छत्तीसगढ़

विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यो के लिए योग शिविर का आयोजन

जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बी.के. राजपूत के मार्गदर्शन में जिले के बगीचा एवं मनोरा विकासखण्ड में विषेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यो के लिए 15 दिवसीय योगाभ्यास एवं नशामुक्ति शिविर 10 जून तक आयोजित किया गया है। बगीचा विकासखण्ड के 05 एवं मनोरा विकासखण्ड के 02 छात्रावास-आश्रम में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बगीचा विकासखण्ड के बालक आश्रम सुलेसा, बालक आश्रम टांगरपानी, बालक आश्रम हर्राडीपा, बालक आश्रम गायबुडा, बालक आश्रम सरबकोम्बो एवं मनोरा विकाखण्ड के बालक आश्रम गेड़ई एवं छतौरी शामिल हैं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जनजातीय परिवार के सदस्यों को योगाभ्यास के साथ नशामुक्ति हेतु प्रेरित करना है। योग शिविर में पहाड़ी कोरवा परिवार के अतिथि शिक्षक, छात्रावास-आश्रम के अधीक्षक, आयोजित ग्राम के पहाड़ी कोरवा परिवार के अलावा स्थानीय युवा भी शामिल हो रहे हैं। योग शिविर में विभिन्न योग कराते हुए नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी जा रही है। योग को सर्वसुलभ और प्राकृतिक पद्धति है, इससे मन एवं शरीर के साथ आध्यात्मिक लाभ मिलता है। अधिकांश अपराधों के पीछे नशा मुख्य कारक होता है, साथ ही नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिये जाने से युवा स्वयं तो जागरूक हो रहे हैं, साथ ही ग्रामीणों को भी नशा से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं।

और भी

विधायक भगत ने 85 हितग्राहियों को वितरित किए वन अधिकार पत्र

जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जशपुर विधायक विनय भगत सोमवार को ग्राम सारूडीह में वृक्षारोपण व वन अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक जशपुर ने कार्यक्रम के दौरान सारूडीह में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने 85 वन अधिकार पट्टा अधिकारियों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया।

साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के लिए शासन प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। आप सभी के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का आगे बढ़ कर लाभ उठाए एवं अपने आस पास के लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे की हर वर्ग के लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिल सके।

और भी

बड़ी लापरवाही सामने आई, बीएसपी में 4 दिन में हुए 3 हादसे…

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा रूकने का नाम नही ले रहा है। लगातार हादसा पर हादसा होते जा रहा है। इसमें बीएसपी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। पहले दिन हुए हादसे के कारण एक डीजीएम को सस्पेंड भी कर दिया गया है। चार दिन में फिर तीसरी बार भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से ब्लास्ट हुआ इसमें चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं। झुलसे हुए कर्मचारियों में एक बीएसपी कर्मचारी और तीन बीएसपी ठेका कर्मी हैं। चारों का उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि मेल्टिंग शॉप में 120 टन हॉट मेटल से भरे हुए लेडल को एसएमएस 2 के कनवर्टर 3 से क्रेन के जरिए एलएफ 2 ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक लेडल के एक तरफ का हुक खुल गया और 120 टन पिघला हुआ लोहे से भरा लेडल छिटक गया। इतनी बड़ी मात्रा में गर्म लोहा गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी जद में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। इस दौरान वहां ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। सूचना मिलती ही क्चस्क्क की फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और आग बुझाने का काम किया गया है।

बताया जा रहा है कि झुलसे हुए चारों कर्मचारियों को गंभीर हालत म बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया और उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एसीटी चंद्रशेखर साहू, संजय कुमार, शैलेष कुमार और योगेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उनकी सांसे फूल रही हैं। इन चारों में नियमित कर्मचारी के हाथ झुलसे हैं वहीं ठेका कर्मी की हालत गंभीर है।

बीएसपी में तीन दिन में हुए ये तीन दुर्घटना

 

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर तीन दिनों में तीन बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हुई हैं। पहले दिन हादसे में एक बीएसपी कर्मी की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर हैं। इसी प्रकार दूसरे दिन एसएमएस 2 में ब्लास्ट होने से दो कर्मचारी झुलस गए थे और तीसरे दिन शनिवार को दोपहर फिर से हादसा होने से 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं।

