षा मंत्री

दंतेवाड़ा: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार दोपहर जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी विमानतल पहुंचें। माँ दंतेश्वरी विमानतल में  प्रदेश अध्यक्ष किरनदेव ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान नेतागण व पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए बरपुर रोड गीदम दंतेवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।    

उन्होंने कहा कि मेरा छत्तीसगढ़ के साथ बहुत अटूट रिश्ता है। छत्तीसगढ़ जब राज्य बना था तब पहली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो उस समय पार्टी की तरफ से, केंद्र की तरफ से प्रभारी बन के यहां आया था। तब लोग कहते थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी लेकिन हालत बदलते चले गए। जनता ने यह समझना प्रारंभ कर दिया कि अगर छत्तीसगढ़ का भाग्य कोई बदल सकता है तो वह भाजपा ही बदल सकती है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की झोली को भर दिया है इसलिए आप सबका धन्यवाद करने आया हूँ।

राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ घोटाले करना है और कुछ नहीं। कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा। कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।    

राजनाथ सिंह ने कहा कि ये पहली बार है जब देश की केन्द्र सरकार पर किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।  इस आजाद भारत में गरीबों और पिछड़ों की अगर किसी ने चिंता की है तो वो हैं पीएम मोदी। अटल जी की सरकार में पहली बार आदिवासी मंत्रालय का गठन किया था। आदिवासी समाज के लिए पीएम मोदी के मन में बहुत प्यार है। हम आदिवासी समाज को वोटबैंक के रूप में नहीं देखते हैं। छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी बहुत संवेदनशील हैं। भाजपा कभी जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम नहीं करती है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष काा काम सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोकना है।        

 

 

और भी

संविधान बदलने चाहते हैं मोदी-भाजपा, हम यह नहीं होने देंगे : राहुल गांधी

जगदलपुर में कहा : ये चुनाव कांग्रेस का नहीं, बस्तर के आदिवासियों का है

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ऐसें में जनता को साधने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का बस्तर दौरा हो रहा है। दोनों ही दलों के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने में लगे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की सभा के बाद अब बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा में होने वाली कांग्रेस की "न्याय और भरोसा" आम सभा में शामिल होने शनिवार को विशेष विमान से राहुल गांधी जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचे।  

जनसभा को संबधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, कांग्रेस संविधान के लिए लड़ रही है दूसरी और मोदी जी, आरएसएस संविधान को बदलने की लडाई लड़ रहे हैं। हम आदिवासी को आदिवासी कहते हैं लेकिन बीजेपी आपको वनवासी कहती है। जो आपको वनवासी कहते हैं वो आपको जंगल का वाशी मानते है। जंगल पर आपका अधिकार नही मानते है। हम आपके लिए पेशा, ट्रायबल बिल लाये आपकी जमीन वपास दी। बीजेपी के लोगे आपके धर्म,भाषा,पर हमला कर रहे है।

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी, महंगाई, भगीदारी मुद्दा है लेकिन मीडिया नहीं दिखा रही है। ये सिर्फ मोदी को हवाई जहाज में उड़ते दिखाते हैं। राम मंदिर के इनोग्रेशन में राष्ट्रपति को आने नहीं दिया क्योंकि वो आदिवासी हैं। बीजेपी का कार्यकर्ता आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। कांगेस की सरकार बनी तो हम पांच काम करेंगे। बेरोजगारी पर एक्शन लेंगे 30 लाख नौकरी निकालेंगे, मनरेगा की तर्ज पर अपरटेंसन का अधिकार लाने वाले है। पढ़े लिखे बेरजगरों को एक साल के लिए सरकारी ऑफिस में एक साल की नौकरी मिलेगी। यहां ट्रेनिंग होगी। इसके लिए एक लाख दिए जाएंगे। अच्छा काम किया तो वहीं पक्की नौकरी मिलेगी।

और भी

राहुल जहां जाते हैं, कांग्रेस का बंटाधार कर देते हैं : विष्णुदेव साय

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जगदलपुर में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राहुल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां-वहां कांग्रेस का बंटाधार होना तय है।


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चुनाव का समय है। सभी लोग आएंगे। जिन दलों ने उम्मीदवार उतारे हैं, उनके बड़े नेता तो प्रचार करने के लिए आएंगे ही। लेकिन राहुल गांधी के आने से कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है। क्योंकि वे जहां-जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार ही होता है। गौरतलब है, सीएम साय 10 दिन से चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर खासे हमलावर हैं और भाषणों में तीखी आलोचना कर रहे हैं। बस्तर में वे आधा दर्जन से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं।

 

 

और भी

विवादित बयान के बाद लखमा के खिलाफ दो थानों में FIR...