 

और भी

सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम…

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैली व पौधरोपण

बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को वन मंडल बीजापुर एवं इंद्रावती टाईगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में रैली एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम इंद्रावती टाईगर रिजर्व में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने धरती को ग्लोबल वार्मिंग/प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने, पर्यावरण की सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाया, तत्पश्चात पैदल रैली इंद्रावती टाईगर रिजर्व से नया बस स्टैण्ड होते हुऐ महादेव तालाब पहुंची जहां अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा पौध-रोपण किया जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, डीएफओ अशोक पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि पीएस कुसरे, सीएमओ नगर पालिका बंशीलाल नुरेटी, सहायक संचालक सत्यजीत कवर, एसडीओ (वन विभाग) प्रकाश नेताम, सहायक संचालक उद्यानिकी, पत्रकार कमलेश पैकरा सहित जिला प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

और भी

मन की शान्ति के लिए पर्यावरण का साथ जरूरी : प्रेम कुमार

 

कल्प तरू योजना के अन्तर्गत देश में चालीस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन विभाग के सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय प्रदूषण इतना विकराल रूप ले चुका है कि हरेक को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। पर्यावरण को सरंक्षित और सवंर्धित करने के लिए जहाँपर भी खाली जगह मिले वहाँ पेड़ लगाकर प्रकृति से जुड़ें।

प्रेमकुमार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यकम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो वन यानि पर्यावरण से जुड़ा व्यक्ति हूँ, इसलिए जैसे मेडिटेशन में आत्म अनुभूति होती है। वैसे ही मुझे जब मैं वृक्षों को पानी देता हूँ, घायल जानवरों का ईलाज करवाता हूँ, पेड़ों में बने घोसलों में पक्षियों के कलरव को सुनता हँू तो मुझे खुशी मिलती है। रिसर्च से ज्ञात हुआ है कि जो लोग शान्त रहते हैं। पर्यावरण के बीच काम करते हैं जैसे कि वन विभाग के लोग तो उनका जीवन खुशियों से भरा होता है।

उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के कल्पतरू योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर जीवन में खुशी चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनका संवर्धन करें।

कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि अगर मानवता को बचाना है तो प्रकृति का सरंक्षण करना ही होगा। इसका और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों ने हमारे जीवन को जहरीला बना दिया है। पहले लोग कहते थे कि दिन में एक सेब खाओ और बिमारी दूर भगाओ। लेकिन आज यह सेब भी पेस्टीसाईड्स के कारण जहरीला हो गया है। उन्होंने उपभोगवादी संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक फसल प्राप्त करने के लिए हमने जमीन को जहरीला बना दिया है। जमीन की उर्वराशक्ति कम हो रही है।

उन्होंने बतलाया कि भारत की संस्कृति लोक कल्याणकारी और समृद्घ है। ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनें इसी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। यह ऋषि परम्परा की बहनें हैं जो समाज को लोक कल्याण का मार्ग दिखा रही हैं। प्रकृति से उतना जितनी आवश्यकता है उतनी ही लें किसी दूसरे का हिस्सा न छिनें।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कहा कि बेतहासा जनसंख्या वृद्घि के कारण प्रकृति की दशा दयनीय हो गई है। जंगल कटने से गर्मी बढ़ती जा रही है, पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सारे विश्व में पर्यावरण जागृति के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने हमारी संस्थान को आब्र्जवर स्टेटस प्रदान किया है। उन्होंने बतलाया कि कल्पतरू योजना के अन्तर्गत आने वाले 75 दिनों में हमारी संस्थान का देश में चालीस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।

इससे पहले ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी ने कहा कि जल, जमीन, जंगल और जानवरों की सुरक्षा से ही पर्यावरण सरंक्षण संभव है। दुनिया के तीस सबसे प्रदूषित शहरों में से बाईस हमारे देश के हैं।

इस अवसर पर छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने सुन्दर नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रकृति को बचाने का सन्देश दिया। बाद में वन सचिव प्रेमकुमार और कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने शान्ति सरोवर में वृक्षारोपण कर कल्पतरू योजना का शुभारम्भ किया।

और भी

अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री ने दी 109 करोड़ के 88 विकास कार्यों की सौगात

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत कांकेर जिले के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार, 5 जून को जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को 109 करोड़ रुपए के 88 विकास कार्यों की सौगात दी।

कांकेर स्थित विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 31 करोड़ 45 लाख रुपए के 47 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 77 करोड़ 69 लाख रुपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 5 करोड़ 80 लाख रुपए के 12 कार्य, जल संसाधन विभाग के 11 करोड़ 65 लाख रुपए के 4 कार्य, जिला निर्माण समिति के 1 करोड़ 62 लाख रुपए का एक कार्य, शिक्षा विभाग के लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए के 8 कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के 45 लाख रुपए का 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 8 करोड़ 71 लाख रुपए के 3 कार्य, जिला खनिज न्यास संस्थान, लोक शिक्षण संचालनालय के 1 करोड़ 46 लाख रुपए के 18 कार्यों का भूमिपूजन किया।

इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के 4 करोड़ 53 लाख रुपए के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के लगभग 11 करोड़ 22 लाख रुपए के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 22 करोड़ 49 लाख रुपए के 18 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 39 करोड़ 5 लाख रुपए के 21 कार्य, ग्रामीण यांत्रिक सेवा के 14 लाख रुपए के एक कार्य और स्वास्थ्य विभाग के 25 लाख रुपए के एक कार्य का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

मुख्यमंत्री ने खुद छुड़ाया अपना कॉलर, बाद में जमकर लगाए ठहाके

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। क्या कभी ऐसा हो सकता है कि तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोई मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ ले और मुख्यमंत्री कार्रवाई करने की बजाए बदले में जमकर ठहाके लगाएं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाने जाते हैं, हंसी मजाक का कोई भी पल मुख्यमंत्री अपने हाथों से जाने नहीं देते हैं।  ऐसा ही कुछ हुआ कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में जब उन्होने एक बच्ची को गोंद में उठाया।  बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोंद में पहुंची उसने मुख्यमंत्री का कालर पकड़ लिया।  इसके बाद बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कॉलर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया और कहा बच्ची को अपने हाथों से चाकलेट भी खिलाया।  मुख्यमंत्री के इस खुशमिजाज रूप को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई।  इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के रसोई में भी पहुंचे और अपने हाथों से माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का निरीक्षण किया।

और भी

जिला अस्पताल में लग रहा है हीमोफीलिया का निःशुल्क इंजेक्शन

 

इंजेक्शन के लिए राज्य से बाहर जाने व पैसों के खर्च से मिला छुटकारा

दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग में इन दिनों निःशुल्क इंजेक्शन लगाया जा रहा है। दुर्ग विधायक की पहल एवं सीएमएचओ के निर्देश पर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा इंजेक्शन खरीदे गए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों को अब महंगा इंजेक्शन लगवाने से छुटकारा तो मिल ही गया है, साथ ही इंजेक्शन लगवाने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ रही है। पीड़ित लोगों को काफी राहत मिली है।

हीमोफीलिया एक ऐसी दुर्लभ स्थिति है, जिसमें रक्त का थक्का ठीक से नहीं जमता है। हीमोफीलिया पीड़ित लोगों में कुछ निश्चित प्रोटीन की कमी होती है जिसे क्लॉटिंग कारक कहा जाता है। ऐसे 13 प्रकार के क्लॉटिंग (रक्त स्कंदन) कारक हैं, जो चोट वाले स्थान पर खून के बहाव को रोकने के लिए प्लेटलेट्स के साथ काम करते हैं। प्लेटलेट छोटे रक्त कोशिकाएं हैं जो अस्थि-मज्जा में बनती हैं। स्कंदन कारक का अत्यधिक नुकसान रक्तस्राव को जन्म देता है। एक सहज या आंतरिक रक्तस्राव मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंग के भीतर होने पर जीवन के लिए घातक हो सकता है।