बीजापुर: पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के 2 अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने’ और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर और कुटरू थाने में IPC की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे ग्रामीणों को क्षेत्रीय बोली गोंडी में कहते दिख रहे थे कि, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ। लखमा के इन विवादित बयानों से राजनीतिक सरगर्मी तेज है।

 

 

और भी

डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र से पहले दिन 9 लोगों ने किया मतदान

कोण्डागांव: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं। इसके लिए शुक्रवार से डाक मतपत्र द्वारा मतदान कार्य प्रारंभ हुआ। जिसके लिए 03 स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये है। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा कोण्डागांव तथा कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये है। इनमें शुक्रवार 12 अप्रैल को जिले के अनिवार्य सेवा में लगे 9 कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया गया, जिनमें 08 कोण्डागांव विधानसभा के मतदाता और एक नारायणपुर विधानसभा के मतदाता शामिल हैं।  

इसके तहत बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा कोण्डागांव तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव सुविधा केन्द्रों में कोण्डागांव विधानसभा 83 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा 84 अंतर्गत तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में 16, 17 एवं 18 अप्रैल को कोण्डागांव विधानसभा 83 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा 84 अंतर्गत मतदान किया जा सकता है।

कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 15, 16 एवं 17 अप्रैल को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा कोण्डागांव के सुविधा केन्द्रों में तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव सुविधा केन्द्र में 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 अप्रैल को केशकाल विधानसभा 82 अंतर्गत मतदान किया जा सकता है। इन सभी सुविधा केन्द्रों में पुलिस, होमगार्ड एवं वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर, एफएसटी, एसएसटी टीम एवं अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी तथा अनिवार्य सेवा मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

और भी

राजनांदगांव में मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों ने संभाला मोर्चा

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रचार का रंग भी बदलने लगा है। प्रत्याशियों और स्थानीय नेताओं के बाद अब स्टार प्रचारक भी प्रचार के मैदान में कूदने वाले हैं। इस बीच भाजपा की तरफ से राज्य के मंत्रियों ने भी मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। उधर कांग्रेस से स्वयं प्रत्याशी भूपेश बघेल लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। उनके लिए पूर्व मत्रियाें की टीम भी कमान संभालने जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंतिम दिनों में प्रचार का रंग और गहराएगा। भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं। नामांकन रैली के बाद उन्होंने गुरुवार को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुढ़ीपार में सभा की। 14 को खैरागढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली करेंगे। राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को लोकसभा चुनाव के लिए पालक मंत्री बनाया गया है। वे लगातार जनसंपर्क तो कर रही रहे, बैठकें भी ले रहे हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत को कलस्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष रह चुके नारायण चंदेल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है। वे भी लगातार मैदान में डटे हैं। कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी भूपेश बघेल स्वयं प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं। वे लगातार वनांचल, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क करने के साथ ही संगठन की बैठक ले रहे हैं। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे भी प्रचार अभियान में आने वाले हैं। साथ ही केंद्रीय नेताओं के दौरे की भी तैयारी है। शीघ्र ही नाम, तिथि व स्थान तय हो सकते हैं।

14 को खैरागढ़ में शाह की सभा

लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा तय हो गया है। वे 14 अप्रैल को खैरागढ़ में सभा लेंगे। यह सभा खैरागढ़ के प्रसिद्ध फतेह मैदान में होगा। कार्यक्रम तय होने के साथ ही भाजपा संगठन के साथ प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को राजनांदगांव में रैली प्रस्तावित है। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। कल तक फाइनल होने की संभावना जताई गई है। शाह की सभा को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। तैयारियों को लेकर गुरुवार को संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, नीलू शर्मा, जिला भाजपाध्यक्ष रमेश पटेल, खैरागढ़ भाजपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, व गिरिराज सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में सभा को लेकर रणनीति बनाई गई व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गई।

और भी

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरा, जायजा लेने आएंगे पायलट

रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे शाम 5.5 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल से ही शाम 5.15 बजे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.55 से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. श्री पायलट रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और दूसरे दिन जगदलपुर की सभा के बाद रायपुर लौटकर दिल्ली जाएंगे.

और भी

EOW ने शराब घोटाले मामले में अरुण त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया

रायपुर: शराब घोटाले को लेकर राज्य में चल रही कार्रवाई में गुरुवार को छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। अरूणपति त्रिपाठी जमानत मिलने के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था। ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में उसे बिहार के सीवान से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक त्रिपाठी को रायपुर लाया जा रहा है।


पूर्ववर्ती सरकार में आबकारी विभाग के सबसे ताकतवर अफसर रहे त्रिपाठी इस विभाग के विशेष सचिव थे। ईडी ने पूर्व में त्रिपाठी से गहन पूछताछ की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह फरार थे। ईडी ने आबकारी विभाग में जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसमें त्रिपाठी को कथित तौर पर शराब सिंडीकेट का मास्टरमाइंड बताया गया है। एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर में त्रिपाठी को पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के बाद तीसरे नंबर पर रखा गया है।

वहीं दुर्ग जिले के भिलाई में दो अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की छापेमारी जारी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताये जा रहे हैं। फिलहाल छापेमारी किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी निकलकर सामने आई हैं। ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की टीम ने सुबह होते ही न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दबिश दी है। जहां खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। पप्पू बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी।