हीमोफीलिया के लक्षण अलग-अलग तरह से प्रकट होते हैं। यदि शरीर में क्लॉटिंग-कारक के स्तर में बहुत कम मात्रा में कमी हो तो शरीर में शल्य चिकित्सा या आघात (गंभीर चोट) के बाद ही खून बह सकता है और यदि क्लॉटिंग-कारक के स्तर में कमी गंभीर होती है तो सहज रूप में रक्तस्राव का अनुभव हो सकता है। रक्तस्राव बाहरी या आंतरिक रूप में भी हो सकता है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बतायाः शरीर पर चोट लगने की स्थिति में खून का निकलना बंद ना हो रहा हो तो यह हीमोफलिया रोग का लक्षण हो सकता है। यह लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए, क्योंकि हीमोफीलिया के दौरान होने वाला आंतरिक रक्तस्राव अंगों और ऊतकों को नुकसान पहुंचा सकता है और जीवन को खतरे में डाल सकता है। हीमोफीलिया रोग होने का खतरा नवजात शिशुओं पर भी रहता है। यह गर्भवती महिला से शिशु में फैलता है। इस बीमारी के पीड़ित राहत की आस लेकर जिला अस्पताल आते हैं। कुछ पीड़ितों को शुरुआती राहत के लिए टेबलेट भी दिए जाते हैं। मरीजों की तकलीफ से राहत के लिए सीएमएचओ कार्यालय द्वारा इंजेक्शन खरीदे गए हैं, जो हीमोफीलिया के मरीजों को जिला अस्पताल में निःशुल्क लगाया जा रहा है।

महीने के भारी खर्च से मिली राहत
लाभार्थी दुर्ग निवासी अयाज अली (परिवर्तित नाम) ने बतायाः मुझे साल 2015 से हीमोफिलिया के फेक्टर-9 का इंजेक्शन लग रहा है। इंजेक्शन की आवश्यकता हालांकि रक्तश्राव की स्थिति पर निर्भर करती है पर मुझे महीने में औसतन 4 इंजेक्शन लगते हैं और प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 13 से 15,000 रुपये होती है। यह इंजेक्शन मैं हमेशा नागपुर और दिल्ली से लगवाता रहा हूं, लेकिन विधायक अरुण वोरा व सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम की पहल से अब पहली बार मैंने जिला अस्पताल दुर्ग में इंजेक्शन लगवाया है, वह भी निःशुल्क। ऐसे में मुझे शारीरिक व मानसिक के साथ ही आर्थिक रूप से भी बड़ी राहत मिली है।

राहत के अन्य उपाय
नियमित व्यायाम।
दांत और मुंह को स्वच्छ रखना।
रक्त दान करते समय या रक्त स्थानांतरण के दौरान हीमोफीलिया रोग की जांचञ
टीकाकरण सुनिश्चित कर लेना चाहिए।

और भी

पृथ्वी अनमोल है उसे सुरक्षित रखना हर मनुष्य का कर्तव्य : डॉ. महंत

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। डॉ. महंत ने कहा, पर्यावरण में हो रहे बदलाव और उसको पहुंचने वाले नुकसान की वजह से हर साल तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है। तेजी से बढ़ता तापमान और प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। इसी वजह से कई जीव-जन्तु विलुप्त हो रहे हैं। साथ ही इंसानों को भी सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। धीरे-धीरे हमारी जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी हो गया है। शहर-गांव को हरा-भरा करके, पेड़ लगाकर, जगह-जगह बगीचे बनाकर और नदियों और समुद्र की सफाई करके पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली की जा सकती है। प्रकृति को बचाना हर इंसान का कर्तव्य है और प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आकर समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए।

और भी

संरक्षा सलाहकार दे रहे समपार फाटकों को सही तरीके से पार करने की जानकारी

 

9 जून तक चलेगा रेलवे का समपार फाटक जागरूकता अभियान

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा 3 से 9 जून तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 4 जून को संरक्षा अधिकारियों, सलाहकारों तथा सिविल डिफेंस वोलैंटियर ने भिलाई नगर स्टेशन, सिलियारी स्टेशन, मांढर स्टेशन, मरोदा ,दुर्ग एवं मंदिर हसौद स्टेशन सहित 7 स्टेशन स्टेशन, विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे सीलतरा गेट, टेकारी गेट, बोरसी गेट, वीआईपी गेट एवं जिंदल गेट सहित 13 गेट तथा इसके अलावे भिलाई सेक्टर एरिया के 6 पेट्रोल पंप एवं मंदिर हसौद का बस स्टैंड तथा भिलाई पावर हाउस का मार्केट में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण कर, स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ में लोगों की ट्रेन क्रमांक 08745 में काउंसिलिंग भी की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है।

और भी

मंत्री अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवार को सौंपा 4 लाख का चेक

 

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज शनिवार को कबीरधाम प्रवास के दौरा कलेक्टोरेट कार्यलय के सभाकक्ष में 1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रूपए का चेक सौंपा। मंत्री अकबर ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने शोक संतप्त परिवार से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

मंत्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत कवर्धा तहसील के ग्राम कवर्धा निवासी प्रेमिश की सरोधा नहर नाली में डुबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उमेश देव महानंद को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत 4 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, कलीम खान, पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, प्रमोद लुनिया, सुनील साहू, एल्डरमेन कौशल कौशिक, मुकंद माधव कश्यप, राजेश शुक्ला, राजकुमार तिवारी, प्रशांत परिहार, मनोज दुबे, गोरे चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है। जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है।

और भी

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का दौरा कार्यक्रम

 

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव 5 जून को अपरान्ह 3ः30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर लखनपुर विकासखंड के ग्राम अरगोती पहुंचेंगे। मंत्री सिंहदेव अरगोती में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात अपराह्न 5ः15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर वापस लौट आएंगे एवं अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 14 में आयोजित चौपाल में आमजनों से मुलाकात करेंगे।

और भी

सोलर पावर प्लांट की स्थापना से गांव होगा रोशन : मोहम्मद अकबर

 
कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम प्रवास के दौरान विकासखंड कवर्धा में रूर्बन कलस्ट बिरकोना अंतर्गत ग्राम घुघरीला और ग्राम खुंटू में 30 लाख रूपए की लागत से 3-3 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट (मय पोल) के माध्यम से स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। मंत्री अकबर ने 3 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट (मय पोल) की भूमिपूजन की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।
 

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सोलर पावर प्लांट की स्थापित होने से गांव रोशन होगा। सोलर पावर प्लांट से बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। वहीं अक्षय ऊर्जा के विस्तार के क्षेत्र में अच्छी पहल है। इसके माध्यम से सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा एकत्रित किया जा सकेगा। जिसका उपयोग लाईट के प्रकाश के लिए किया जाएगा। सोलर पावर प्लांट की स्थापना से अंधेरे से उजाला का नारा सार्थक सिद्ध होगा जिसका लाभ यहां के ग्रामीणों को मिलेगा। सोलर पावर प्लांट के माध्यम से 24 स्ट्रीट लाईट जलाया जाएगा। जिससे रात्रि में बिजली मिलेगा और हर गली रौशन होगा। मंत्री अकबर ने विभाग को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश दिए। इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, राजेश शुक्ला, रामकुमार पटेल, चोवा साहू, ईश्वर शरण वैष्णव, सरपंच ग्राम घुघरीकला रामकुमार जांगड़े, गोरे चंद्रवंशी, सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण उपस्थित थे।

और भी

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली सायकल रैली

स्वास्थ्य रक्षा और धरती को प्रदुषण मुक्त रखने का दिया संदेश

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साइकिल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला रायगढ़ के स्वयंसेवकों द्वारा रायगढ़ नगर में प्रातः 7 बजे कमला नेहरू उद्यान से साइकिल रैली निकालकर हेमू कालाणी चौक, केलो पुल, गोपी टॉकीज रोड, रामनिवास टाकीज चौक से न्युमार्केट होकर सुभाष चौक से गद्दी चौक एवं घड़ी चौक होते हुए बेटी बचाओ बेटी -पढ़ाओ चौक होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गांधी चौक तक पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करने हेतु संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज, हम सबने ठाना है- प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना है, प्राकृतिक संशाधन बचाना है इत्यादि पर्यावरण संरक्षण का नारा लगाते हुए रायगढ़ नगर के विभिन्न मार्गों में सायकल से भ्रमण किया।