ईओडब्ल्यू एसीबी ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाव में छापेमारी की है। तक़रीबन एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। जहां राजधानी के महावीर नगर, सदर बाजार, समता कॉलोनी और देवेंद्र नगर में कार्रवाई चल रही है।

कोल और शराब घोटाले में एजेंसी ने की है 2 FIR दर्ज
उल्लेखनीय है कि, कोयला और शराब घोटाला को लेकर प्रदेश में 2 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। यह FIR भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने वाली राज्‍य सरकार की एजेंसी एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू ने दर्ज किया है। इसमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और तत्‍कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्‍यादा विधायकों, अफसरों और शराब (डिस्टलरी) कारोबारियों के नाम शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू ने यह FIR केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर संदीप आहुजा के आवेदन के आधार पर दर्ज किया है। दोनों FIR 17 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी। एजेंसी का नंबर 3/ 2024 और 4/ 2024 है।

शराब घोटाले में इनके नाम शामिल
इस शराब घोटाले में एआईएस अफसर निरंजनदास, रिटायर्ड आईएएस अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम शामिल हैं। शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ ही एक दर्जन से ज्‍यादा आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

कोयला घोटाले में ये हैं नामजद
वहीं यदि कोयला घोटाले की बात करें तो सूर्यकां‍त तिवारी, सौम्‍या चौरसिया, आईएएस समीर, रानू साहू, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्‍यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस के तत्‍कालीन विधायक शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय, बृहस्‍पत सिंह, गुलाब कमरो, यूडी मिंज, विनोद तिवारी, इदरिश गांधी और सुनील अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

 

 

और भी

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में होंगे और बड़े फैसले : विजय शर्मा

डिप्टी सीएम शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

कवर्धा: देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी है उसे पूरा भी किया और लगातार कर रहे है, अब आप सबकी बारी है कमल पर बटन दबाकर मोदी को तिसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की। यह बातें नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनंदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष  पांडेय को चुनाव में बड़ी जीत दिलाने  के लिए दर्जनों नुक्कड़ सभा लेकर लोगों को जागरूक करते हुए मोदी की गारंटी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं को कहा कि महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त की राशि आप सभी महिलाओं के बैंक खाता में आ गया है, तीसरी किस्त की राशि 1 मई को आपके खाता में डाल दी जाएगी। ऐसी सरकार कहां है जो महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करती हो, हमारे हम सबके विश्व प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो विकास किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है उन्हे आप और हम सबका सहयोग आशीर्वाद मिलना ही चाहिए।

उन्होंने कहा देश से अलग विधान के साथ चलने वाले कश्मीर को अनुच्छेद 370 हटाकर भारत में जोड़ने का कार्य करने वाले प्रधानमन्त्री मोदी के कार्यकाल में जितने बड़े फैसले हुए है तीसरी पारी में और भी बड़े फैसले देश हित में होने शेष है। उन्होंने कहा हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया था वो मोदी की ग्यारंटी थी महज तीन माह में विष्णुदेव सरकार ने अपने संकल्प पत्र मोदी ग्यारंटी के प्रमुख ग्यारंटी को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा यह चुनाव मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। सांसद संतोष पांडे जीतकर लोकसभा पहुचंगे तब 400 का आकड़ा पार होगा। पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है उसे पूरा करेंगे तब देश विकसित भारत ,मजबूत भारत बनने की दिशा में और तेजी से आगे बढेगा।

विजय शर्मा ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक ही दिन में 10 नुक्कड़ सभाओं में कवर्धा ग्रामीण मंडल के ग्राम घुघरी खुर्द , नेवारी , बरबसपुर , सुखा ताल, कवर्धा, छिरहा, धमकी, बम्हनी में शामिल होकर जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके 400 सीट जिताकर तीसरी  बार मोदी सरकार बनाने अपील की।

सभाओं में मुख्य रूप से रामकुमार भट्ट,क्रांति गुप्ता कैलाश चन्द्रवंशी ,अनिल ठाकुर ,दिनेश चन्द्रवंशी ,परेटन वर्मा ,चन्दन पटेल,श्रीकांत उपाध्याय पंचराम कोसले, विजय पटेल, जनेराम पटेल, अमित वर्मा, हेमचंद चद्र्वंशी, रामकुमार पटेल, चंद्रभान सिंह, जगेसर पटेल, प्रदीप निषाद, खम्मन पटेल, सरोजनी, बिमला श्रीवास, शत्रुहन धुर्वे सहित कई कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्राम नेवारी में दर्जन भर से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बीजेपी का दामन थामा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा का गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया। भाजपा प्रवेश करने वाले बैकुंठी प्रसाद माहिले,कन्हैया लहरे ,धन्नू धृतलहरे ,होरी लाल,सुंदर कोसले,प्रेमचंद ,शत्रुहन मिरज ,त्रिभुवन सिंह राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

और भी