सायकल रैली में छात्र-छात्राओं के साथ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक एवं पी.डी. कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार एक्का, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, कॉमर्स कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी ताम्रध्वज साय पैकरा, तथा तमनार महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी कमल यशवंत सिन्हा सहित केएमटी गर्ल्स कालेज, केजी कॉलेज रायगढ़ पीडी कॉमर्स कॉलेज एवं उत्तम मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी रही । वहीं इस रैली में स्वयं सेवकों के साथ रायगढ़ से इंडियन नेवी में नियुक्त सब लेफ्टिनेंट मनीष पटेल भी सायकल चलाते हुए देखे गए । एनएसएस वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन करते हुए रायगढ़ के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सचिव गोपाल अग्रवाल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक में सभी स्वयंसेवकों को रैली समापन पश्चात चाय स्वल्पाहार एवं शीतल पेयजल के साथ स्वागत किया गया । एनएसएस के स्वयंसेवकों ने साइकिल रैली के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के संदेश को रायगढ़ के जनता ने भी खुब समर्थन दिया । रायगढ़ जिला के अन्य स्थान सरिया सरिया धर्मजयगढ़ घरघोड़ा तमनार सारंगढ़ बरमकेला से भी साइकिल रैली निकालकर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पेट्रोल डीजल बचाने प्रदूषण दूर भगाने का संदेश दिए जाने की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा दी गई है ।

सायकल रैली में इन स्वयं सेवकों की सही सहभागिता ..
सायकल रैली में किशोरी मोहन त्रिपाठी कन्या महाविद्यालय से कु.निधि सिंह, कु.मुस्कान कर्ष, कु.खुशबू साहू, कु.दीपिका चक्रधारी, शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से मनोज साव संजीव साव नंदु किसान, कैफ खान, आकाश सिंह शेखर आदित्य रामरतन साहू विधि सोनवाने आशिया उस्मानी अंजली देवांगन किरोड़ीमल शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से मिलन प्रधान,उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ से आलोक रंजन दुबे अंकित तिवारी आदि शामिल थे।

और भी

युवाचार्य को देख छलका उत्साह, समाज ने खुशी से झूमते हुए पटवा भवन में कराया मंगल प्रवेश

 

11 जून तक सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रेरक प्रवचन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। श्रमण संघ के युवाचार्य परम पूज्य महेंद्र ऋषि म.सा. ने शुक्रवार को टैगोर नगर स्थित श्रीलालगंगा पटवा भवन में मंगल प्रवेश किया। युवाचार्य बनने के बाद वे पहली बार रायपुर आए हैं। इस वजह से भी उनके आगमन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला। अब वे 11 जून पटवा भवन में ही रहेंगे और प्रवचनों के जरिए समाजजनों को बेहतर जीवन की प्रेरणा देंगे।

रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे सदरबाजार जैन मंदिर से चतुर्विद संघ की अगुवाई में परमपूज्य गुरुदेव की मंगल प्रवेश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उप प्रवतर्नी शासन प्रभाविका साध्वी रत्ना परम पूज्य सन्मति म.सा. आदि ठाणा-5 समेत बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। जिन शासन के जयकारों के साथ शोभायात्रा टैगोर नगर के लिए निकली। साधु-साध्वियों के दर्शन के लिए जगह-जगह समाजजन सड़कों पर इंतजार करते नजर आए। विवेकानंद नगर होते हुए शोभायात्रा श्री लालगंगा पटवा भवन पहुंची जहां जोर-शोर के साथ गुरु भगवंतों का स्वागत किया गया।

रोज सुबह स्वाध्याय शिविर प्रेरक प्रवचन 8.45 बजे से : 
श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि गुरुदेव 11 जून तक रायपुर में रहेंगे। उनकी पावन निश्रा में श्री लालगंगा पटवा भवन में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक स्वाध्याय शिविर होगा। इसमें कसायों अर्थात बुराइयों पर विजय प्राप्त करने के सूत्र दिए जाएंगे। सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रेरक प्रवचन के जरिए गुरुदेव समाज का मार्गदर्शन करेंगे। बच्चों और महिलाओं के लिए दोपहर 2.30 से 4 बजे तक संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। पुरुषों के लिए प्रतिदिन रात 8.30 से 10 बजे तक ज्ञान चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ श्रमण संघ का महासम्मेलन 5 जून को :
इसी बीच छत्तीसगढ़ श्रमण संघ का महासम्मेलन भी होना है। प्रदेशभर में कार्यरत संघ के पदाधिकारी और समाजजन इस महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी पहुंचेंगे। यहां समाज को मजबूत बनाने और बेहतर विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे।

और भी

नया गंज को अब जाना जाएगा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी नगर के नाम से

 

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का ननिहाल है शहर का जूना बड़पारा यानी नया गंज इतवारी बाज़ार। इसे अब शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम से जाना जाएगा। एमआईसी की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। विदित हो कि नया गंज शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का ननिहाल है। शुक्रवार की शाम मेयर जानकी काटजू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। इस दौरान 7 एजेंडा पर चर्चा की गई।

सबसे पहले राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर डाटा एकत्र करने और दावा आपत्ति उपरांत सत्यापित करने संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसे सामान्य सभा में रखने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह विश्वासगढ़ चर्च कब्रिस्तान निर्माण कार्य में भुगतान करने की स्वीकृति दी गई। शहर के वार्ड क्रमांक 14 में 8 लाख 71 हजार की लागत से आरसीसी नाली एवं सीसी रोड बनाने की स्वीकृति दी गई।

एमआईसी सदस्य प्रभात साहू द्वारा जूना बड़पारा का नाम शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम पर रखने के लिए महापौर को पत्र दिया गया था। इस पर एमआईसी की बैठक में चर्चा करते हुए जूना बड़पारा को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी नगर रखने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विभिन्न पेंशन के पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ देने की स्वीकृति दी गई। बैठक में एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर संबित मिश्रा ने दिए।
बैठक में एमआईसी सदस्य रत्थू जायसवाल, शेख सलीम नियारिया, प्रभात साहू, विकास ठेठवार राकेश तालुकदार, संजय चौहान एवं निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

और भी

कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में आज मिले 11 नए मामले, रायपुर से 3

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3 जून की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.37 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2 हजार 938 सैंपलों की जांच में 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  वहीं 2 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में अब कुल 71 मामले सक्रिय हैं।

आज कबीरधाम एवं बिलासपुर से 01-01, रायगढ़ से 02, रायपुर से 03, कोरबा से 04 कोरोना संक्रमित पाए गए। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 13 जिले बालोद, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश के 15 जिले राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर एवं बस्तर में 01-01, दुर्ग, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर एवं कोरिया में 02-02, धमतरी में 03, कबीधाम में 06, रायगढ़ एवं कोरबा में 07-07, बिलासपुर में 13, रायपुर में 21 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

और भी

वर्ल्ड नो टोबैको डे : तंबाकू का उपयोग न करें, जीएं स्वस्थ जीवन

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तंबाकू एवं इससे संबंधित उत्पादों का सेवन कर रहे लोगों के लिए हो सकता है इसके सेवन से उनको क्षणिक आनंद का अनुभव होता हो, किन्तु लंबे समय तक इसका सेवन करने से स्वास्थ्य से सम्बंधित कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए तंबाकू का उपयोग नहीं करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करना चाहिए। यह कहना है तंबाकू या धूम्रपान छोड़ चुके लोगों का। प्रदेश में बीते एक वर्ष (अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक) में 1,946 लोगों ने तंबाकू और धूम्रपान का सेवन करना छोड़ा हैI इनमें सर्वाधिक लोग सूरजपुर के हैं एवं दूसरा स्थान धमतरी का है। अब यह लोग नशा छोड़ने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

कहते हैं लोग अब अच्छा महसूस हो रहा-

विगत 35 वर्षों से तंबाकू और गुटखा का सेवन कर रहे बिलासपुर निवासी 59 वर्षीय टेकराम (परिवर्तित नाम) ने अब तंबाकू सेवन छोड़ दिया है। उन्होंने बताया: “मैंने पांचवी तक पढ़ाई की है। पारिवारिक स्थिति के चलते कम उम्र में ही मैं काम करने लगा। टैक्सी और ऑटो चलाने के दौरान मैंने तंबाकू और गुटखा खाना शुरू कर दिया। इससे मुझे अच्छा महसूस होता था। शारीरिक परेशानियों को मैं नजरअंदाज करता था, परंतु जब दांत में परेशानी हुई तो मुझे डॉक्टर ने तंबाकू की वजह से सारे दांत खराब होने एवं अन्य परेशानियां होने की बात बताई। तंबाकू छोड़ने के लिए मैं तब नशामुक्ति केन्द्र गया। एक माह इलाज चला और मैंने तंबाकू छोड़ दिया। अब मैं ठीक हूं दोस्तों को भी तंबाकू छोड़ने को कहता हूं, कुछ ने सेवन छोड़ भी दिया है।“

कांकेर निवासी 12 वीं के छात्र 19 वर्षीय राम एवं श्याम (परिवर्तित नाम) ने भी धूम्रपान करना छोड़, अब स्वस्थ जीवन को अपना लिया है। राम का कहना है: “पिता के गुजर जाने के बाद मुझे बहुत अकेलापन लगता था। इसके बाद मां ने मुझे कभी भी अकेला नहीं छोड़ा फिर भी मैंने अवसादग्रस्त होकर दोस्तों के साथ धूम्रपान करना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त श्याम भी मेरे साथ सिगरेट पीने लगा। धूम्रपान कर हमें अच्छा लगता था। एक दिन स्कूल में धूम्रपान की वजह से होने वाली स्वास्थ्यगत परेशानियों और नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में बताया गया। तब हमने केन्द्र में जाकर काउंसिलिंग ली। एक दो काउंसिलिंग के बाद ही हमने धूम्रपान करना छोड़ दिया । और अब पढ़ाई और हर काम में मन लगता है।“

क्या कहते हैं विशेषज्ञ-

दंत रोग विशेषज्ञ एवं राज्य प्रशिक्षक तंबाकू निषेध, डॉ. शिल्पा जैन ने बताया: “तंबाकू में नशे की आदत डालने वाला निकोटीन नामक पदार्थ होता है। निकोटीन कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कराता हैं, लेकिन इसका लंबे समय तक उपयोग, हृदय, फेफड़े और पेट के साथ-साथ तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता हैं। इसके लगातार उपयोग करने पर व्यक्ति को इसके सेवन की आदत हो जाती है तथा अंत में व्यक्ति गंभीर स्वास्थ्यगत समस्याओं से पीड़ित भी हो जाता है। तंबाकू छोड़ने की दर केवल 5-6 प्रतिशत है क्योंकि तंबाकू छोड़ने के लिए जरूरी अनुपालन बहुत कम होता है। तंबाकू छोड़ने के लिए सबसे आवश्यक अच्छी सलाह, आत्मविश्वास, परिवार और दोस्तों का प्रेरित करने वाला माहौल होता है। इसलिए इसे छोड़ने वालों में दृढ़ इच्छाशक्ति होनi और आसपास का माहौल भी उसे इस कार्य के लिए प्रेरित करने वाला होना चाहिए।“

राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. कमलेश जैन का कहना है: “इस वर्ष “तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा” थीम पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। तंबाकू और तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन छोड़ना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। इसलिए लोग नशामुक्ति केन्द्र, जिला चिकित्सालय में जाएं, काउंसिलिंग लें और धूम्रपान और तंबाकू सेवन की आदत को छोड़ें। हालांकि तंबाकू छोड़ने वालों की संख्या जरूर कम है, हमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने आओ गांव चले हम, तंबाकू मुक्त ग्राम और ग्राम पंचायत बनाएं का आह्वान किया था, उस दिशा में प्रदेश में कार्य किया जा रहा है। धमतरी, सरगुजा एवं बिलासपुर में कार्य प्रगति पर चल रहा है।“

धमतरी पहले स्थान पर-

अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रदेश के 2,505 संस्थान तंबाकू मुक्त घोषित किए गए हैं। इनमें धमतरी (1,553 संस्थान )का पहला स्थान है। वहीं जशपुर का दूसरा तथा सरगुजा, रायपुर, नारायणपुर का क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हैं। तंबाकू नियंत्रण हेतु कोटपा एक्ट 2003 (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003) यानि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के प्रवधानों के तहत चालानी कार्यवाही में 291 कार्यवाही कर धमतरी प्रथम, 235 कर सरगुजा, 160 कर दुर्ग, 156 कर रायपुर तथा 137 कर कांकेर ने क्रमशः प्रदेश में दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं प्रदेश के 4,201 स्कूलों में जन-जागरूकता कार्यक्रम का लाभ 1,30,845 बच्चों ने लिया है।

और भी